Move to Jagran APP

ग्रामीण इलाकों में भी मानव श्रृंखला की धूम

सिवान । जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण इलाकों में इन दिनों सिर्फ मानव श्रृंखला की धूम नजर आ रही है। स

By Edited By: Published: Tue, 17 Jan 2017 06:34 PM (IST)Updated: Wed, 18 Jan 2017 01:19 AM (IST)
ग्रामीण इलाकों में भी मानव श्रृंखला की धूम
ग्रामीण इलाकों में भी मानव श्रृंखला की धूम

सिवान । जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण इलाकों में इन दिनों सिर्फ मानव श्रृंखला की धूम नजर आ रही है। सभी पदाधिकारी अभियान को सफल बनाने के एकसूत्री कार्य में जुटे दिख रहे हैं। कहीं प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है तो कहीं पदयात्रा के साथ शपथ भी ली जा रही है। इन सभी कार्यक्रमों का आयोजन मानव श्रृंखला की सफलता के लिए ही हो रहा है। उद्देश्य है कि अभियान के दिन अधिक से अधिक लोगों की भागिदारी सुनिश्चित हो सके।

loksabha election banner

-

हस्ताक्षर अभियान

भगवानपुर हाट :प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी परिसर में भारत साक्षर मिशन के बैनर तले केआरपी जयमंगल ¨सह के नेतृत्व में शपथ समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर वरीय साधनसेवी राजीव कुमार श्रीवास्तव, साक्षरता के कार्यक्रम समन्वयक रमेश राम, प्रेरक अमरेंद्र ¨सह, टोला सेवक ज्ञानती कुमारी, रोजद्दीन, मेराजुद्दीन, राम प्रसाद सहित प्रेरक व तालीमी मरकज के सदस्य, टोला सेवक आदि उपस्थित थे।

---

अभ्यास सत्र में चकिया चतुर्वेदी के छात्रों का जलवा

भगवानपुर हाट :

प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक अभय कुमार ¨सह के प्रयास से विद्यालय के बच्चों ने अपने सहपाठियों के सहयोग से मानव श्रृंखला बनाकर क्षेत्र को यह संदश दिया कि शराबबंदी के पक्ष में हर बच्चा खड़ा है। बीडीओ रवि सिन्हा ने मध्य विद्यालय चकिया चतुर्वेदी के छात्रों एवं शिक्षकों के प्रयास की सराहना की। बच्चों ने अक्षर बनकर नशामुक्त बिहार का नारा बुलंद किया।

---

चित्रकला प्रतियोगिता व पदयात्रा आयोजित

लकड़ी नबीगंज : बीडीओ आशीष कुमार के निर्देश पर प्रखंड के नरहरपुर मध्य विद्यालय परिसर में मंगलवार को चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई एवं प्रभातफेरी निकाली गई। वाजितपुर मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक जितेंद्र ¨सह, मध्य विद्यालय किशुनपुरा संकुल समन्वयक

काशिफ इसरार, माधोपुर मध्य विद्यालय में शिक्षक संघ अध्यक्ष बच्चा यादव व इस्तेखार अहमद, नरहरपुर मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक योगेंद्र प्रसाद व जदयू प्रखंड अध्यक्ष मनोज पटेल के नेतृत्व में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। पदयात्रा भी की गई। मौके पर सेक्टर समन्वयक सुरेश उपाध्याय, योगेंद्र प्रसाद, अविनाश मिश्र, संजेश कुमार, वीरबल ¨सह, नोडल पदाधिकारी केदार राय, बीसीओ नितिन रौशन, पंकज ¨सह, अशोक ¨सह, वीरेंद्र पांडेय, कुमारी रंजीता, अनीता देवी, परशुराम मिश्र, परमात्मा महतो, सुदामा प्रसाद, प्राचार्य शिवचंद्र ¨सह, सुनील कुमार, अशोक तिवारी, अमरेंद्र तिवारी आदि उपस्थित थे।

---

बीडीओ ने की जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक

लकड़ी नबीगंज : प्रखंड मुख्यालय स्थित नबीगंज इंटर कॉलेज परिसर में मंगलवार को बीडीओ आशीष कुमार मिश्र की अध्यक्षता में

जनप्रतिनिधियों, नोडल पदाधिकारियों और सेक्टर समन्वयकों के साथ संयुक्त बैठक हुई। बैठक में मानव श्रृंखला को सफल बनाने का आह्वान किया गया। बैठक में जिला जदयू उपाध्यक्ष सैयद नजमुल होदा उर्फ मिस्टर बाबू ने सभी को एकजुट होकर नशामुक्त बिहार बनाने को ले वार्ड स्तर पर भ्रमण कर लोगों को जागृत करने करने का आह्वान किया। इस अवसर पर पशुपालन पदाधिकारी अवधेश ¨सह, डॉ. चंद्रशेखर ¨सह, प्रखंड जदयू युवा अध्यक्ष मनोज पटेल, बीएओ केदार राय, बीसीओ नितिन रौशन, सीडीपीओ मधुलता, प्रमुख बबिता देवी, मुखिया अजीत ¨सह, संजेश कुमार, प्रधानाध्यापक योगेंद्र प्रसाद आदि उपस्थित थे।

