Move to Jagran APP

बिहार दिवस को ले रही धूम

लकड़ी नबीगंज : बाजितपुर संकुल संसाधन केन्द्र किशुनपुरा बसौली भोपतपुर बंगरा पैक्स ऑफिस गोपा

By JagranEdited By: Published: Thu, 23 Mar 2017 03:01 AM (IST)Updated: Thu, 23 Mar 2017 03:01 AM (IST)
बिहार दिवस को ले रही धूम
बिहार दिवस को ले रही धूम

लकड़ी नबीगंज : बाजितपुर संकुल संसाधन केन्द्र किशुनपुरा बसौली भोपतपुर बंगरा पैक्स ऑफिस गोपालपुर प्राइमरी स्कूल परौली तिवारी टोला, उजेना मिडिल स्कूल, कपडीपुर मिडिल स्कूल, सिकटिया, बलडीहा, भादा, डुमरा, लखनौरा, मदारपुर जदयू कार्यालय पर बुधवार को बिहार दिवस मनाया गया। इस मौके पर संकुल समन्वयक काशिफ इसरार, पैक्स अध्यक्ष श्रीकांत ¨सह, जदयू जिला उपाध्यक्ष सैयद नजमुल होदा और हेडमास्टर कुमारी रंजीता, जितेंद्र ¨सह, परमात्मा महतो, परशुराम मिश्रा के देख रेख में निकाल मनाई गई। जिसमें सीओ पंकज कुमार, बीडीओ आशीष कुमार मिश्रा, बीसीओ नीतीन रोशन, बीईओ विनय शंकर दुबे, बच्चा यादव, रमेश ¨सह, उपप्रमोख मो. अयूब, शिक्षक ईश्वर ¨सह, इदरीश आलम, सुमन कुमारी सुनील ¨सह शामिल थे।

loksabha election banner

महाराजगंज के बंगरा रघुवीर ¨सह पुस्तकालय में भी बिहार दिवस की धूम रही। इस दौरान पुस्तकालय को झालरों से सजाया गया था। इस दौरान कुमार भास्कर के नेतृत्व में बच्चों ने प्रभातफेरी निकाली तथा गांव के स्वतंत्रता सेनानियों के पदचिह्न पर चलने का संकल्प लिया। इस मौके पर अमरेश गौतम, सुमन ¨सह, यश आलोक, प्रियमराज, राज ¨सह, इजरायल अंसारी आदि शामिल थे।

भगवानपुर हाट में प्रखंड के सभी विद्यालयों के छात्रों ने अपने-अपने विद्यालय के पोषक क्षेत्रों में प्रभातफेरी निकाली। बीडीओ रवि सिन्हा ने प्रखंड कार्यालय परिसर के समीप राजकीय मध्य विद्यालय रामपुर दिघड़ी के छात्र-छात्राओं के प्रभात फेरी को हरी झंडी दिखा रवाना किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक मणीन्द्र कुमार उर्फ मनीष ¨सह सहित सभी शिक्षक भी उपस्थित थे। बीआरसी में पें¨टग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वरीय साधनसेवी राजीव कुमार श्रीवास्तव, साधनसेवी पुष्पा कुमारी ने बताया कि बिहार दिवस उत्साही माहौल में सभी विद्यालयों में मनाया गया। प्रखंड के मध्य विद्यालय भीष्मपुर, जुआफर, बनसोही चकिया आदि में स्वच्छता अभियान चलाया गया तथा रात में दीप जलाया गया।

तरवारा : जीबी नगर थाना क्षेत्र में राजकीय कन्या मध्य विद्यालय उसरी, राजकीय मध्य विद्यालय तरवारा, उत्क्रमित मकतब विद्यालय काजी टोला समेतअन्य विद्यालयों के बच्चों द्वारा प्रभातफेरी निकाली गई।

