Move to Jagran APP

Wifi और LCD से लैस होगी तेजस, जानें इस खास ट्रेन से जुड़ी 10 बड़ी बातें

भारतीय रेलवे की अबतक की सबसे हाईटेक ट्रेन यानी तेजस जून महीने से ही पटरी पर दौड़ने लगेगी।

By Surbhi JainEdited By: Published: Wed, 03 May 2017 12:27 PM (IST)Updated: Sat, 20 May 2017 04:13 PM (IST)
Wifi और LCD से लैस होगी तेजस, जानें इस खास ट्रेन से जुड़ी 10 बड़ी बातें
Wifi और LCD से लैस होगी तेजस, जानें इस खास ट्रेन से जुड़ी 10 बड़ी बातें

नई दिल्ली (जेएनएन)। तेज रफ्तार के साथ विमान जैसी अत्याधुनिक सुविधाओं वाली पहली तेजस ट्रेन 22 मई को मुंबई से गोवा के बीच चलेगी। भारतीय रेलवे ने इस ट्रेन के लिए बीते साल के बजट में घोषणा की गई थी। 20 कोच वाली तेजस एक्सप्रेस में आटोमेटिक डोर होंगे, एलसीडी स्क्रीन लगी होंगी, वाई-फाई की सुविधा होगी, कॉफी वेंडिंग मशीन, मैग्जीन और अन्य तमाम सुविधाएं मौजूद रहेंगी।

loksabha election banner

जानें इस खास ट्रेन से जुड़ी 10 अहम बातें....

• तेजस ट्रेन की अधिकतम स्पीड 130 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। यह जानकारी रेल बजट के मुताबिक है।

• तेजस ट्रेन "भारत में ट्रेन यात्रा के भविष्य का प्रदर्शन करेगी।” यह तमाम ऑनबोर्ड सेवाओं की पेशकश करेगी जैसे कि मनोरंजन, स्थानीय भोजन (स्थानीय जायका) और वाई-फाई इत्यादि। इसमें एक सेवा प्रदाता के माध्यम से उत्तरदायित्व और बेहतर ग्राहक संतुष्टि को सुनिश्चित किया जाएगा।

• मुंबई से गोवा तक का सफर तय करने वाली लग्जरी ट्रेन तेजस में 20 कोच होंगे। इसमें एक्जीक्यूटिव क्लास और चेयरकार वर्ग के लिए सीटें होंगी।

• कैटरिंग सर्विस तेजस के किराए का ही हिस्सा होगी, जैसा कि राजधानी और अन्य शताब्दी ट्रेनों में होता है।

• तेजस में आधुनिक फायर अलार्म सिस्टम लगा हुआ होगा, इंडियन रेलवे ने यह जानकारी ट्विटर के माध्यम से दी है।

• ट्रेन के कोच में ऑटोमेटिक गेट होंगे और सभी कोचों में सुरक्षित गैंगवेज होगा, जो कि पहली बार इंडियन रेलवे की किसी ट्रेन में होगा। मौजूदा समय में ऑटोमेटिक डोर सिस्टम सिर्फ मेट्रो ट्रेनों में ही है। तेजस एक्सप्रेस, सेलिब्रिटी शेफ की ओर से बनाई गई सबसे पसंदीदा व्यंजन की पेशकश करेगी।

• ऑनबोर्ड फैसिलिटी में टी और कॉफी वेंडिंग मशीन, मैग्जीन और स्नैक्स टेबल की सुविधा भी शामिल होगी। साथ ही मनोरंजन के लिए ट्रेन में एलसीडी स्क्रीन भी लगी होगी।

• अगर तेजस के अन्य फीचर की बात करें तो इसमें एकीकृत ब्रेल प्रदर्शन, डिजिटल गंतव्य बोर्ड और इलेक्ट्रॉनिक यात्री आरक्षण चार्ट शामिल हैं। साथ ही इसमें बायो वैक्यूम टॉयलेट, सेंसर नल और हैंड ड्रॉयर की सुविधा भी मिलेगी।

• ट्रेन की इंटीरियर कलर स्कीम एक्सटीरियर से मेल खाएगी जो कि यात्रियों को विश्व स्तरीय यात्रा का अनुभव देगी।

• मुंबई-गोवा मार्ग के बाद, तेजस सेवा दिल्ली-चंडीगढ़ मार्ग पर भी शुरू की जा सकती है।

यह भी पढ़ें: IRCON, IRFC और IRCTC समेत 11 सरकारी कंपनियां होंगी शेयर बाजार में लिस्ट, कैबिनेट ने दी मंजूरी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.