Move to Jagran APP

एसएससी परीक्षा : सात केंद्रों पर शामिल होंगे 4439 परीक्षार्थी

सुपौल, जागरण संवाददाता:द्वितीय स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के शांतिपूर्ण व सफल संचालन

By Edited By: Published: Sat, 21 Feb 2015 07:48 PM (IST)Updated: Sat, 21 Feb 2015 07:48 PM (IST)
एसएससी परीक्षा : सात केंद्रों पर शामिल होंगे 4439 परीक्षार्थी

सुपौल, जागरण संवाददाता:द्वितीय स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के शांतिपूर्ण व सफल संचालन को ले जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। 23 फरवरी को आयोजित उक्त परीक्षा बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा संचालित की जा रही है। इस परीक्षा में जिले के 7 परीक्षा केन्द्रों पर 4 हजार 4 सौ 39 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। परीक्षा को ले नोडल पदाधिकारी वरीय उप समाहर्ता धर्मेश कुमार सिंह बनाए गए हैं। उक्त जानकारी देते हुए उप विकास आयुक्त हरिहर प्रसाद ने बताया कि परीक्षा को ले जिला मुख्यालय में 7 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। एसएनएस महिला कॉलेज सुपौल को भी परीक्षा केन्द्र बनाया गया था। जिसे आयोग द्वारा सुपौल उच्च माध्यमिक विद्यालय सुपौल में ही समाहित कर दिया गया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी सुपौल द्वारा इस हेतु एक कर्मी की प्रतिनियुक्ति एसएनएस महिला कॉलेज पर की जाएगी। जिनका दायित्व परीक्षार्थियों को उक्त आशय की जानकारी देना होगा। बोले कि सभी परीक्षा केन्द्रों पर एक पुरूष दंडाधिकारी व एक महिला दंडाधिकारी के साथ-साथ दो पुलिस पदाधिकारी एवं पर्याप्त संख्या में सशस्त्र बल, लाठी एवं सुरक्षा कर्मी कह प्रतिनिुयुक्ति की गई है। प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को परीक्षा प्रारंभ होने के दो घंटे पूर्व अपने-अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर उपस्थित होने का निदेश दिया गया है। परीक्षा के मौके पर अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधक कुमार अरूण प्रकाश को उड़नदस्ता तथा वरीय उप समाहर्ता को प्रेक्षक के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है। बोले कि महिला परीक्षार्थी की तलाशी हेतु महिला कर्मी की प्रतिनियुक्ति की गई है। जिनके द्वारा किसी सुरक्षित घेरा अथवा उपयुक्त कमरे में महिला परीक्षार्थियों की तलाशी ली जाएगी। परीक्षा के अवसर पर मोबाइल, टेबलेट, फेबलेट, ब्लूटूथ या अन्य कोई भी इलेक्ट्रानिक उपकरण/सामग्री ले जाने की अनुमति नहीं है। परीक्षार्थियों की बड़ी संख्या देखते हुए उनके रहने व सुरक्षा में कोई कठिनाई नहीं हो इसके लिए अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को होटल, लॉज, धर्मशाला आदि का निरीक्षण करने तथा होटल, लॉज, धर्मशाला, बस अड्डा, रेलवे स्टेशन एवं सार्वजनिक स्थानों पर समुचित सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया गया है।

loksabha election banner

-परीक्षा तिथि - 23 फरवरी 2015

- परीक्षा का समय - 2 बजे से 4.15 बजे अपराहृ तक

परीक्षा केन्द्र की सूची इस प्रकार है।

-परीक्षा केन्द्र का नाम

-बीएसएस कॉलेज सुपौल

-परीक्षार्थियों की संख्या

-650

-परीक्षा केन्द्र का नाम

-टीसी उच्च विद्यालय चकला निर्मली सुपौल

-परीक्षार्थियों की संख्या

-800

-परीक्षा केन्द्र का नाम

-आरएसएम पब्लिक स्कूल सुपौल

-परीक्षार्थियों की संख्या

-1000

-परीक्षा केन्द्र का नाम

-बबुजन विशेश्वर बालिका उच्च विद्यालय सुपौल

-परीक्षार्थियों की संख्या

-500

-परीक्षा केन्द्र का नाम

-उर्दू मध्य विद्यालय सुपौल

-परीक्षार्थियों की संख्या

-300

-परीक्षा केन्द्र का नाम

-हजारी प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालय गौरवगढ़ सुपौल

-परीक्षार्थियों की संख्या

-500

-परीक्षा केन्द्र का नाम

-सुपौल उच्च माध्यमिक विद्यालय सुपौल

-परीक्षार्थियों की संख्या

-689


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.