---

सहयोग नहीं करने वाले कर्मी पर कार्रवाई तय : बीडीओ

महाराजगंज: बीडीओ रवि कुमार ने सभी विभागों के कर्मचारियों व विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाओं से कहा कि वे मानव श्रृंखला कार्यक्रम में बढ-चढ़कर हिस्सा लें, वरना कार्रवाई के लिए तैयार रहें। बीडीओ ने कहा कि प्रखंड एवं नगर पंचायत के सभी उच्च मध्य एवं प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं छात्र-छात्राओं को मानव श्रृंखला में भाग लेने का निर्देश दिया जा चुका है। इसके लिए विद्यालयों में उन्हें बताया जा रहा है कि कैसे मानव श्रृंखला बनाई जाएगी। निरीक्षण के लिए अधिकारियों को तैनात किया गया है।

---

हस्ताक्षर अभियान

दारौंदा :

स्थानीय प्रखंड कार्यालय परिसर में मानव श्रृंखला के समर्थन में पदाधिकारियों से लेकर आम जनता तक के लिए हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत हुई। पहला हस्ताक्षर बीडीओ शैलेंद्र कुमार ¨सह ने किया। इसके बाद सीओ अशोक कुमार चौधरी, बीईओ अजय कुमार, जेएसएस सरोज कुमार, कृषि पदाधिकारी रमेश राम, श्रम पदाधिकारी जगमोहन मांझी, थाना प्रभारी सुनील कुमार, मुखिया संघ के अध्यक्ष रामकृष्ण ¨सह, धनु भारती, विधायक प्रतिनिधि वीरेंद्र शर्मा, एमएलसी प्रतिनिधि हीरा प्रसाद, जिला प्रेरक संघ के अध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव, हरेराम मांझी, प्रखंड प्रमुख बेबी देवी, रवि कुमार ¨सह, दिनेश राय आदि सैकड़ों लोगों ने हस्ताक्षर किए। बीडीओ ने बताया कि मानव श्रृंखला की तैयारी की समीक्षा बैठक हुई, जिसमें सभी सेक्टर पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी, समन्वयक उपस्थित थे।

----

गौर व रिसौरा संकुल में रैली का आयोजन

महाराजगंज :

मानव श्रृंखला को ले मंगलवार को महाराजगंज प्रखंड के गौर संकुल एवं रिसौरा संकुल में साइकिल रैली का आयोजन किया गया। गौर संकुल में बीडीओ रवि कुमार एवं रिसौरा संकुल में बीईओ राजकुमार मांझी ने हरी झंडी दिखाकर साइकिल रैली

को रवाना किया। रैली गौर मध्य विद्यालय से चलकर बलिया गौर अफराद मोड गौर कत्थक होते हुए पुन: विद्यालय पहुंची। रैली के साथ विद्यालय के प्रधानाध्यापक अखिलानंद पांडेय सहित सीआरसी, शिक्षक-शिक्षिकाओं सहित बच्चे भी शामिल थे।

बोर्ड मिडिल स्कूल के बच्चो ने भी शहर मे रैली निकाली, जिसमें सैकड़ों बच्चों सहित प्रधानाध्यापक सीमा सिन्हा, शिक्षक संजय पांडेय प्रशांत ¨सह आदि शामिल थे।

---

प्रखंड कर्मियों ने निकला जुलूस

बड़हरिया : प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव कुमार सिन्हा व अंचलाधिकारी वकील ¨सह समेत प्रखंड व अंचल कर्मियों

ने मानव श्रृंखला के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए जुलूस निकाला। जुलूस प्रखंड कार्यालय से चलकर बड़हरिया प्रखंड की सीमा धनाव व कुड़वा तक गया। बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय का चक्कर लगाने के बाद बड़हरिया प्रखंड की सीमाओं का दौरा किया।

--

बैठकों का दौर जारी

बड़हरिया : प्रखंड सभागार में बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा ने प्रखंड के सभी डीलरों के साथ बैठक कर मानव श्रृंखला में भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने पीडीएस के डीलरों से भरपूर सहयोग की अपील की। बैठक में प्रखंड के सभी डीलर उपस्थित थे। इकरा पब्लिक स्कूल के छात्रों ने नशा मुक्ति के समर्थन में एक साइकिल रैली निकाली, जो थाना चौक होते हुए सत्यनारायण मोड़ होकर तेतहली गई और पुन: बड़हरिया प्रखंड कार्यालय पहुंची । बीआरसी भवन में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने पंचायत सचिवों के साथ भी बैठक की।

---

बीडीओ व सीओ ने निकाली बाइक रैली

हुसैनगंज: प्रखंड के आंदर ढाला ओवरब्रिज से बीडीओ राकेश कुमार चौबे और सीओ राकेश रंजन के नेतृत्व में शिक्षकों व कर्मियों ने मंगलवार को बाइक रैली निकाल लोगों को शराबबंदी को ले जागरूक किया गया।

---

बीडीओ ने की बैठक

हुसैनगंज : बीडीओ राकेश कुमार चौबे ने प्रखंड परिसर में मानव श्रृंखला को ले बैठक की। बैठक में इंदिरा आवास सहायक, रोजगार सेवक, न्याय मित्रों ने भाग लिया। चौबे ने कहा ़िक आगामी 21 जनवरी को आयोजित होने वाली मानव श्रृंखला को सफल बनाने पर जोर दिया।

---

सभी कर्मचारियों की छुट्टी रद

सिसवन: प्रखंड के सभी कर्मचारियों की छट्टी आगामी 21 जनवरी को आयोजित मानव श्रृंखला के मद्देनजर जिलाधिकारी के आदेश पर रद कर दी गई है।बीडीओ अभिषेक चंदन ने बताया कि मानव श्रृंखला को लेकर तैयारी जोरों पर है। इसको लेकर सभी कर्मचारियों को सजग रहने को कहा गया है। अगर कहीं भी कोई लापरवाही जाती है तो कार्रवाई की जाएगी।

---


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.