Move to Jagran APP

भूकंप के दो झटकों से दहल उठे वैशाली के लोग

जागरण संवाददाता, हाजीपुर शनिवार को भूकंप के दो झटकों से जिला वासी दहल उठे। पहली बार करीब डेढ़ से

By Edited By: Published: Sun, 26 Apr 2015 01:07 AM (IST)Updated: Sun, 26 Apr 2015 01:07 AM (IST)
भूकंप के दो झटकों से दहल उठे वैशाली के लोग

जागरण संवाददाता, हाजीपुर

loksabha election banner

शनिवार को भूकंप के दो झटकों से जिला वासी दहल उठे। पहली बार करीब डेढ़ से दो मिनट तक लोगों ने तेज झटके महसूस किए। वहीं दूसरी बार उससे कम तीव्रता का झटका आधा घंटा बाद ही महसूस किया गया। भूकंप के झटके में कई कच्चा-पक्का मकान ध्वस्त हो गए। कई बहुमंजिली इमारतों में दरार आ गयी है। वहीं हाजीपुर सदर अस्पताल में दस एवं महुआ अस्पताल में तीन समेत कुल तेरह घायलों का इलाज चल रहा है। इनमें चार लोगों को दहशत के कारण दिल की धड़कन तेज होने एवं शेष को भागने के दौरान चोट लगने को लेकर भर्ती कराया गया है। वैसे दर्जनों लोग ऐसे हैं जो घरों से भागने के दौरान चोटिल हो गए। डीएम विनोद सिंह गुंजियाल ने सभी एसडीओ, बीडीओ एवं सीओ से रिपोर्ट तलब किया है।

शनिवार को करीब 11 बजकर 36 मिनट पर भूंकप का तेज झटका महसूस हुआ। करीब दो मिनट जलजला रहा। धरती के प्रकंपित होते ही पूरा जिला दहल उठा। पूरे जिले में भूकंप का तेज झटका महसूस हुआ। चारों ओर चीख-पुकार मच गयी। हर कोई अपनी जान बचा कर खुले स्थानों की ओर भागने लगे। पहले झटके से अभी लोग उबर भी नहीं पाए थे कि करीब बीस मिनट बाद ही दूसरे झटके ने लोगों को बेचैन कर दिया। हालांकि पहली बार से दूसरी बार भूकंप के झटके की तीव्रता काफी कम थी। लगातार दो बार झटके के बाद तो हर कोई दहशत में आ गया। अफवाहों का दौर भी शुरु हो गया। इससे लोगों की चिंता और भी बढ़ गयी।

जान बचाकर भागने के दौरान दर्जनों घायल

मौत का खौफ क्या होता है इसे लोगों ने भूकंप के दौरान महसूस किया। अपनों की परवाह किए बिना लोग अपनी जान की फिक्र की। जमीन, मकान हिलते ही लोग बदहवास होकर घर से निकल कर भागने लग गए। भागने के क्रम में दर्जनों लोग घायल हो गए। भय से दिल की धड़कन बढ़ जाने से आधा दर्जन लोगों को हृदयाघात हुआ। हाजीपुर बागमली के अनिल कुमार की पत्‍‌नी अंजुला श्रीवास्तव, हाजीपुर चाणक्या कालोनी निवासी मुकेश शर्मा की पत्‍‌नी विंध्यवासिनी देवी, हाजीपुर चिकनौटा निवासी विद्या सागर राय की पत्‍‌नी मीना देवी स्ट्रोक से बेहोश हो गयी। झटका थमने के बाद उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। वहीं मची भगदड़ के दौरान दिग्घी कलां निवासी नंदू साह की पत्‍‌नी मंजू देवी छत से गिर कर जख्मी हो गयी। बरांटी ओपी के तीतरा गांव निवासी हेमंत कुमार अपनी बाइक से जा रहे थे। भूकंप के कारण संतुलन बिगड़ जाने से बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। बाइक से गिर कर वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए। बिदुपुर के कुत्तुपुर निवासी गोविंद भगत की दस वर्षीया पुत्री रविता कुमारी मकान की दीवार ढहने से जख्मी हो गयी। घर से निकल कर वह बाहर भागने का प्रयास कर रही थी। इसी दौरान दीवार ढ़ह गया। संयोग अच्छा रहा कि उस पर पूरी दीवार नहीं बल्कि एक कोना ही उस पर आ गिरा। इस घटना में वह जख्मी हो गयी। भूकंप के दौरान जान बचा कर भागने के क्रम गिरने से मुकेश कुमार नामक युवक के पैर में मोच आ गयी। नयागांव देसरी में एक तीन मंजिली इमारत की छत पर ग्रामीणों की पंचायत हो रही थी। अचानक भूकंप आने से वहां भगदड़ मच गयी। भागने के क्रम में घर की महिला उर्मिला देवी छत से गिर गयी। उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। उसकी हालत नाजुक देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। इसी तरह छोटी मरई की भावना देवी, सोनपुर निवासी बालेश्वर प्रसाद की पुत्री सीमा कुमारी, देसरी निवासी अमरजीत कुमार की पुत्री मुस्कान कुमारी, गरखा सारण के गंगा चौधरी की पुत्री बसंती कुमारी मची भगदड़ के दौरान घायल हो गयी। उन सभी घायलों का इलाज हाजीपुर सदर अस्पताल में चल रहा है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.