Move to Jagran APP

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की बैठक शुरू, नोटबंदी पर हो सकती है चर्चा

पांच दिवसीय वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (डब्ल्यूईएफ) में भारत सहित 100 से ज्यादा मुल्कों के 3000 प्रतिनिधि शिरकत करेंगे। यहां नोटबंदी का फैसला चर्चा के अहम विषयों में से एक होगा

By Surbhi JainEdited By: Published: Mon, 16 Jan 2017 11:18 AM (IST)Updated: Mon, 16 Jan 2017 01:35 PM (IST)
वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की बैठक शुरू, नोटबंदी पर हो सकती है चर्चा
वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की बैठक शुरू, नोटबंदी पर हो सकती है चर्चा

नई दिल्ली (जागरण ब्यूरो)। बर्फ की चादर ओढ़े स्विट्जरलैंड का खूबसूरत रिजॉर्ट दावोस दुनिया की सबसे दौलतमंद और ताकतवर शख्सियतों की मेजबानी को तैयार है। सोमवार से यहां पांच दिवसीय वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (डब्ल्यूईएफ) की सालाना बैठक का शुभारंभ होगा। भारत सहित 100 से ज्यादा मुल्कों के 3000 प्रतिनिधि इस बैठक में हिस्सा लेंगे। इनमें 1200 सीईओ होंगे। भारत से भी 100 से ज्यादा प्रतिनिधि इसमें शिरकत करेंगे। ये सभी इस दौरान ग्लोबल इकोनॉमी व जवाबदेह और जिम्मेदार नेतृत्व की जरूरत पर चर्चा करेंगे। खास बात यह है कि मोदी सरकार का नोटबंदी का फैसला चर्चा के अहम विषय में होगा। साथ ही अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व में डी-ग्लोबलाइजेशन के डर पर भी बातचीत होगी।

loksabha election banner

डब्ल्यूईएफ की बैठक में भारत पर एक विशेष सत्र का आयोजन होगा। इसमें पैनलिस्ट देश के भ्रष्टाचार विरोधी और टैक्स सुधार संबंधी कार्यक्रमों पर चर्चा करेंगे। इस दौरान भारत का पूरा जोर यूरोपियन फ्री ट्रेड एसोसिएशन (ईएफटीए) के तहत मुक्त व्यापार समझौतों को नतीजे तक पहुंचाने पर होगा। सरकार की तरफ से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमण, नीति आयोग के उपाध्यक्ष अरविंद पानगड़िया, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और डीआइपीपी के सचिव रमेश अभिषेक नेतृत्व करेंगे।

टाटा ग्रुप के नए प्रमुख एन चंद्रशेखरन भी बैठक में रहेंगे। इस दौरान कई द्विपक्षीय बैठकें होंगी। गडकरी और सीतारमण स्विट्जरलैंड के आर्थिक मामलों के मंत्री जोहान एन श्नाइडर-अम्मान से मुलाकात करेंगे। 1डब्ल्यूईएफ की 47वीं बैठक में ठंड का प्रकोप दिखाई देगा। अगले पांच दिनों में यहां न्यूनतम तापमान शून्य से 20 डिग्री नीचे तक पहुंचने के अनुमान हैं। यह बैठक दुनियाभर में आतंकवाद के खिलाफ जारी जंग के बीच हो रही है। संयोग से यह उसी दिन खत्म होगी जब अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पदभार संभालेंगे।

चीन, पाकिस्तान के प्रमुख होंगे मौजूद:

अनुमान है कि इस समिट में 300 लोकप्रिय हस्तियों के साथ विभिन्न देशों के 50 से ज्यादा प्रमुख पहुंचेंगे। चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के अलावा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ, ब्रिटेन की पीएम टेरीजा मे, जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल, कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन टिड्यू, बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना, साउथ अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब जुमा भी मौजूद होंगे। चिनफिंग, टेरीजा मे व स्विट्जरलैंड के राष्ट्रपति डोरिस ल्यूटहार्ड बैठक का शुभारंभ करेंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.