Move to Jagran APP

सीएम के कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम की रहेगी धूम

चम्पारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष के अवसर पर मुख्यमंत्री गुरूवार को मुरली भरहवा गांव पहुंच रहे है।

By JagranEdited By: Published: Wed, 26 Apr 2017 03:02 AM (IST)Updated: Wed, 26 Apr 2017 03:02 AM (IST)
सीएम के कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम की रहेगी धूम
सीएम के कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम की रहेगी धूम

बेतिया। चम्पारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष के अवसर पर मुख्यमंत्री गुरूवार को मुरली भरहवा गांव पहुंच रहे है। जिसकी तैयारी अंतिम चरण में है। सीएम के कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धुम रहेगी। बिहार व बिहार से बाहर के कलाकारों का यहां आगमन शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री के स्टेज के अतिरिक्त सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए अलग से स्टेज बनाया गया है। जो देखते बन रहा है। इसी स्टेज पर नामी गिरामी कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की जाएगी। सांस्कृतिक कार्यक्रम में गांधी जी के जीवन दर्शन पर आधारित नाट्य रूपांतरण, भजन, कीर्तन आदि प्रस्तुत किए जाएंगे। मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की जाएगी। मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम में लाखों की संख्या में लोगों की उपस्थिति होनी है। इसके लिए प्रशासन द्वारा समुचित तैयारी की गई है। स्थानीय मुखिया शाहीद प्रवेज उर्फ मुन्ना शेख ने बताया कि सभा स्थल के चारों दिशा में चापाकल लगाए गए है। धुप से बचने के लिए पंडाल नि र्माण कराया गया है। प्रकाश की समुचित व्यवस्था है। चलंत शौचालय की व्यवस्था है। मुखिया ने कहा कि मुरली भरहवा गांव में मुख्यमंत्री सात निश्चय के तहत कार्य प्रगति पर है। स्थानीय लोग भी सीएम के कार्यक्रम की सफलता के लिए लगे हुए है। मौके पर अफताब आलम, विनोद राम, लल्लू चौधरी, मदन मांझी, बिकाऊ चौधरी, आसनी चौधरी, अनवारूल हक, गुफरान अंसारी, बलिराम ¨सह यादव, राम सनही प्रसाद चौरसिया, जवाहिर साह, हरिनारायण पासवान, लैश अंसारी, अखबर अंसारी, गफूर अंसारी, सद्दाम हुसैन, शेख उस्मान, शेख नजाम, सत्य देव यादव, मलख राम, अ शोक यादव, नवीन कुमार आदि उपस्थित रहे।

loksabha election banner

इनसेट

पूर्व मंत्री ने सभा स्थल का लिया जायजा

मुरली भरहवा गांव में सीएम के आगमन को लेकर सभा स्थल का जायजा पूर्व मंत्री सह जदयू जिलाध्यक्ष बैधनाथ प्रसाद महतो ने लिया।पूर्व मंत्री बैधनाथ प्रसाद महतो ने कहा कि 27 अप्रैल 1917 को महात्मा गांधी पंडित राज कुमार शुक्ल के साथ डीके शिकारपुर से मुरली होते भरहवा पहुंचे थे। मुरली से भरहवा तक का मार्ग आज भी जर्जर है। इस मार्ग को यथा शीघ्र बनवाने के लिए डीडीसी को कहा गया है। वहीं श्री महतो ने सभा स्थल का जायजा लेने के बाद बताया कि यहां काफी संख्या में लोग पहुंचेगे। आने वाले लोगों के लिए पंडाल, पेयजल के लिए चापाकल, शौचालय आदि की पूरी व्यवस्था की गई है। जायजा के दौरान पूर्व विधायक प्रभात रंजन ¨सह, राजद जिलाध्यक्ष मुन्ना त्यागी, अनिल कुमार, चम्पारण सत्याग्रह शताब्दी के सदस्य शंभू शरण शुक्ल, मदन पटेल, राजन मिश्र, राधा कृष्ण प्रसाद, अशोक झा, सुरेंद्र यादव, अजय कुमार, अलखदेव पासवान, अफरोज आलम, विक्रमा चौधरी, सुरज सहनी, रणविजय ¨सह, रामधारी राम, भागरथी राम, गमभीरा साह, कमलेश तिवारी आदि उपस्थित रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.