Move to Jagran APP

छठ व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अ‌र्घ्य

जेएनएन, सिवान : जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण इलाकों में बुधवार की संध्या छठ व्रतियों ने अस्ताचलगामी स

By Edited By: Published: Wed, 25 Mar 2015 06:33 PM (IST)Updated: Wed, 25 Mar 2015 06:33 PM (IST)
छठ व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अ‌र्घ्य

जेएनएन, सिवान : जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण इलाकों में बुधवार की संध्या छठ व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अ‌र्घ्य देकर नमन किया तथा घाटों पर बने छठ की प्रतिमाओं की पूजा-अर्चना की। इस दौरान छठ गीतों- कांच ही बांस के बहंगिया बहंगी चलकत जाए.., आठ पहर हम सेविले, दर्शन दी ये छठी मईया.., केलवा से फरेला घवद के आदि गीतों से वातावरण छठमय व भक्तिमय रहा। घाटों पर इसे लेकर मेले का आलम रहा। तीन बजे के बाद व्रती घाट पर पहुंचने लगे थे। साढ़े चार तक घाटों पर अलग माहौल था। कई छठ घाटों पर मेला भी लगे हुए थे।

loksabha election banner

इसके बाद छठ व्रतियों ने घर पहुंच कोसी भरने की प्रक्रिया पूरी की। छठ व्रती गुरुवार को उदीयमान सूर्य को अ‌र्घ्य देकर छठ व्रत का समापन करेंगे। छठ व्रत को ले शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में काफी चहल-पहल देखी गयी। वहीं बच्चे आतिशबाजी का खूब लुत्फ उठाए। आतिशबाजी से पूरा वातावरण गुंजायमान हो गया था। छठ व्रतियों को कोई परेशानी न हो विभिन्न संस्थाओं द्वारा छठ घाटों पर सफाई, सजावट, रोशनी आदि की व्यवस्था किए गए थे। वहीं भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सामाजिक कार्यकर्ता तथा प्रशासन गश्त करते देखे गए। नगर मुख्यालय के दाहा नदी, पुलवा घाट, कंधवारा, महादेवा मिशन, गांधी मैदान स्थित पोखरा, महादेवा पोखरा घाट, श्रीनगर आदि घाटों पर श्रद्धालुओं ने भगवान सूर्य को अ‌र्घ्य दिया। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में महाराजगंज, सिहौता बंगरा, बलिया, पोखरा, लकड़ी नबीगंज, मदारपुर, डुमरा, बसौली, पड़ौली, दारौंदा, रामगढ़ा, भीखाबांध, रुकुन्दीपुर, सतजोड़ा, करसौत, केटी भरौली, बसंतपुर, सूर्यपुरा, शामपुर, करही खुर्द, सारीपट्टी, राजापुर, जगदीशपुर, भगवानपुर, सारीपट्टी, सोन्धानी सहसरांव, मोरा मैरी, रामपुर, ब्रह्मास्थान, भीखमपुर, माघर, कौड़ियां, गोरेयाकोठी, जगदीशपुर, शेखपुरा, करपलिया, दुधरा, पिपरा, सादीपुर, बड़हरिया, यमुनागढ़, लौवान, कोइरीगांवा, कुवही, पचरुखी, हरदिया, तरवारा, जसौली, नयनपुरा, नथनपुरा, जीरादेई, मैरवा, नौतन, सिसवन, चैनपुर, रामगढ़, भागर, कचनार, ग्यासपुर, शुभहाता, बखरी, चैनपुर, उवधि, नवलपुर, नंदामुड़ा, रघुनाथपुर, हसनपुरा, हुसैनगंज, हथौड़ा, सुरापुर, छपियां, बड़रम, गुठनी, चित्ताखाल, दरौली के विभिन्न नदी घाटों पर तालाबों पर श्रद्धालुओं ने अस्ताचलगामी सूर्य को अ‌र्घ्य दिया तथा आराधना की। इस मौके पर काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.