Move to Jagran APP

विभिन्न संगठनों ने जयंती पर मौलाना को किया याद

जेएनएन, सिवान : जिले में विभिन्न संगठनों ने धूमधाम से समारोहपूर्वक मौलाना मजहरूलहक की 148 वीं जयं

By Edited By: Published: Mon, 22 Dec 2014 06:22 PM (IST)Updated: Mon, 22 Dec 2014 06:22 PM (IST)
विभिन्न संगठनों ने जयंती पर मौलाना को किया याद

जेएनएन, सिवान : जिले में विभिन्न संगठनों ने धूमधाम से समारोहपूर्वक मौलाना मजहरूलहक की 148 वीं जयंती मनायी। इस दौरान कई संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता फरीदपुर उनके आशियाने में पहुंच उनके मजार पर चादरपोशी की तो कई संगठनों ने पार्टी कार्यालय पर जयंती समारोह मना उनके बताये रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।

loksabha election banner

पूर्व मंत्री अवध बिहारी चौधरी के नेतृत्व में समाज के बुद्धिजीवियों ने फरीदपुर पहुंच मौलान मजहरूलहक की मजार पर चादरपोशी करते हुए माल्यार्पण किया। इस दौरान उनके जेपी सेनानी महात्मा भाई व अन्य लोग उपस्थित रहे। जिला कांग्रेस कमेटी ने जिला सदस्यता प्रभारी डा. विद्यु शेखर पांडेय के नेतृत्व में पार्टी कार्यालय पर मौलाना की जयंती मनाई। इस दौरान वक्ताओं ने उनके चरित्र व कृतित्व पर प्रकाश डाला। कांग्रेस नेता रामाकांत सिंह ने कहा कि मौलाना ने आजादी की लड़ाई में अपना सबकुछ न्योछावर करते हुए कौमी एकता का जो मिसाल कायम की उसका कोई सानी नहीं है। कार्यक्रम को पूर्व जिलाध्यक्ष विनय चंद्र श्रीवास्तव, शिवधारी दुबे, जावेद अशरफ खान, मेराज अहमद, मथुरा पंडित, गणेश राम, डोमा राम, गोपाल प्रसाद, मनीर आलम, उमेश्वर प्रसाद ठाकुर, मो. सोहैल, बदूद् अहमद, जमाल अहमद, बच्चा तिवारी, मो. हक, दयानंद सिंह, अमित कुमार, ओम प्रकाश खरवार, ओम प्रकाश मिश्र आदि लोग उपस्थित रहे। इसी तरह राजद कार्यकर्ताओं ने भी फरीदपुर पहुंच मौलाना मजहरूलहक की मजार पर चादरपोशी की। इसमें मुखिया उपेन्द्र यादव, उमेश कुमार, रंजीत यादव, सुमित यादव, संदीप सिंह कुशवाहा, इमरानुल्लाह अंसारी बबलू आदि कार्यकर्ता शामिल रहे। इधर कांग्रेस के पूर्व मंत्री विजय शंकर दुबे के नेतृत्व में राजाराम सिंह सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने भी माल्यार्पण व चादरपोशी की। लोजपा कार्यकर्ताओं ने हुसैनगंज प्रखंड के फरीदपुर में आशियाना पर पहुंच जिलाध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह के नेतृत्व में उनके मजार पर चादरपोशी की। इस मौके पर प्रदेश महासचिव मुजफ्फर इमाम, दलित सेना अध्यक्ष सुनील पासवान, छात्र प्रदेश महासचिव अलसउद अहमद, जिला उपाध्यक्ष नूर आलम, संजीव प्रकाश, राजेश भारती, आदि लोग शामिल रहे। इसी क्रम में युवा संघर्ष मोर्चा के संयोजक सह वार्ड पार्षद सलीम सिद्दीकी उर्फ पिंकू के नेतृत्व में मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने चादरपोशी की। इस मौके पर मेराज अहमद, राजबल्ली चौहान, लड्डन खां, गुड्डू खां, मंटू सिंह, नौशाद अली, एसरारूलहक, शंकर साह, गुलाम सरवर, मो. इरफानुल्लाह, शमशीर अशरफ के अलावा अन्य लोग उपस्थित रहे।

भारतीय रेडक्रास सोसायटी ने कार्यालय में मौलाना मजहरूलहक के तैल चित्र पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें याद किया। इस मौके पर सचिव डा. अनिल कुमार सिंह, प्रभात कुमार, डा. एसएम रिजवी, भगवान सिंह भाष्कर, अभिमन्यू सिंह दपर्ण, डा. मधुसूदन प्रसाद, डा. अली असगर, अब्दुल हमीद, डा. योगेन्द्र सिंह, अजित कुमार, प्रो. बाबूद्दीन सिंह आदि उपस्थित रहे।

दारोगा राय कालेज में आज मनेगी जयंती

जासं, सिवान : कौमी एकता के प्रतीक मौलाना मजहरूल हक की 148 वीं जयंती 23 दिसंबर को दारोगा प्रसाद कालेज में आयोजित होगी। पूर्व मंत्री अवध बिहारी चौधरी के नेतृत्व में समारोह पूर्वक जयंती मनायी जाएगी। इस दौरान प्रथम सत्र में श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन होगा। इसमें विद्वान व सामाजिक कार्यकर्ता उनके व्यक्ति व कृतित्व पर प्रकाश डालेंगे। इसके बाद अखिल भारतीय कवि सम्मेलन सह मुशायरा का आयोजन किया जाएगा। इसमें मशहूर शायर गोरखपुर के डा. कलमी कैसर, बेतिया के मंजर सुल्तान, वाराणसी के भूषण त्यागी, सोमेशजी, संजय व गोपालगंज के मिराजुद्दीन के अलावा दर्जनों कवि शिरकत करेंगे। यह जानकारी अशोक कुमार गुप्ता ने दी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.