Move to Jagran APP

आठ मिलरों के खिलाफ गिरफ्तारी व पांच के खिलाफ कुर्की का वारंट

सुपौल। धान अधिप्राप्ति के बाद मिलरों द्वारा निर्धारित मात्रा में चावल आपूर्ति नहीं किये जाने तथा निर

By Edited By: Published: Thu, 08 Dec 2016 05:39 PM (IST)Updated: Thu, 08 Dec 2016 05:39 PM (IST)
आठ मिलरों के खिलाफ गिरफ्तारी व पांच के खिलाफ कुर्की का वारंट

सुपौल। धान अधिप्राप्ति के बाद मिलरों द्वारा निर्धारित मात्रा में चावल आपूर्ति नहीं किये जाने तथा निर्धारित राशि में से 41 करोड़ 13 लाख की राशि गबन के मामले में जिला नीलाम पत्र शाखा सुपौल ने 8 मिलरों के खिलाफ गिरफ्तारी तथा पांच मिलरों के खिलाफ कुर्की का वारंट जारी किया है। इस मामले में संबंधित जिले के पुलिस पदाधिकारी को कई स्मार पत्र दिये गये हैं लेकिन नतीजा सार्थक नहीं दिखाई दे रहा। हालांकि अन्य मिलरों में कई ने राशि जमा कर दी है और कई मिलरों द्वारा निर्धारित किस्त में राशि जमा की जा रही है। सरकारी प्रावधान के अनुसार प्राप्त धान के बदले 67 प्रतिशत चावल की आपूर्ति मिलरों द्वारा एफसीआइ अथवा एसएफसी को किया जाना है। इन मिलरों द्वारा धान की अधिप्राप्ति तो कर ली गई लेकिन चावल की आपूर्ति नहीं की गई। ये वर्ष 2012-13, 2013-14 और 2014-15 के मामले हैं। जिसमें 42 मिलरों पर 66 करोड़ 58 लाख की राशि निकली। जब कानूनी दबाव बनाया जाने लगा तो 25 करोड़ 44 लाख की राशि जमा की गई। सुपौल जिला नीलाम पत्र शाखा ने जय मां तारा फ्लावर एंड राईस मील,एमएम एग्रोटेक जलपाईगुड़ी,मेसर्स रायगंज फुडग्रेन प्रोडक्ट्स, दीपक राईस मील, मेसर्स न्यू शिवशक्ति उद्योग, महेन्द्र मिनी राईस मील, मेसर्स आरएस फुड इंडस्ट्री, श्यामा मॉडर्न राईस मील के प्रोपराईटर के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया है। वहीं न्यू गणपति उद्योग,मां अन्नपूर्णा राईस मील,विजय मिनी राईस मील, मेसर्स एमके मॉडर्न राईस मील, मां दुर्गा मॉडर्न राईस मील के खिलाफ कुर्की का वारंट जारी किया है।

loksabha election banner

-------------------------

-जिला नीलाम पत्र शाखा में प्रमादी मिलरों का नाम-अवशेष राशि-

---------------------------------

-जय मां तारा फ्लावर एवं राईस मिल, साकिन रिक्शाडीह, थाना जगदीशपुर, खिरी बांध, जिला भागलपुर

-1,51,99,176

-------------------------------

-मेसर्स रौनक राईस मिल, साकिन नोनपार, थाना भपटियाही, जिला सुपौल

-1,89,38,973.20

--------------------------------------

-मेसर्स रघुपति चावल राईस मिल साकिन नोनपार, पोस्ट वैशा थाना भपटियाही, जिला सुपौल

-2,19,09,740

------------------------------------

-बकौर पैक्स राईस मिल, साकिन सिहे, पोस्ट बकौर, थाना व जिला सुपौल

-28,25,085.92

-----------------------------

-मेसर्स ललित राईस मिल, साकिन करजाईन-बाजार, थाना करजाईन, जिला सुपौल

-2,85,01,422.73

--------------------------

-एम.एम एग्रोटेक जलपाईगुड़ी, साकिन फुलवारी, पोस्ट-थाना भक्तिनगर जिला जलपाईगुड़ी पश्चिमबंगाल