------------

बिहार दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

मैरवा : प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने प्रभातफेरी निकाली। बिहार दिवस और मद्य निषेध से संबंधित नारे लगाए गए। उत्क्रमित उच्च विद्यभालय कैथवली, आदर्श मध्य विद्यालय मैरवा, स्तरोन्नत मवि मैरवा,प्राथमिक विद्यालय सेवतापुर, प्राथमिक विद्यालय मुडियारी, खैरा, नवादा, परसिया, उमवि नरहिया, बभनौली, धरहरा, अनुग्रह नगर समेत कई विद्यालयों से प्रभातफेरी मे बच्चों ने हमारा बिहार बढ़ता बिहार, बिहार को स्वच्छ बनाना है नशा को दूर भगाना है समेत कई नारे लगाए गए। प्रभातफेरी से विद्यालय लौटने के बाद एक सांस्कृतिक सभा का आयोजन किया गया। बच्चों ने बिहार गीत, देशभकिती गीत, लोकगीत तथा भाषण प्रस्तुत किया। आदर्श मवि के प्रधानाध्यापक सुनील कुमार दुबे ने बढ़ते बिहार तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात निश्चय पर प्रकाश डालते हुए कहा की विद्यार्थी ही राज्य एवं देश को महान बनाते हैं। कैथवली में बच्चों को अंगूर बांटा गया।

हसनपुरा प्रखंड के मध्य विद्यालय हसनपुरा, मध्य विद्यालय महुअल महाल, मध्य विद्यालय रजनपुरा सहित सभी मवि व प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों सहित सभी तालिमी मरकज व उत्प्रेरकों द्वारा बिहार दिवस के मौके कार्यक्रम आयोजित किया गया तथा स्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभात फेरी में शराबबंदी संबंधित नारे लगाए गए। मौके पर एचएम मीरा कुमारी, ध्रुवनारायण ¨सह, सौरभ कुमार, मनोज कुमार, मूंगालाल चौधरी, अनीता देवी, नगमा खातून, अलाउद्दीन उ़र्फ मुन्ना, भरत चौधरी, सुभाष कुमार चौधरी, जमीला खातून, संजीदा खातून, उषा कुमारी, सोगरा, नगमा आदि स्कूलों के सभी एचएम व विद्यालय के सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

बिहार दिवस पर सेमिनार का आयोजन

दरौली प्रखंड के दोन स्थित जेआर कान्वेंट में बिहार दिवस पर सेमिनार का आयोजन किया गया। इस मौके पर गोरेयाकोठी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. परमेंद्र रंजन ने कहा कि अगर आप जीवन की ऊंचाइयों को छूना चाहते है व विश्व के सफलतम व्यक्तियों में आप अपना नाम शुमार करना चाहते हैं तो आपको जरूरत है कि आप औपचारिक शिक्षा के साथ ही साथ अनौपचारिक शिक्षा को भी अपनाएं। सेमिनार में न्यूटन, गैलेलियों सहित ऐसे कई ऐसे वैज्ञानिक व महापुरुषों के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनसे प्रेरणा लेने का आह्वान किया। इस अवसर पर प्राचार्य भूपेंद्र ¨सह, आशुतोष त्रिपाठी, पप्पू ¨सह, धीरेंद्र पांडेय, दिलीप नाथ तिवारी, अनीश पांडेय, हितेश दुबे, विश्वनाथ ¨सह, सुरेंद्र ¨सह उपस्थित सभी शिक्षक, छात्र-छात्राएं व अभिभावक उपस्थित थे।

बिहार दिवस पर कई स्कूलों में शिक्षक रहे अनुपस्थित

हुसैनगंज प्रखंड के दर्जनों सरकारी स्कूलों में बिहार दिवस की धूम देखी गई। लेकिन प्रखंड के लगभग आधा दर्जन से ज्यादा स्कूलों में न कोई प्रधानाध्यापक मिले और न शिक्षक। हुसैनगंज बीआर सी भवन में भी बिहार दिवस के दिन ताला लगा हुआ था। मामले में बीडीओ राकेश कुमार चौबे ने बताया कि बिहार दिवस के मौके पर बीआरसी भवन में जांच किया गया है। पहुंचने पर बंद पाया गया, जिसकी जानकारी वरीय पदाधिकारी को फोन पर अवगत करा दिया गया है। मौके पर अन्य शिक्षकगण अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। वहीं पर बीडीओ श्री चौबे ने बताया कि बिहार दिवस के मौके पर पांच वार्ड को खुले में शौच से मुक्त को घोषित किया गया है। बताया कि खानपुर खैराटी पंचयत में दो वार्ड, छाता में एक वार्ड, हथौड़ा में एक, गोपालपुर में एक वार्ड सहित कुल पांच वार्ड शामिल हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.