Move to Jagran APP

SBI ने विलय के बाद खत्म कीं 10000 नौकरियां, नई नियुक्तियां भी घटाईं

SBI ने सेवानिवृत हुए कर्मचारियों के पदों पर काफी कम लोगों की भर्ती की है

By Surbhi JainEdited By: Published: Wed, 15 Nov 2017 12:29 PM (IST)Updated: Wed, 15 Nov 2017 12:54 PM (IST)
SBI ने विलय के बाद खत्म कीं 10000 नौकरियां, नई नियुक्तियां भी घटाईं
SBI ने विलय के बाद खत्म कीं 10000 नौकरियां, नई नियुक्तियां भी घटाईं

नई दिल्ली (जेएनएन)। सार्वजनिक क्षेत्र के प्रमुख बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने अपने सहयोगी बैंकों से साथ विलय के बाद 10,000 नई नौकरियां खत्म कर दी हैं। साथ ही नई नियुक्तियों की संख्या को भी सीमित कर दिया है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार मार्च, 2017 के दौरान बैंक के कर्मचारियों की कुल संख्या 2,79,803 थी जो कि सितंबर महीने के अंत तक घटकर 2,69,219 रह गई।

loksabha election banner

एक अप्रैल, 2017 को एसबीआई के साथ स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर, स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद, स्टेट बैंक ऑफ मैसूर, स्टेट बैंक ऑफ पटियाला, स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर और भारतीय महिला बैंक का विलय हुआ था। विलय के बाद स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की देशभर में कुल शाखाओं में 6847 की बढ़ोतरी दर्ज की गई है और इनकी संख्या बढ़कर 23423 तक पहुंच गई है।

लेकिन इन बैंकों के एसबीआई में विलय के बाद नई भर्तियां बहुत कम संख्या में की गई हैं। साथ ही बैंक से जो लोग सेवानिवृत हुए हैं उनकी जगह बहुत कम लोगों की भर्ती की गई है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल से सितंबर के दौरान 11,382 कर्मचारी सेवानिवृत हुए हैं जबकि सिर्फ 789 लोगों की ही नई भर्ती की गई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.