Move to Jagran APP

बीस दिन बाद मुख्य पार्षद ने किया पदभार ग्रहण

सीतामढ़ी। मुख्य पार्षद एवं उप मुख्य पार्षद के चुनाव के 20 दिन बाद बुधवार को नगर परिषद कार्यालय में प

By JagranEdited By: Published: Thu, 29 Jun 2017 12:54 AM (IST)Updated: Thu, 29 Jun 2017 02:25 AM (IST)
बीस दिन बाद मुख्य पार्षद ने किया पदभार ग्रहण
बीस दिन बाद मुख्य पार्षद ने किया पदभार ग्रहण

सीतामढ़ी। मुख्य पार्षद एवं उप मुख्य पार्षद के चुनाव के 20 दिन बाद बुधवार को नगर परिषद कार्यालय में प्रथम बैठक आयोजित की गई। बैठक शुरू होने से पहले नव निर्वाचित पार्षदों को गर्मजोशी से स्वागत किया गया। कार्यपालक पदाधिकारी तारकेश्वर प्रसाद साह ने नवनिर्वाचित मुख्य पार्षद विभा देवी एवं उप मुख्य पार्षद दीपक मस्कारा के साथ सभी पार्षदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। सदर एसडीएम संजय कृष्ण के निर्देश पर नगर परिषद में पहली बैठक का समय 11:30 बजे निर्धारित किया गया था। निर्धारित समय से पहले मुख्य पार्षद विभा देवी, पूर्व सभापति सह वार्ड पार्षद सुवंश राय, उपमुख्य पार्षद दीपक मस्करा समेत नवनिर्वाचित पार्षद, उपस्थित हुए। कार्यपालक पदाधिकारी तारकेश्वर प्रसाद साह, कनीय अभियंता आलोक कुमार, विनय कुमार, कमलेश कुमार, ¨बदेश्वर राउत, राहुल कुमार आदि ने गर्म जोशी से पार्षदों को स्वागत किया। कार्यपालक पदाधिकारी साह ने अपने स्वागत भाषण में नवनिर्वाचित पार्षदों का अभिनंदन करते हुए एक सशक्त कमेटी का निर्माण करने एवं बेहतर कार्य करने की अपेक्षा की। मुख्य पार्षद ने पदभार ग्रहण करने के बाद स्वच्छ एवं सुंदर शहर के निर्माण की अपनी प्रतिबद्धता दुहराई। कहा कि प्राथमिकता के आधार पर अधूरे कार्य को पूर्ण कराना है। स्वच्छ और सुंदर सीतामढ़ी के निर्माण की दिशा में सबका सहयोग सबका विकास नारे के साथ हमें एकजुटता के साथ कार्य करनी होगी। पहले दिन के संक्षिप्त बैठक के दौरान शहर की समस्याओं पर चर्चा की गई एवं निदान की दिशा में विचार विमर्श किया गया।

loksabha election banner

पहली बैठक में आधा दर्जन पार्षदों के बीच लैपटॉप का वितरण

पदभार ग्रहण करने के बाद मुख्य पार्षद एवं उप मुख्यपार्षद ने प्राथमिकता के साथ विकास कार्य के लिए सहयोग की अपील की। इस अवसर पर आधा दर्जन वार्ड पार्षदों को लैपटॉप दिया गया। इनमें संजू गुप्ता, जयनारायण राउत, सीमा गुप्ता आदि शामिल हैं। लैपटॉप मिलते ही वार्ड पार्षदों के चेहरे खिल उठे और उन्होंने पेपरलेस कार्य करने की बात कही।

पांच पार्षद सदन में नहीं हुए शामिल

नवनियुक्त वार्ड पार्षदों के शपथ गहण समारोह में पांच पार्षदों ने अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं कराई और वे सदन से अनुपस्थित रहे। इनमें इरशाद अहमद, रीता देवी, प्रमोद कुमार, अनिता देवी एवं विश्वराज थे। जबकि शेष 23 वार्ड पार्षदों ने सदन में उपस्थिति दर्ज कराते हुए नव निर्वाचित मुख्य वार्ड पार्षद को समर्थन देने का संकेत दिया है। उपस्थित पार्षद में मुख्य पार्षद विभा देवी, उप मुख्य पार्षद दीपक मस्करा, पूर्व सभापति सह वार्ड पांच के पार्षद सुवंश राय, वार्ड पार्षद अजय मंडल, वार्ड तीन की पार्षद ओरम खातून, वार्ड चार की आलिमा खातून, वार्ड सात के संजय शर्मा, वार्ड आठ के राधेकृष्ण प्रसाद, वार्ड नौ के लक्ष्मण प्रसाद, वार्ड एक की सीमा गुप्ता, बारह की नगीना देवी, वार्ड तेरह की गायत्री देवी, वार्ड चौदह की मंजू देवी, वार्ड पंद्रह की वीणा देवी, वार्ड सोलह की ललिता देवी, वार्ड अठारह के जितेंद्र कुमार, वार्ड उन्नीस की गीता देवी, संजू गुप्ता, मनोज कुमार, आफताब अंजुम बिहारी, ¨बदू देवी उपस्थित थी। मौके पर नगर परिषद के पूर्व पार्षद सह राजद नेता मनोज कुमार, राहुल कुमार, सेवानिवृत शिक्षक निर्भय कुमार ¨सह, संजीव लाल, मनीष यादव, आनंद कुमार, प्रेम पटेल सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

नगर परिषद कार्यालय को दुल्हन की तरह सजाया गया था

नवनिर्वाचित वार्ड पार्षदों के स्वागत को लेकर नगर परिषद कार्यालय को फूल, मालाआ के साथ आकर्षक ढंग से सजाया गया था। वार्ड पार्षदों के प्रवेश करते हुए मुख्य द्वार पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। वहीं सदन में बैठक शुरू होने से पूर्व गुलदस्ता भेंटकर सम्मानित किया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.