Move to Jagran APP

टॉपरों के चेहरे पर रौनक, शिक्षक संस्थानों में जश्न का माहौल

मैट्रिक का रिजल्ट घोषित होने के बाद अच्छे अंकों से उत्तीर्ण छात्रों में शुक्रवार को खूब जश्न मनाया। जिन शिक्षण संस्थानों का बेहतर परफार्मेंस रहा, वहां भी खुशी का माहौल रहा।

By JagranEdited By: Published: Sat, 24 Jun 2017 03:00 AM (IST)Updated: Sat, 24 Jun 2017 03:00 AM (IST)
टॉपरों के चेहरे पर रौनक, शिक्षक संस्थानों में जश्न का माहौल
टॉपरों के चेहरे पर रौनक, शिक्षक संस्थानों में जश्न का माहौल

बेतिया। मैट्रिक का रिजल्ट घोषित होने के बाद अच्छे अंकों से उत्तीर्ण छात्रों में शुक्रवार को खूब जश्न मनाया। जिन शिक्षण संस्थानों का बेहतर परफार्मेंस रहा, वहां भी खुशी का माहौल रहा। बेहतर करने वाले छात्र अपने-अपने शिक्षण संस्थानों में पहुंचे और गुरूजनों का आशीर्वाद लिया। शिक्षकों ने भी छात्रों ने डॉक्टर, इंजीनियर व सिविल सेवा में अपनी करियर बनाने की इच्छा जताई।

loksabha election banner

इनसेट

अभिराज को है इंजीनियर बनने की ख्वाहिश

जिले का सेकेंड टॉपर केआर उच्च विद्यालय का छात्र अभिराज इंजीनियर बन देश सेवा करने की ख्वाहिश जताई है। नरकटियागंज का रहने वाला अंशुधर कुमार मिश्र व निर्मला मिश्र का पुत्र अभिराज ने सफल्ता का श्रेय माता पिता व गुरूजनों को देते हुए कहा कि अगर लक्ष्य बना उसे साधा जाए तो सफलता आसानी से मिलती है। अभिराज की इस सफलता पर उसके घर में खुशी का माहौल है।

इनसेट

आलोक भारती का 97 फीसद रहा रिजल्ट

आलोक भारती शिक्षण संस्थान का रिजल्ट 97 फीसद रहा है। प्रधानाध्यापक दिवाकर चंद्र पांडेय ने बताया कि मैट्रिक की परीक्षा में उनके संस्थान के 279 छात्र शामिल हुए थे जिसमें से 235 ने प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण किया है, जबकि 34 छात्र द्वितीय श्रेणी से पास हुए है। स्कूल के टॉपर ¨प्रस कुमार मिश्र व महेंद्र कुमार साह को 87.2 फीसद अंक प्राप्त हुए है। रूपेश कुमार व धीरज कुमार को 86 फीसद से ज्यादा अंक प्राप्त हुआ है। मुस्ताक अहमद, विजय कुमार, हर्षित कुमार, अभिनव कुमार 85 फीसद से ज्यादा जबकि आदित्य कुमार, नीरज कुमार व सुधीर कुमार को 84 फीसद से अधिक अंक मिले है। छात्रों की सफलता पर स्कूल में खुशी का माहौल देखा गया।

इनसेट

नेशनल पब्लिक स्कूल में रहा जश्न का माहौल

परीक्षा में छात्रों के बेहतर परफामेंस के कारण नेशनल पब्लिक हाईस्कूल में भी जश्न का माहौल रहा। स्कूल के निदेशक अफ्फाक हैदर ने बताया कि उनके विद्यालय के सर्वाधिक छात्र परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण किए है। शुक्रवार को छात्र स्कूल में जमा हुए और धमाल मचाते हुए खुशी जताई। स्कूल के छात्र महम्मद रेहान ने परीक्षा में 438 अंक प्राप्त किया है। म. वसीम रजा को 432 अंक मिया है। महम्मद नासिर अली को 429 अंक मिले है। सहनवाज हुसैन व सागर कुमार ने 428 अंक प्राप्त किया है। जबकि महम्मद सरफराज आलम 416 से सफलता पाई है। छात्रों की इस सफलता पर निदेशक ने उन्हें बधाई दी है। उन्होंने बताया कि स्कूल में छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ परीक्षा में बेहतर अंक पाने का भी टिप्स दिया जाता है। बेहतर रिजल्ट इसी टिप्स को परिणाम है।

