Move to Jagran APP

समीक्षात्मक बैठक में सांसद ने की विभागवार समीक्षा

फोटो फाइल नंबर-20एसयूपी-13,14 कैप्शन-एमओ से पूछताछ करती सांसद, उपस्थित अधिकारी व जनप्रतिनिधि प्

By Edited By: Published: Thu, 20 Nov 2014 07:00 PM (IST)Updated: Thu, 20 Nov 2014 07:00 PM (IST)
समीक्षात्मक बैठक में सांसद ने की विभागवार समीक्षा

फोटो फाइल नंबर-20एसयूपी-13,14

loksabha election banner

कैप्शन-एमओ से पूछताछ करती सांसद, उपस्थित अधिकारी व जनप्रतिनिधि

प्रतापगंज,(सुपौल)संवाद सूत्र:

टीसीपी भवन प्रतापगंज में गुरुेवार को सासद रंजीत रंजन ने विभागीय पदाधिकारियों के साथ एक समीक्षात्मक बैठक की। जिसमें आम लोगों को सुविधा मुहैया कराने हेतु सरकारी कार्यक्रम के संपादन में समन्वय स्थापित करने पर विचार-विमर्श किया गया। समीक्षा बैठक में उपस्थित जप्रतिनिधियों ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी पर कई आरोप लगाए। जनप्रतिनिधियों ने सासद को बताया कि एमओ की मिलीभगत से जनवितरण विक्रेता उपभोक्ताओं को न सिर्फ खाद्यान्न कम देते हैं। बल्कि निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत भी लेते हैं। सासद द्वारा एमओ से पूछे जाने पर वे बगले झाकने लगे। सासद ने एमओ से अपने कार्यशैली में परिवर्तन लाने को कहा। साथ ही प्रमुख रमेश प्रसाद यादव, संासद प्रतिनिधि सफीउल्लाह अंसारी तथा प्रखंड सासद प्रतिनिधि विजय भदानी को प्रखंड के डीलरों द्वारा मार्च से अगस्त तक के खाद्यान्न उठाव के वितरण की जांच कर प्रतिवेदन भेजने को कहा। सिंचाई सम्बन्धी समस्या उठाते हुए जनप्रतिनिधियों ने कहा कि वर्ष 2008 के कोसी विभीषिका में क्षतिग्रस्त नहरो तथा वितरणियों में पानी न पहुंचने से किसान सिंचाई से वंचित हो रहे हैं। कृषि विभाग के समीक्षा के क्रम मे सासद ने बताया कि यहां की मिट्टी तीन तरह की है। उन्होंने किसानों को रसायनिक खाद की बजाय जैविक खाद उपयोग कर जमीन से बेहतर उत्पादन के प्रयास का परामर्श दिया। शिक्षा से सम्बन्धित समीक्षा में बीईओ. ने बताया कि प्रखंड के 12 नवसृजित विद्यालय को अपनी जमीन न होने के कारण भवन की समस्या बनी हुई है। साथ ही 9 विद्यालयों में प्रधानाध्यापकों की मनमानी के कारण छात्रवृति की राशि का वितरण नहीं हो पाया है। आगनबाड़ी केन्द्रों की जानकारी उपस्थित सीडीपीओ से ली। सासद ने बताया पोषाहार तथा टीएचआर वितरण की स्थिति ठीक नहीं है। सीडीपीओ ने कहा कि टीएचआर के दिन वार्ड सदस्य उपस्थित रहकर वितरण करवाएं ताकि सही वितरण हो सके। मनरेगा के समीक्षात्मक चर्चा के दौरान प्रभारी पीओ ने बताया कि फंड के अभाव में मई माह से ही भुगतान की समस्या बनी हुई है। सासद ने कहा केन्द्र सरकार मनरेगा को खत्म करना चाह रही है। रोजगार के अभाव में कोसी क्षेत्र से लगभग 4 लाख लोग पलायन कर चुके हैं। अस्पताल व्यवस्था के बारे में उपस्थित चिकित्सकों से मरीजों की संख्या तथा दवाओं की उपलब्धता की जानकारी ली। उन्होंने पदाधिकारियों से कहा कि आप मुझसे सहयोग लें और मुझे सहयोग करें। सरकार की योजनाएं लोगों के लिए है तथा उसके क्रियान्वयन की जिम्मेवारी आप पर है। प्रखंड मुख्यालय में अपनी समस्या लेकर आने वालों के साथ अच्छा व्यवहार कर समस्याओं का समाधान करवाएं। ऐसा नहीं होता है तो मुझे मजबूरन सड़कों पर उतरना होगा। बैठक में विभागीय पदाधिकारियों के अलावा प्रमुख रमेश प्रसाद यादव, आरडीओ अलीसा कुमारी,उप प्रमुख कार्तिक भिंडवार, सफीउल्लाह अंसारी, विजय भादानी, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष अजीर्जुर रहमान सहित सभी पंचायत के मुखिया तथा पंचायत समिति सदस्य उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.