Move to Jagran APP

FY18 Q2 नतीजे: जियो से टक्कर में वोडाफोन के मुनाफे को चोट, गेल का बढ़ा प्रोफिट

जियो, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, वोडाफोन इंडिया, गोदरेज इंडस्ट्रीज ने वित्त वर्ष 2018 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिये हैं

By Surbhi JainEdited By: Published: Wed, 15 Nov 2017 11:53 AM (IST)Updated: Wed, 15 Nov 2017 11:53 AM (IST)
FY18 Q2 नतीजे: जियो से टक्कर में वोडाफोन के मुनाफे को चोट, गेल का बढ़ा प्रोफिट
FY18 Q2 नतीजे: जियो से टक्कर में वोडाफोन के मुनाफे को चोट, गेल का बढ़ा प्रोफिट

नई दिल्ली (जेएनएन)। चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में वोडाफोन इंडिया का मुनाफा 39.2 फीसद गिरा है। कंपनी को इस अवधि में 4,075 करोड़ रुपये का लाभ हुआ। टेलीकॉम सेक्टर में रिलायंस जियो के प्रवेश से कई प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों को नुकसान झेलना पड़ा है।

loksabha election banner

जियो और अन्य कंपनियों से प्राइस वार के चलते कंपनी का राजस्व भी इस दौरान 15.8 फीसद घटकर 19,002 करोड़ रुपये रह गया। जीएसटी और कैपिटल इन्वेस्टमेंट की वजह से भी राजस्व में गिरावट आई। जियो अपने ग्राहकों को पिछले साल भर से बेहद सस्ते में डाटा सेवा दे रही है। वॉइस सेवा के लिए कंपनी कोई शुल्क नहीं ले रही है। प्रतिस्पर्धा के चलते अन्य टेलीकॉम कंपनियों को भी ऐसे ऑफर देने पड़ रहे हैं। अगली तिमाही में भी टेलीकॉम कंपनियों की चुनौती कम होती नहीं दिख रही है। दूरसंचार नियामक ट्राई ने एक अक्टूबर से आइयूसी चार्ज को 14 पैसे से घटाकर छह पैसे करने का फैसला किया है।

ग्रासिम को 799 करोड़ का मुनाफा: आदित्य बिड़ला समूह की कंपनी ग्रासिम इंडस्ट्रीज को बीती तिमाही में 799.03 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है। पिछले साल कंपनी को इसी अवधि में 1,089.63 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। कंपनी का कहना है कि इन आंकड़ों की तुलना पिछले नतीजों से नहीं की जा सकती है। कंपनी ने एक जुलाई, 2017 को आदित्य बिड़ला नुवो लिमिटेड और उसकी सहयोगी कंपनियों का अधिग्रहण कर लिया था। इन नतीजों में उससे जुड़े खर्च भी शामिल हैं।

गोदरेज का लाभ 36 फीसद बढ़ा: गोदरेज इंडस्ट्रीज को बीती तिमाही में 147.35 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ। एक साल पहले इसी अवधि में कंपनी को 108.18 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। कंपनी के लाभ में 36.20 फीसद की वृद्धि हुई है। कंपनी की कुल बिक्री भी 2,275.68 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,522.75 करोड़ रुपये रही। समीक्षाधीन अवधि में कंपनी का खर्च 2,395.05 करोड़ रुपये रहा।

गेल का लाभ 42 फीसद बढ़ा: सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी गेल को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 1,309.63 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ। पिछले साल के 924.65 करोड़ रुपये की तुलना में लाभ में 41.6 फीसद का उछाल आया है। गेल के पास देश में प्राकृतिक गैस का सबसे बड़ा पाइपलाइन नेटवर्क है। प्राकृतिक गैस की मार्केटिंग से कंपनी की आय 27 फीसद बढ़कर 419.74 करोड़ रुपये रही।

बैंक ऑफ बड़ौदा का मुनाफा 36 फीसद गिरा: बैंक ऑफ बड़ौदा का शुद्ध लाभ बीती तिमाही में 36 फीसद गिरकर 355 करोड़ रुपये रहा। फंसे कर्जो (एनपीए) के लिए ज्यादा प्रावधान करने से लाभ में गिरावट आई। समीक्षाधीन अवधि में बैंक की कुल आय 3.68 फीसद की मामूली बढ़ोतरी लेकर 12,490 करोड़ रुपये रही। इस दौरान बैंक का एनपीए 11.35 फीसद के स्तर से मामूली घटकर 11.16 फीसद रहा।

सनफार्मा का मुनाफा 59 फीसद घटा: चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में फार्मा सेक्टर की अग्रणी कंपनी सनफार्मा का शुद्ध लाभ 59.19 फीसद गिरा है। एक साल पहले के 2,235.14 करोड़ रुपये की तुलना में कंपनी को 912.12 करोड़ रुपये का लाभ हुआ। कंपनी का परिचालन राजस्व भी 8,260.11 करोड़ रुपये से घटकर 6,650.34 करोड़ रुपये रहा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.