Move to Jagran APP

रेलवे बोर्ड के आदेश पर चार दर्जन ट्रेनें रद

हाजीपुर। सेंट्रल रेलवे के इटारसी में गत 17 जून को आरआरआई यानि रूट रीले इंटरलाकिंग केबिन के जल जान

By Edited By: Published: Mon, 29 Jun 2015 06:14 PM (IST)Updated: Mon, 29 Jun 2015 06:14 PM (IST)
रेलवे बोर्ड के आदेश पर चार दर्जन ट्रेनें रद

हाजीपुर।

loksabha election banner

सेंट्रल रेलवे के इटारसी में गत 17 जून को आरआरआई यानि रूट रीले इंटरलाकिंग केबिन के जल जाने की वजह से फिर अगले चार दिनों तक रोजाना दस से अधिक ट्रेनें रद रहेंगी। आरआरआई को लेकर रेल परिचालन में उत्पन्न समस्या को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने चार दर्जन ट्रेनों के रद किये जाने की घोषणा कर दी है। रेलवे बोर्ड ने इससे संबंधित आदेश भी जारी करते हुए पूर्व मध्य रेल सहित रेलवे के अन्य सभी जोनल मुख्यालय को भी इससे अवगत करा दिया है। वैसे तो 17 जून से ही रेलवे की लाइफ लाइन कहे जाने वाले उक्त रूट पर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित है और तब से लेकर अब तक ट्रेनों के रद होने का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। ट्रेनों के लगातार कैंसिल होने की वजह से यात्री परेशान परेशान हो रहे हैं। यहां से मुम्बई, बंगलोर, चेन्नई, अहमदाबाद, गोवा और सिकंदराबाद जाने और उन जगहों से यहां आने वाली ट्रेनों की हवा निकल गयी है। पहले जहां यात्री लेटलतीफी से परेशान थे, अब ट्रेन के रद होने की सिलसिलेवार घोषणा ने उनकी मुसीबत और बढ़ा दी है। महीनों पहले उक्त ट्रेनों में रिजर्वेशन कराए यात्रियों की हालत ऐसी हो गयी है, मानो उन्हें सांप सूंघ गया हो। यात्रा निरस्त होने को लेकर उनकी परेशानी काफी बढ़ गयी है। उनके सामने टिकट वापसी कराने के सिवा और कोई दूसरा विकल्प नहीं है। इधर पूर्व मध्य रेल ने भी यात्री की इस समस्या के निदान को लेकर अपने हाथ खड़े कर दिये हैं।

कौन-कौन ट्रेनें कब-कब रहेंगी रद

आज रहेंगी एक दर्जन ट्रेनें कैंसिल

- 11066 दरभंगा-लोकमान्य तिलक टर्मिनल

- 12296 पटना-बैंगलोर संघमित्रा एक्स

- 12792 पटना-सिकंदराबाद एक्स.

- 09055 सूरत- पटना एक्स

- 11065 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-दरभंगा एक्स

- 12295 बैंगलोर-पटना संघमित्रा एक्स

- 12390 चेन्नई-गया एक्स

- 12791 सिकंदराबाद-पटना एक्स

- 15268 लोकमान्य तिलक-रक्सौल एक्स

- 12141 लोकमान्य तिलक- राजेंद्रनगर एक्स

- 12142 राजेंद्रनगर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल

- 12335 भागलपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्स

एक जुलाई को चौदह ट्रेनें रहेंगी रद

- 09056 पटना-सूरत एक्स

- 12142 राजेंद्र नगर टर्मिनल-राजेंद्रनगर एक्सप्रेस

- 12150 पटना-पुणे एक्स

- 13201 राजेंद्रनगर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्स

- 15559 दरभंगा-अहमदाबाद एक्स

- 11033 पुणे-दरभंगा एक्स

- 12149 पुणे-पटना एक्स

- 12741 वास्कोडिगामा-पटना एक्स

- 13202 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-राजेंद्रनगर एक्स

- 19050 राजेंद्रनगर-बांद्रा टर्मिनस एक्स

- 12321 हावड़ा-मुम्बई सीएसटी एक्स

- 18609 रांची-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्स

- 12322 मुम्बई सीएसटी-हावड़ा एक्स

- 15646 गुवहाटी-लोकमान्य तिलक टर्मिनल

दो जुलाई को 13 ट्रेनें रहेंगी कैंसिल

- 11034 दरभंगा-पुणे एक्स

- 12296 पटना-बैंगलोर एक्स

- 12545 रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्स

- 12792 पटना-सिकंदराबाद एक्स

- 11045 कोल्हापुर-धनबाद एक्स

- 12149 पुणे-पटना एक्स

- 12295 बैंगलोर-पटना एक्स

- 12791 सिकंदराबाद-पटना एक्स

- 15548 लोकमान्य तिलक-जयनगर एक्स

- 12353 पटना-बैंगलोर कैंट एक्स

- 12141 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-राजेंद्रनगर एक्स

- 12336 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-भागलपुर एक्स

- 12520 कामाख्या-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्स

तीन जुलाई को रहेंगी दस ट्रेंनें रद

- 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-मुजफ्फरपुर एक्स

- 11062 मुजफ्फरपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्स

- 12142 राजेंद्रनगर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्स

- 13201 राजेंद्रनगर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्स

- 13202 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-राजेंद्रनगर एक्स

- 15560 अहमदाबाद-दरभंगा एक्स

- 17610 पूर्णा जंक्शन-पटना एक्स

- 22351 दानापुर-यशवंतपुर एक्स

- 12321 हावड़ा-मुम्बई सीएसटी एक्स

- 12322 मुम्बई सीएसटी-हावड़ा एक्स

रेलवे में क्या है आरआरआई?

आरआरआई का मतलब है 'रूट रीले इंटरलॉकिंग'। यह सिग्नल से संबंधित उपकरण है। जिससे संपूर्ण सिग्नल सिस्टम विद्युतीकृत हो जाता है और यह पूरा सिस्टम एक ही केबिन से संचालित होता है। इस सिस्टम के तहत स्वीच दबाते ही रेल की पटरी बदल जाती है। जिससे समय की भारी बचत होती है। यह व्यवस्था रेलवे के उन स्टेशनों व सेक्शन पर लागू है जहां से होकर ट्रेनों की आवाजाही काफी होती है। यही कारण है कि आरआरआई केबिन के जल जाने के कारण उक्त रूट पर परिचालन की व्यवस्था चरमरा जाती है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.