Move to Jagran APP

झमाझम बारिश में धूमधाम से निकली राम जी की सवारी

By Edited By: Published: Thu, 21 Aug 2014 01:06 AM (IST)Updated: Thu, 21 Aug 2014 01:06 AM (IST)
झमाझम बारिश में धूमधाम से निकली राम जी की सवारी

जागरण संवाददाता, सिवान :

loksabha election banner

शहर में बुधवार को महाउत्सव धूमधाम से मना। शहर के हर चौक-चौराहे पर हजारों की संख्या में लगी भीड़ और सभी के मुंह से जय श्री राम और जय बजरंगबली आदि के जयघोष से पूरा शहर गुंजायमान रहा। जिसे देखिए वही महावीरी अखाड़ा जुलूस में शामिल रहा। ऐसा लगा जैसे शहर की पूरी आबादी सड़क पर उतर आयी हो। समूचा वातावरण राममय हो गया। इस बीच कुछ देर के लिए आयी झमाझम बारिश भी लोगों के उत्साह को कम नहीं कर सकी। कुछ देर के लिए भीड़ तितर बितर जरूर हुई लेकिन बारिश थमते ही उमंग फिर परवान चढ़ गया। इसके बाद कभी तेज तो कभी हल्की बारिश के बाद अखाड़े निकलते रहे। लोग अपनी-अपनी छतों पर से जुलूस का नजारा देखने के लिए घंटों जमे रहे। कुल दस अखाड़ों ने जुलूस निकाला। इधर पूरे शहर में प्रशासन द्वारा सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये। दोपहर के करीब 3.30 बजे अखाड़ा नंबर एक शांतिवट वृक्ष के समीप पहुंचा और लक्ष्मणरेखा पार कर गया तो जिला प्रशासन को लगा मानो पहली अग्निपरीक्षा पास कर ली।

धीरे-धीरे लगभग सभी अखाड़ेदारों ने जिला प्रशासन के निर्देशों का पालन करने का प्रयास किया। बारिश के कारण कुछ विलंब हुआ। अनुमंडल पदाधिकारी दुर्गेश कुमार ने बताया कि सभी अखाड़े को पास कराने के लिए शांति वट वृक्ष, लक्ष्मण रेखा तथा बड़ी मस्जिद के पास बनाए गये प्रशासनिक कैम्प से जिले के आलाधिकारी व शांति समिति के सदस्य सभी पर पैनी नजर रखे रहे। कहीं किसी तरह की गड़बड़ी न हो और अशांति न फैले, इसके लिए प्रत्येक अखाड़ों की वीडियोग्राफी करायी गई। साथ ही सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की गई। जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक विकास वर्मन भी नजर रखे रहे। इनके साथ-साथ सभी पुलिस अधिकारीके अतिरिक्त शांति समिति के सदस्य भी लगे रहे। जुलूस के दौरान असमाजिक तत्वों से निपटने के लिए प्रशासन की तरफ से किये गये व्यापक सुरक्षा व्यवस्था का असर भी दिखा। अखाड़ा के प्रारंभिक स्थल शांतिवट वृक्ष के साथ ही हाफीजी चौक, बड़ी मस्जिद, थाना रोड, दरबार रोड समेत सड़कों व गली-मुहल्ले में भी पुलिस व्यवस्था चुस्त रही।

इनसेट-------

भक्ति गीतों पर थिरकते रहे युवा

जागरण संवाददाता,सिवान : महावीरी अखाड़ा जुलूस में शामिल श्रद्धालुओं का जुनून काबिलेतारिफ रहा। हर अखाड़े में लाउडस्पीकरों की भरमार और तन-मन को झकझोर देने वाले भक्ति गीतों की धुन पर युवा झूमते रहे। भक्ति गीतों की धुन पर झूमते-गाते लोग आज अपने ही लय में मदमस्त रहे। रामभक्त हनुमान के जयघोष से पूरा शहर भक्ति के रस में सराबोर रहा। क्या बड़े और क्या बच्चे सभी सभी बस अपनी ही धुन में मगन रहे।

इनसेट-------

हाथी-घोड़े व ऊंट ने मन मोहा

सिवान: : महावीरी अखाड़ा जुलूस में शामिल लगभग सभी अखाड़ेदारों ने अपने जुलूस को आकर्षक बनाया। आकर्षक व मनमोहक झांकियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। जुलूस में शामिल भारी संख्या में हाथी, घोड़ा, ऊंट व जुलूस में युवाओं का जबरदस्त उत्साह भी लोगों को काफी प्रभावित करता रहा। झांकी में रंग-बिरंगे वस्त्रों में सजे नन्हे-मुन्हे बच्चे अपनी मोहक अदाओं से लोगों को मंत्रमुग्ध करते रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.