Move to Jagran APP

पक्कीकरण से जुड़ेंगी महाराजगंज विस की 35 सड़कें

संस, महाराजगंज (सिवान) : महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र के तहत महाराजगंज-भगवानपुर के गांवों की 35 सड़के

By Edited By: Published: Thu, 28 Apr 2016 06:46 PM (IST)Updated: Thu, 28 Apr 2016 06:47 PM (IST)
पक्कीकरण से जुड़ेंगी महाराजगंज विस की 35 सड़कें

संस, महाराजगंज (सिवान) :

loksabha election banner

महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र के तहत महाराजगंज-भगवानपुर के गांवों की 35 सड़कें पक्कीकरण से जुड़ेंगी। इसके लिए स्थानीय विधायक हेमनारायण साह ने ग्रामीण कार्य विभाग को पत्र लिखा है। इन सड़कों में पोखरा ग्राम पंचायत भवन से माधोपुर संतोष माझी के घर होते हुए बलिया पिच, बलिया पंचायत के कर्णपुरा-रतनपुरा पक्की सड़क से अवस्थित मनोरंजन साह की दुकान तक, सारगंपुर पंचायत में शाहपुर अवधिया टोला पीच सड़क से शाहपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय होते हुए नवका टोला, सारगंपुर पंचायत के उसरी पिच सड़क से नोनिया टोला होते हुए सकरा-खमहौरी तक, माधोपुर पंचायत में चादपुर बाजार पिच सड़क से चादपुर होते हुए तरवारा महाराजगंज पिच सड़क तक, रिसौरा पंचायत रिसौरा तिवारी टोला से विशुनपुरा गाव होते हुए पोखरा पक्की सड़क तक, माझी-बरौली पथ से पूरब के तरफ कसदेवरा बंगरा होते हुए प्रेमन टोला पक्की सड़क तक, माझी-बरौली पथ से पोखरा बाजार से दलित बस्ती होते हुए ब्रह्मास्थान चौक तक की सड़क शामिल है। इसी प्रकार कसदेवरा बंगरा टोला पर होते हुए जिगरहंवा पंचायत के सीमा तक, सिकटिया बाजार से खानपुर होते हुए दलपतपुर होते हुए बलउं सीमा तक, तक्कीपुर बीच गाव से कन्या प्राथमिक विद्यालय तक्कीपुर तक, उसरी भेड़िहर टोला से कोहार टोली होती हुए उसरी पोखरा तक की सड़क पक्कीकरण से जुड़ेगी। वहीं भगवानपुर प्रखंड के ससराव स्कूल से सोनवर्षा होते हुए बड़कागाव पुल नदुआ एनएच 101 तक, हुलेसरा काली स्थान से हुलेसरा रतौली बिठुना बड़का गाव सरैया बसंतपुर स्टेट रोड तक, मोरा से गोविन्दपुर होते हुए चकियां जनता बाजार सीमा तक, ससरांव स्कूल पर से अरुआ होते हुए मीरहाता गाव तक, तेलिया इनार से गोवासी टोला होते हुए ठिकहा बरई होते हुए अनूप खा के घर के पश्चिम साह टोला होते हुए काली स्थान तक, महम्मदपुर पंचायत के पाण्डेय टोला मोड़ से एनएच 101 तक, महम्मदपुर पंचायत बनकट मिडिल स्कूल होते हुए फुलदेव राय के घर तक, गोपालपुर पंचायत के जलपुरवा से गोपालपुर तक, सोन्धानी स्कूल से उत्तर टोला होते हुए नवरंगी सोलिंग तक, चोरमा बाजार से पूरब की तरफ जलपुरवा टोला होते हुए बसंतपुर सीमा तक, माड़र काली स्थान से रामपुर महेश होते हुए सरहरी पक्की सड़क तक सहित कई सड़कें शामिल है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.