इनसेट

को¨चग संस्थानों में भी रही धूम

स्कूलों के अलावे को¨चग संस्थान व होस्टलों में भी खुशी की लहर रही। नगर के कोतवाली चौक स्थित द ग्लैक्सी को¨चग सेंटर में जश्न का माहौल रहा। संस्था के निदेशक रंजीत कुमार ने बताया कि उनके को¨चग में तैयारी करने वाले सभी छात्रों ने बुलंदी के झंडे गाड़ है। संस्था के छात्र ज्योति कुमारी, अनजीत कुमार, हिमांशु को 79 फीसद, ¨प्रस व रविना कुमारी को 77 फीसद, नितेश कुमार को 73, मनीष को 67 फीसद अंक प्राप्त हुआ है। वहीं नगर के नौरंगा स्थित आरएएम छात्रावास व अमर संस्थान में भी खुशी का माहौल देखा गया छात्रावास के छात्रों ने सफलता के परचम गाड़े है। छात्रावास के संचालक सह संस्कृत शिक्षक रूपेश कुमार ¨सह ने बताया कि जिशु कुमार ¨सह ने परीक्षा में 80 फीसद अंक प्राप्त कर मान बढ़ाया है। गोपालपुर थाना क्षेत्र के वैशखवा निवासी अंबिका ¨सह व रागनी देवी का पुत्र जिसू को डाक्टर बनने की इच्छा है। संस्कृत शिक्षक श्री ¨सह ने सफल छात्रों का हौसला आफजाई करते हुए कहा कि अगर इरादे बुलंद हो तो मंजिल जरूर मिलती है।

इनसेट

कोई डॉक्टर तो किसी को इंजीनियर बनने की है चाह

मैट्रिक परीक्षा में उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय नौतनवा की छात्र 80.2 फीसद अंक पाई है। सेमरा मेडरॉल बगहा एक निवासी छविलाल भगत व दुलारी देवी की पुत्री कनक आईएएस बनना चाहती है। नीरज ¨सह व सुमन ¨सह का पुत्र आकाश कुमार गौरव परीक्षा में 3999 अंक प्राप्त कर प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण किया है। उसे डॉक्टर बनने की चाहत है। ब्रजेश चौधरी व दौपदी देवी का पुत्र मुकेश कुमार ने 416 अंक प्राप्त किया है। वह इंजीनियर बन देश की सेवा करना चाहता है। सिरिसिया निवासी चंद्रभूषण मिश्र व आशा देवी का पुत्र शिवम कुमार को परीक्षा में 404 अंक मिले है। इंटर कॉलेज गहिरी का छत्र शिवम का सपना जेईई परीक्षा उत्तीर्ण करने की है। भगवती नगर बेतिया निवासी विजय बहादूर ¨सह व आरती ¨सह का पुत्र कुमार कार्तिकेय को 374 अंक मिले है। केआर हाईस्कूल का छात्र कार्तिकेय बैंक अधिकारी बनने की ख्वाहिश रखता है। गोपालपुर निवासी महम्मद इब्राहिम का पुत्र म. युसूफ को 399 अंक मिले है। इंडियन पब्लिक स्कूल का छात्र युसूफ डॉक्टर बनना चाहता है। संत तेरेसा स्कूल की छात्रा साजिया अफरोज खान को 393 तथा मोनी कुमारी को 413 अंक प्राप्त हुए है। विनोद प्रसाद व मंजू देवी की पुत्री मोनी कुमारी को 413 अंक प्राप्त हुए है। विनोद प्रसाद व मंजू देवी की पुत्री मोनी यूपीएससी परीक्षा पास करना चाहती है, जबकि फिरोज खान व शाइस्ता खान की पुत्री साजिया आईआईटी करना चाहती है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.