Move to Jagran APP

आज सजेगी शायरों-कवियों की महफिल

जासं, सिवान : देश के नामचीन शायर व कवियों को सुनने के लिए दिल थाम कर इंतजार कर रहे शहरवासी अब तैयार

By Edited By: Published: Sun, 24 May 2015 05:42 PM (IST)Updated: Sun, 24 May 2015 05:42 PM (IST)
आज सजेगी शायरों-कवियों की महफिल

जासं, सिवान : देश के नामचीन शायर व कवियों को सुनने के लिए दिल थाम कर इंतजार कर रहे शहरवासी अब तैयार हो जाएं। इंतजार की घड़ियां अब समाप्त होने को हैं। सोमवार की शाम कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवि आपके बीच होंगे और आप सभी इस यादगार व एतिहासिक पल के गवाह होंगे। दिन भर की थकान व तनाव से छुटकारा दिलाने के लिए दैनिक जागरण ने आप सबों के लिए सोमवार को एक खुशनुमा शाम सजाई है। दिन में सारे काम निपटाकर शाम 6 बजे तक आप नगर के वीएम हाई स्कूल सह इंटर कालेज के मैदान में पहुंच जाएं और उन पलों का आनंद उठाएं जिसका आप वेसब्री से इंतजार कर रहे थे। दैनिक जागरण की ओर से आयोजित इस कवि सम्मेलन में छत्तीसगढ़ के पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित हास्य-व्यंग के हिन्दुस्तान के मशहूर कवि सुरेन्द्र दुबे व मुंबई महानगरी के चर्चित कवि डा. आसकरण अटल जहां महफिल में चार चांद लगाएंगे वहीं मशहूर शायर और सिवान के लिए जाने पहचाने डा.कलीम कैसर व महेन्द्र अजनवी जैसे देश-विदेश में धूम मचाने शायर इस यादगार आयोजन की शान होगें। गीतकार एवं प्रसिद्ध गजल गायिका डा.सुमन दुबे की आवाज का जादू भी लोगों के सिर चढ़ कर बोलेगा। मंच संचालन के अपने अनोखे अंदाज के लिए चर्चित मनजीत सिंह आपके बीच दुसरी बार होंगे।

loksabha election banner

दैनिक जागरण परिवार की ओर से आयोजित इस समारोह की तैयारी में इस शहर के बुद्धिजीवियों, साहित्यकारों,समाजसेवियों व व्यवसायियों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। कार्यक्रम के मुख्य प्रायोजक विज्ञानानन्द केन्द्रीय विद्यालय चनौर के निदेशक विलास गिरि है। जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष सह सुन्नी वफ्फ बोर्ड सिवान के जिलाध्यक्ष मंसूर आलम तथा भाजपा के युवा नेता सह पड़री कृपाल, गोण्डा के ब्लॉक प्रमुख राजीव कुमार सिंह उर्फ बिट्टू सिंह एसोसियेट स्पांसर है। वहीं रीयल एस्टेट कंपनी अपना बसेरा, इस्मत ईएनटी केयर सेंटर सिवान के डा.एम.डी.शादाब, सिवान के चर्चित हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. रामएकबाल गुप्ता, लक्ष्मी नर्सिग होम एवं लक्ष्मी सुपर स्पेशियलिटी, लक्ष्मीपुर के संस्थापक डा.बीएल सिंह, सिवान नर्सिग होम के शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डा.मंजीत रंजन, वातायन स्कूल पड़ौली के संस्थापक डा.अरविंद कुमार सिन्हा, सिवान की नंबर 1 कोचिंग संस्थान साइंस एकेडमी के निदेशक आफताब आलम व प्रभु एग्रोटेक इंडस्ट्रीज प्रा. लि. आलापुर,सिवान के प्रोपराईटर अनिल सिंह इस आयोजन के को-एसपांसर हैं।

------

पुलिस अधीक्षक करेंगे कार्यक्रम का उद्घाटन

- डीडीसी व एएसपी होंगे विशिष्ट अतिथि

जासं, सिवान : दैनिक जागरण की ओर से नगर के वीएम हाई स्कूल सह इंटर कालेज के मैदान में सोमवार को आयोजित हो रहे अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का उद्घाटन सिवान के पुलिस अधीक्षक विकास वर्मन करेंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ संध्या 6 बजे से होगा। कवि सम्मेलन में बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में उप विकास आयुक्त रविकांत तिवारी, अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह,जिला कृषि पदाधिकारी जयराम पाल, जिला शिक्षा पदाधिकारी महेश चंद्र पटेल सहित जिले के कई वरीय पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। इस


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.