Move to Jagran APP

दहशत में गुजरी रात, रविवार को भी लगे झटके

बगहा (पच), जागरण संवाददाता : पुलिस जिले में लगातार दूसरे दिन रविवार की दोपहर 12.40 बजे करीब एक मिनट

By Edited By: Published: Sun, 26 Apr 2015 09:55 PM (IST)Updated: Sun, 26 Apr 2015 09:55 PM (IST)
दहशत में गुजरी रात, रविवार को भी लगे झटके

बगहा (पच), जागरण संवाददाता : पुलिस जिले में लगातार दूसरे दिन रविवार की दोपहर 12.40 बजे करीब एक मिनट तक भूकंप का तेज झटका महसूस किया गया। इससे मलकौली, कैलाशनगर, नरायणापुर में कई घरों व दुकानों की दीवारें दरक गईं। एक ईट भट्ठे की चिमनी धराशायी हो गई। पक्की बावली मंदिर का गुंबज दरक गया। यह संभवत: शनिवार के झटके से ही कमजोर हो गया था। इससे डरे सहमे लोग तुरंत घरों व विभिन्न भवनों से भागकर बाहर सड़कों व खुले मैदानों में निकल आए। लोगों की भाग दौड़ से सभी जगहों पर अफरातफरी मच गई। अनुमंडल अस्पताल में भर्ती मरीज व उनके परिजन अस्पताल भवन से बाहर निकल गए। एक युवक को चढ़ाई जा रही स्लाइन की बोतल को अपने हाथ में लिए मां अस्पताल से तेजी से बाहर निकलती नजर आई। रविवार को सरकारी दफ्तरों व स्कूलों में अवकाश के कारण ज्यादातर लोग व बच्चे अपने घरों में ही थे। यह झटका करीब एक मिनट तक महसूस किया गया। बगहा शहर में कुछ लोग सुबह पांच बजे भी झटका महसूस होने की चर्चा करते देखे सुने गए। एसडीएम मो. मंजूर आलम ने बताया कि सभी अंचलाधिकारियों को अलर्ट किया गया है। भितहां में कुछ झोपड़ियों के ध्वस्त होने की सूचना मिली है। इसका सत्यापन कराया जा रहा है। आपदा प्रभावित लोगों को राहत दी जायेगी। नुकसान का आकलन किया जा रहा है। इसके पूर्व शनिवार को दिनभर भूकंप के कई झटकों से भयभीत बगहा पुलिस जिले में शनिवार की रात भी दहशत में गुजरी। बगहा दो प्रखंड के विमल बाबू फुटबॉल मैदान से लेकर विभिन्न मैदानों व चौक चौराहों पर देर रात तक लोगों का हुजूम लगा रहा। विमल बाबू खेल मैदान के आसपास के निवासियों ने जेनरेटर लगाकर रात गुजारी। अपने घरों में घुसने तक से डरे सहमे रहे लोग। अधिकतर लोग वाटसएप व इंटरनेट पर अपने मित्रों व रिश्तेदारों के बीच हाल समाचार का आदान प्रदान करते रहे। इस बीच नेटवर्क की गड़बड़ी भी लोगों को उदास व परेशान करती रही। उधर शनिवार से ही गायब शहर की बिजली रविवार को भी नहीं लौटी। इससे परेशान लोग विभिन्न समाचार चैनलों पर आनेवाली खबरों से भी अनजान बने रहे। रविवार की दोपहर दोबारा भूकंप के झटके से लोगों के मन में डर घर कर गया है। लोग इस प्राकृतिक आपदा से भयभीत हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.