Move to Jagran APP

Q4 Results: रिलायंस इंडस्ट्री के अनुमान से बेहतर नतीजे, मार्च तिमाही में कंपनी को 8151 करोड़ का मुनाफा

सोमवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज ने FY2017 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं

By Praveen DwivediEdited By: Published: Mon, 24 Apr 2017 05:39 PM (IST)Updated: Mon, 24 Apr 2017 05:39 PM (IST)
Q4 Results: रिलायंस इंडस्ट्री के अनुमान से बेहतर नतीजे, मार्च तिमाही में कंपनी को 8151 करोड़ का मुनाफा
Q4 Results: रिलायंस इंडस्ट्री के अनुमान से बेहतर नतीजे, मार्च तिमाही में कंपनी को 8151 करोड़ का मुनाफा

नई दिल्ली (जेएनएन)। दिग्गज कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने सोमवार को अपने तिमाही नतीजे जारी किये। कंपनी को जनवरी से मार्च तिमाही में 8151 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है, जो पिछली तिमाही से 1.6 फीसद ज्यादा है। वहीं तिमाही आधार पर कंपनी के ग्रॉस रिफाइनिंग मार्जिन भी 11.5 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर रहे हैं। तमाम मार्केट एक्सपर्ट रिलायंस इंडस्ट्रीज के ग्रॉस रिफाइनिंग मार्जिन के 11 डॉलर के करीब रहने की उम्मीद लगा रहे थे। ऐसे में कंपनी ने अनुमान से बेहतर तिमाही नतीजे जारी किये हैं।

prime article banner

जनवरी से मार्च तिमाही में कंपनी को कुल 75969 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है, जो पिछली तिमाही के 69631 करोड़ रुपये से 9.1 फीसद ज्यादा है। वहीं कंपनी का इबिटा 17 फीसद बढ़कर 12416 करोड़ रुपये पहुंच गया।

रिलायंस इंडस्ट्रीज को जनवरी से मार्च तिमाही में कुल 8053 करोड़ रुपये का कंसॉलिडेटेड मुनाफा हुआ है, जो बीते साल की इसी तिमाही के 7220 करोड़ रुपये से 11.54 फीसद ज्यादा है। वहीं इसी दौरान कंपनी की कंसॉलिडेटेड आय में 43.7 फीसद बढ़कर 94825 करोड़ रुपये पहुंच गई। जो बीते साल मार्च तिमाही में 65950 करोड़ रुपये थी।

तिमाही नतीजों से पहले बढ़त के साथ बंद हुआ आरआईएल

आज नतीजों से पहले सोमवार के कारोबार में कंपनी का शेयर 1 फीसद से ज्यादा की बढ़त के साथ बंद हुआ। आज की बढ़त के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 4.60 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया। बाजार पूंजीकरण के लिहाज से रिलायंस देश की सबसे मूल्यवान कंपनी बन गई। वहीं, दूसरे स्थान पर 4.58 लाख करोड़ रुपये की मूल्यांकन के साथ टीसीएस देश की दूसरी सबसे मूल्यवान कंपनी है।

आने वाले महीनों में कंपनी लगाएगी एक लाख टावर

कंपनी के मुताबिक टेलिकॉम विंग रिलायंस जिओ अगले कुछ महीनों में नेटवर्क के लिए 1 लाख टावर लगाएगी। साथ ही कंपनी फाइबर ऑप्टिक्स के मोर्चे पर भी काम कर रही है। 31 मार्च 2017 तक कंपनी के यूजर्स की संख्या 10 करोड़ से ज्यादा थी।

क्रेडिट रेटिंग

घरेलू रेटिंग एजेंसियों की बात करें तो क्रसिल और इंडिया रेटिंग्स ने आरआईएल को AAA की रेटिंग की दी हुई है। वहीं अंतरराष्ट्रीय एजेंसी मूडीज ने Baa2 और एसएंडपी ने BBB+ की रेटिंग दी हुई है।

 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.