Move to Jagran APP

घर खरीदने का सुनहरा मौका, अभी चूके तो फि‍र नहीं मिलेगा मौका

जो लोग घर खरीदने का सपना देख रहे हैं उनके लिए यह काफी सुनहरा मौका है।

By Praveen DwivediEdited By: Published: Thu, 02 Mar 2017 11:27 AM (IST)Updated: Thu, 02 Mar 2017 11:32 AM (IST)
घर खरीदने का सुनहरा मौका, अभी चूके तो फि‍र नहीं मिलेगा मौका
घर खरीदने का सुनहरा मौका, अभी चूके तो फि‍र नहीं मिलेगा मौका

नई दिल्ली (संदीप गुप्ता, एजीएम, वीवीआईपी ग्रुप)। अपना स्वयं का घर हर व्य‍क्ति की जिंदगी का सबसे बड़ा सपना होता है। प्रॉपर्टी की आसमान छूती कीमतों की वजह से बहुत से लोग अपना यह सपना पूरा करने में असमर्थ हैं और किराये के मकान में रहने को मजबूर हैं। दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु जैसे महानगरों में यह समस्या और भी गंभीर है। शहरों में 46.7 प्रतिशत आबादी आज भी किराये के मकान में रह रही है। इस समस्या से निपटने के लिए भारत सरकार ने कई अहम और मददगार कदम उठाए हैं। रियल एस्टेट सेक्टर के विशेषज्ञ मौजूदा समय को घर खरीदने के लिए सबसे सुनहरा समय बता रहे हैं, इसके पीछे कुछ ठोस कारण भी हैं।

loksabha election banner
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 जून 2015 को प्रधानमंत्री आवास योजना का शुभारंभ किया है, जिसके तहत अगले सात सालों में 2 करोड़ अफोर्डेबल हाउस बनाए जाने हैं। सरकारी संस्थाओं के साथ ही साथ निजी डेवलेपर्स भी अफोर्डेबल हाउसिंग को लेकर उत्सासहित हैं।
  • 8 नवंबर को 500 व 1000 रुपए के नोटों को चलन से बाहर करने की घोषणा कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रियल एस्टेरट सेक्टर में कालेधन के प्रवेश को पूरी तरह से बंद करने का काम किया है। यह सभी जानते हैं कि देश के रियल एस्टेट सेक्टर में सबसे ज्यादा कालेधन का निवेश किया गया है, जिसकी वजह से प्रॉपर्टी की कीमतें असाधारण ढंग से काफी ऊंचाई पर पहुंच गई थीं।
  • नोटबंदी के बाद प्रमुख शहरों में प्रॉपर्टी की कीमतों में 30 फीसद तक की गिरावट दर्ज की गई है।
  • वहीं दूसरी ओर इनवेंट्री लेवल बहुत अधिक होने और नकदी संकट से परेशान डेवलेपर्स ग्राहकों को लुभाने के लिए आकर्षक ऑफर और डिस्काउंट पेश कर रहे हैं।
  • गुरुग्राम, नोएडा, मुंबई, कोलकाता, पुणे, हैदराबाद, बेंगलुरु और चेन्नई में बिना बिके घरों की संख्या 4,53,592 यूनिट है।
  • इस समय होम लोन की ब्यााज दरें पिछले 10 साल के सबसे निचले स्तर पर आ गई हैं, इससे ग्राहकों को लोन भी काफी सस्ता मिल रहा है।
  • वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बजट भाषण में कंस्ट्रेक्शन लिंक्डस अफोर्डेबल हाउस, जिनका कवर्ड एरिया अधिकतम 60 वर्ग मीटर से अधिक न हो, को सर्विस टैक्स से छूट देने की घोषणा की है।
  • यह छूट सभी केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं तथा निजी डेवलेपर्स द्वारा बनाए गए घरों पर लागू है।
  • इसके अलावा सरकार ने होम लोन पर सब्सिडी देने की घोषणा की है।
  • यह सब्सिडी 960 वर्ग फुट एरिया वाले फ्लैट पर 3 फीसद है।
  • 961 वर्ग फुट से 1184 वर्ग फुट वाले फ्लैट पर 4 फीसद की सब्सिडी दी जा रही है।
  • यह सब्सिडी योजना एक जनवरी 2017 के बाद स्वीकृत इस श्रेणी के अंतर्गत आने वाले सभी होम लोन पर लागू होगी।
  • 960 वर्ग फुट वाले फ्लैट पर अधिकतम 9 लाख रुपए के लोन पर यह सब्सिडी मिलेगी।
  • इसी प्रकार 961 से 1184 वर्ग फुट वाले फ्लैट्स के लिए अधिकतम 12 लाख रुपए के लोन पर सब्सिडी लागू होगी।
  • यहि सब्सिडी ऐसे लोगों को दी जएगी, जिनकी वार्षिक आय 18 लाख रुपए से कम है।
  • पहले यह योजना 6 लाख रुपए वार्षिक आय वाले व्यक्तियों पर ही लागू थी।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.