-1,43,78,885.29

-----------------------------

-मेसर्स रायगंज फुड ग्रेन प्रोडक्स साकिन सीतग्राम, पोस्ट थाना रायगंज, जिला उत्तर दिनाजपुर पश्चिमबंगाल

-1,20,82,525.46

-----------------------------------

-यासीन एंड इलियास राईस मिल, साकिन पोस्ट कुरसैल बलवा, थाना महल गांव जिला अररिया

-42,42,153.39

------------------------------

-न्यू गणपित उद्योग साकिन चंदननगर पोस्ट गुलाबबाग थाना पूर्णिया

-77,56,476.40

----------------------------------

-दीपक राईस मिल, पूर्णिया साकिना शीशाबाड़ी चौक कसबा, पोस्ट गुलाबबाग, थाना पूर्णिया

-45,96,404.47

------------------------------------

-मां अन्न्पूर्णा राईस मिल, साकिन चंदन नगर, पोस्ट गुलाबबाग, थाना पूर्णिया

-15,07,910.60

---------------------------------

-विजय मिनी राईस मिल, साकिन चंदन नगर बाईपास रोड, पोस्ट गुलाबबाग थाना पूर्णिया

-11,27,468.63

----------------------------------

-महेन्द्र मिनी राईस मिल, साकिन चंदन नगर पोस्ट गुलाबबाग थाना पूर्णिया

-3,99,99,579.50

----------------------------------

-मेसर्स हरिओम राईस मिल, साकिन रियाज, पोस्ट गुलाबबाग थाना पूर्णिया

-1,64,83,653.73

------------------------------

-मेसर्स एमके मार्डन राईस मिल साकिन लाईन बाजार, जिला पूर्णिया

-48,68,820.95

--------------------------------

-मेसर्स पूरन राईस गुलाबबाग, साकिन चंदन नगर, थाना पूर्णिया

-1,90,90,933.17

--------------------------

-मेसर्स सहारा राईस मिल साकिन एकावा पोस्ट डगरवा जिला पूर्णिया

-6,96,588.68

--------------------------

-मेसर्स आरएस फुड इंडस्ट्रीज साकिन बेलोरी, थाना रानी पतरा पूर्णिया

-70,12,250.45

-------------------------------

-मां दुर्गा मार्डन राईस मील पूर्णिया, साकिन बेलोरी, थाना मुफ्शिल

-19,37,145.66

------------------------------

मेसर्स कृष्णा राईस उद्योग साकिन मालती पोस्ट पिपरा देवास, जिला पूर्णिया

-91,22,945.60

-------------------------------

-श्यामा मार्डन राईस मील मधेपुरा

-ग्राम पोस्ट धबौली, थाना पतरघट, जिला सहरसा

-6,91,149.28

----------------------------------

-मेसर्स मनीष राईस

साकिन अब्जुगंज रोड, थाना सुल्तानगंज, जिला भागलपुर

-9,97,753.10

--------------------------------------

मेसर्स कृष्णा इंटरप्राइजजेज

साकिन अब्जुगंज, थाना सुल्तानगंज, जिला भागलपुर

-3,57,834.74

-------------------------------------------

मां तारा राईस मील, सुलतानगंज

साकिन अब्जुगंज, थाना सुल्तानगंज, जिला भागलपुर

-12,72,946.75

-------------------------------------

मेसर्स एवयन राईस मील

साकिन रानीगंज बटवाना, थानाए जिला अरिरया

4,44,73,074.72

----------------------------------

मेसर्स शाहिल राईस मील

साकिल बहरैली, थाना जिला पूर्धिया

-4,35,07,997.81

----------------------------------

राहुल राईस मील

साकिन बारा, पो. खोकसी, थाना ग्वालपाडा जिला मधेपुरा

-1,78,69,847.26

-------------------------------

मेसर्स साक्षी प्रिया राईस मील दौलतपुर

साकिन दौलतपुर, थाना राघोपुर जिला सुपौल

-4,14,55,891.76

---------------------------------

मेसर्स लालजी राव राईस मील

जीरो माइल सदर थाना पूर्णिया

1,04,84,268.85

--------------------------------

बकौर पैक्स राईस मील

सदर थाना, सुपौल

1,79,79,449.18


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.