Move to Jagran APP

Union Budget 2020 Key Highlights: रेलवे, एजुकेशन और हेल्थ के लिए उठाए जाएंगे ये कदम

Union Budget 2020 रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर एजुकेशन हेल्थ और आर्थिक विकास के लिए ये कदम उठाए गए हैं।

By Sajan ChauhanEdited By: Published: Sat, 01 Feb 2020 12:54 PM (IST)Updated: Sat, 01 Feb 2020 06:24 PM (IST)
Union Budget 2020 Key Highlights: रेलवे, एजुकेशन और हेल्थ के लिए उठाए जाएंगे ये कदम
Union Budget 2020 Key Highlights: रेलवे, एजुकेशन और हेल्थ के लिए उठाए जाएंगे ये कदम

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Union Budget 2020 देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल के दूसरे बजट की घोषणा की जा रही है। निर्मला सीतारमण आज 1 फरवरी, 2020 को इस बजट में तमाम तरह की योजनाओं के बारे में बता रही हैं और कई घोषणाएं कर रही हैं। पिछले 10 वर्षों में सबसे कमजोर ग्रोथ वाले इस वर्ष में यह बजट काफी जरूरी है। यहां हम आपको इस बजट की कुछ खास बातों के बारे में बता रहे हैं जो कि एक किसान से लेकर आम आदमी और व्यापारियों के लिए बहुत ज्यादा अहमियत रखती हैं।

loksabha election banner

रेलवे और इंफ्रास्ट्रक्चर

रेलवे के साथ में सोलर पैनल लगाए जाएंगे।

मानव-रहित रेलवे क्रासिंग को खत्म किया जाएगा।

27,000 किमी ट्रैक का इलेक्ट्रिफिकेशन किया जाएगा।

तेजस ट्रेन अधिक शुरू की जाएंगी और यह जरूरी पर्यटक स्थानों को साथ जोड़ेंगी।

नेशनल गैस ग्रिड की शुरुआत होगी, गैस ग्रिड 27 हजार किमी तक बढ़ेगी।

जल विकास मार्ग को पूरा किया जाएगा। 22000 करोड़ एनर्जी सेक्टर को दिए गए।

उड़ान स्कीम को सपोर्ट करने के लिए  अधिक एयरपोर्ट का निर्माण होगा।

चेन्नई-बैंगलोर हाइवे शुरू हो जाएगा और दिल्ली-मुंबई के बीच हाइवे शुरू किया जाएगा।

100 लाख करोड़ का इंफ्रास्ट्रक्चर फंड दिया जाएगा।

भारत को मोबाईल हब बनाया जाएगा।

अब 550 रेलवे स्टेशनों पर वाई-फाई शुरू किए गए।

एजुकेशन

एजुकेशन लेवल के लिए FDI लाया जाएगा।

डिप्लोमा के लिए 150 नए संस्थानों की शुरुआत होगी

कौशल विकास के लिए 3 हजार करोड़ का प्रावधान।

स्टडी इन इण्डिया प्रोग्राम लाया जाएगा।

सरस्वती सिन्धु यूनिवर्सिटी का ऐलान।

नेशनल फॉरेंसिक यूनिवर्सिटी का प्रस्ताव।

नई एजुकेशन पॉलिसी को लाया जाएगा।

पिछड़े छात्रों के लिए ऑनलाइन डिग्री की सुविधा होगी।

150 उच्च-शिक्षा के संस्थान मार्च तक शुरू किए जाएंगे।

आर्थिक विकास और स्वास्थ्य

आर्थिक विकास के लिए निवेश क्लीयरेंस सेल बनाया जाएगा।

पाइप से पानी देश के हर घर तक पहुंचाया जाएगा और हर घर को साफ पानी देने का लक्ष्य है।

नमक वाले पानी का ट्रीटमेंट किया जाएगा।

टीबी हारेगा देश जीतेगा कैंपेन को सफल बनाया जाएगा।

2025 तक देश को टीबी से मुक्त करेंगे।

5 नए तरीके के टीकाकरण कार्यक्रम शुरू होंगे

जिस जगह पर आयुष्मान पैनल वाले अस्पताल नहीं है, वहां फोकस किया जाएगा। आयुष्मान स्कीम में AI का होगा इस्तेमाल।

सैनिटेशन के लिए मिशन इन्द्रधनुष को बढ़ाया गया है।

स्वच्छ भारत के कई कार्यक्रम लॉन्च किए गए हैं। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.