Move to Jagran APP

विशेष राज्य दर्जा की मांग को ले जदयू करेगा धरना-प्रदर्शन

प्रतापगंज(सुपौल),संवाद सूत्र:बाजार स्थित सुड़ीयारी में आगामी 20 अक्टूबर को जनतादल(यू) के आह्वान पर हो

By Edited By: Published: Fri, 17 Oct 2014 07:14 PM (IST)Updated: Fri, 17 Oct 2014 07:14 PM (IST)
विशेष राज्य दर्जा की मांग को ले जदयू करेगा धरना-प्रदर्शन

प्रतापगंज(सुपौल),संवाद सूत्र:बाजार स्थित सुड़ीयारी में आगामी 20 अक्टूबर को जनतादल(यू) के आह्वान पर होने वाले जिला में समाहरणालय के समक्ष विशेष राज्य के दर्जा की माग को ले आयोजित किये जाने वाले धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम हेतु कार्यकत्र्ताओं की एक बैठक प्रखंड अध्यक्ष बिदूर नारायण सिंह की अध्यक्षता में आहूत की गई। बैठक में विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश महासचिव सह सुपौल जिला संगठन प्रभारी राजेश्वर चौपाल, पूर्व जिलाध्यक्ष अमर कुमार चौधरी, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष खुर्शीद आलम, पूर्व विधायक लखन ठाकुर एवं जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष चिंतानन्द मंडल ने पहुंच कार्यकत्र्ताओं की हौसला आफजाई की। प्रखंड के सभी पंचायतों से काफी संख्या में पहुंचे महिला एवं पुरूष कार्यकत्र्ताओं संबोधित करते हुए संगठन प्रभारी श्री चौपाल ने कहा कि सूबे के पूर्व मुखिया नीतीश कुमार के आह्वान पर यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। बिहार के साथ केन्द्र की सरकार सौतेलापन व्यवहार का रूख अपना रही है। बिहार की जनता अपना हक लेना जानती है। बावजूद केन्द्र में बैठी मौजूदा सरकार अनभिज्ञ बन बैठी हुई है। जबकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बखूबी जानते हैं कि बिहारवासियों को विशेष राज्य का दर्जा अनिवार्य है। वे भी संभवत: बिहारवासियों का संघर्ष देखना ही चाहते हैं। ऐसे में आगामी 20 अक्टूबर को आयोजित होने वाले उक्त कार्यक्रम में कार्यकत्र्ताओं की चट्टानी एकता को देख प्रधानमंत्री मोदी को एहसास हो जाय तो बेहतर होगा। वरना आदोलन की गति नया मोड़ ले लेगी। पूर्व के केन्द्र की सरकार को भी बिहार की जनता ने माफ नहीं किया है। यह धरना कार्यक्रम सिर्फ मोदी सरकार को एहसास कराने के लिए आयोजित किया जा रहा है। ताकि वे समय रहते बिहारवासियों को उनका वाजिब हक सहुलियत तरीके से प्रदान कर दें। इसलिए कार्यकत्र्ताओं को बगैर कोई भेद भाव के उक्त तिथि को कार्यक्रम के सफल संचालन में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना अति आवश्यक है। चूंकि अब बिहारवासी विशेष राच्य का दर्जा की परिभाषा अच्छी तरह से समझ चुकी है। वहीं कार्यक्रम के इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के अलावे उपस्थित कार्यकत्र्ताओं को प्रखंड किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष शैलेन्द्र गुप्ता, सरोज कुमार महतो, ललित भगत, मुकेश महतो, मोहन मंडल, लतीफ साफी, महेन्द्र मंडल, आशा देवी ने भी अपने-अपने विचार प्रकट किया। वहीं कार्यक्रम के इस मौके पर वरीय कार्यकत्र्ता मुमताज आलम अंसारी, बिजेन्द्र लाल दास, बैजनाथ मंडल, हेम नारायण मंडल, शिवजी मंडल, राजकिशोर भगत, संतोष चौधरी, बिनोद मंडल, प्रवेज आलम आदि लोग उपस्थित थे। जबकि कार्यक्रम का सफल संचालन जवाहर प्रसाद यादव के द्वारा संपन्न किया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.