Move to Jagran APP

FY18 Q2 Results: टाटा केमिकल्स का मुनाफा 52% बढ़कर 273 करोड़, स्पाइसजेट के मुनाफे में भी 79 % की वृद्धि

सोमवार को टाटा केमिकल्स, स्पाइसजेट, जेके पेपर और प्रोक्टर गैंबल हाइजीन एंड हेल्थ केयर ने वित्त वर्ष 2018 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिये हैं

By Surbhi JainEdited By: Published: Tue, 14 Nov 2017 11:52 AM (IST)Updated: Tue, 14 Nov 2017 11:52 AM (IST)
FY18 Q2 Results: टाटा केमिकल्स का मुनाफा 52% बढ़कर 273 करोड़, स्पाइसजेट के मुनाफे में भी 79 % की वृद्धि
FY18 Q2 Results: टाटा केमिकल्स का मुनाफा 52% बढ़कर 273 करोड़, स्पाइसजेट के मुनाफे में भी 79 % की वृद्धि

नई दिल्ली (जेएनएन)। चालू वित्त वर्ष दूसरी तिमाही में टाटा केमिकल्स का मुनाफा 52 फीसद बढ़कर 273 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल इसी अवधि में कंपनी को 180 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था।सोमवार को जारी नतीजों के मुताबिक इस अवधि में कंपनी की परिचालन आय 0.7 फीसद की मामूली गिरावट के साथ 3,462 करोड़ रुपये रही। 30 सितंबर, 2017 को कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट डेट 4,459 करोड़ रुपये रहा। 31 मार्च, 2017 को इसका स्तर 5,573 करोड़ रुपये रहा था।

loksabha election banner

कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर आर. मुकुंदन ने कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी का प्रदर्शन घरेलू और अंतरराष्ट्रीय केमिकल बाजार में संतुलित रहा। कंपनी ने कहा कि लागत नियंत्रण और परिचालन दक्षता के कड़े कदमों के दम पर कंपनी का प्रदर्शन अच्छा रहा।

स्पाइसजेट के मुनाफे में 79 फीसद का उछाल
निजी क्षेत्र की विमानन कंपनी स्पाइसजेट के मुनाफे में 79 फीसद की वृद्धि हुई। बीती तिमाही में कंपनी को 105.28 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ। एक साल पहले कंपनी को इसी अवधि में 58.91 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। कंपनी लगातार 11वीं तिमाही में फायदे में रही है। 30 सितंबर को समाप्त तिमाही में कंपनी की आय 1,838.49 करोड़ रुपये रही। पिछले साल कंपनी की आय 1,415.83 करोड़ रुपये रही थी। कंपनी का पैसेंजर यील्ड (प्रति सीट प्रति किलोमीटर मिलने वाला राजस्व) भी इस दौरान सात फीसद बढ़ा। लगातार 30 महीने कंपनी का लोड फैक्टर 90 फीसद से ऊपर रहा है।

जेके पेपर का मुनाफा 30 फीसद बढ़ा
चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में जेके पेपर को 56.63 करोड़ रुपये का लाभ हुआ। सालाना आधार पर लाभ में 28.82 फीसद की वृद्धि हुई है। पिछले साल की इसी अवधि में कंपनी को 43.96 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। परिचालन दक्षता बढ़ाकर और खर्च घटाकर कंपनी ने यह प्रदर्शन किया। हालांकि समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की परिचालन आय 6.90 फीसद गिरकर 677.86 करोड़ रुपये रही। सालभर पहले कंपनी को 728.16 करोड़ रुपये की आय हुई थी।

पीएंडजी का शुद्ध लाभ बढ़ा
एफएमसीजी क्षेत्र की बड़ी कंपनी प्रोक्टर गैंबल हाइजीन एंड हेल्थ केयर (पीएंडजी) को बीती तिमाही में 115.56 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ। सालाना आधार पर कंपनी के मुनाफे में 10.64 फीसद की वृद्धि हुई है। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी को 104.44 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की आय भी 645.01 करोड़ रुपये से बढ़कर 661.13 करोड़ रुपये रही। पीएंडजी जुलाई से जून तक चलने वाले वित्त वर्ष के हिसाब से बही खाता व्यवस्थित करती है। इस लिहाज से कंपनी ने अभी पहली तिमाही के नतीजे जारी किए हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.