Move to Jagran APP

उदीयमान सूर्य को अ‌र्ध्य, छठ संपन्न

जेएनएन, शिवहर : महापर्व छठ पर जिले के घाटों पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। गुरुवार को उदीयमान सूर्य को अ

By Edited By: Published: Thu, 30 Oct 2014 11:53 PM (IST)Updated: Thu, 30 Oct 2014 11:53 PM (IST)
उदीयमान सूर्य को अ‌र्ध्य, छठ संपन्न

जेएनएन, शिवहर : महापर्व छठ पर जिले के घाटों पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। गुरुवार को उदीयमान सूर्य को अ‌र्ध्य देने के साथ चार दिवसीय महापर्व का समापन हो गया। शिवहर के पक्षियारी पोखर पर बुधवार की शाम को अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अ‌र्ध्य दिया गया जबकि गुरुवार को उगते सूर्य को अ‌र्ध्य दिया गया। इस दौरान घाटों को श्रद्धालुओं ने सजाया था। प्रकाश की व्यवस्था की गई थी। बागमती नदी के किनारे के ग्रामीणों ने नदी घाट पर भगवान भास्कर को अ‌र्ध्य दिया। पिपराही प्रमुख निलम देवी ने माधेपुर गांव स्थित आवास पर छठ पूजा की। पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुनाथ झा, पूर्व विघायक अजीत कुमार झा, पूर्व विधायक ठाकुर रत्नाकर राणा, बसपा नेता अंगेश कुमार अंगराज, लोजपा जिलाध्यक्ष विजय पाण्डेय, अलख सिंह, विधायक प्रतिनिधि राणा रणधीर सिंह चौहान ने अपने-अपने गांव में छठ पर मौजूद रहे और व्रतियों को हरसंभव मदद की।

loksabha election banner

पुरनहिया संस के अनुसार प्रखंड के गांवों में उल्लास के साथ विभिन्न घाटों पर छठ पर अ‌र्ध्य दिया गया। घाटों पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम थे। पूजा समितियों द्वारा घाटों को सजाया गया था। तरियानी प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड क्षेत्र में उत्साह पूर्वक छठ पर पूजा अर्चना की गई।

श्रद्धालु साक्षात शक्ति का दर्शन पूजन करते रहे। सुख, समृद्धि व शांति मांगी। लोग मध्य रात्रि से ही घाटों की ओर कूच कर गए। लोक गीतों से माहौल भक्तिमय रहा। पूजा समितियों ने इस दौरान व्रतियों को सहयोग दिया और पूजा सामाग्री मुहैया कराई।

डुमरीकटसरी संस के अनुसार प्रखंड में छठ हर्षोल्लासपूर्ण मनाया गया। व्रतियों को नयागांव पूर्वी की मुखिया चंद्रकला देवी, रोहुआ के सुबोध राय, महम्मदकटसरी के चुन्नु सिंह, जिप अध्यक्ष शिल्पी देवी ने सहायता मुहैया कराईं। पैक्स प्रतिनिधि रामज्ञा सिंह, हरिशंकर महतो, चंद्रभूषण सिंह, मंटू सिंह, अनिल वर्मा, सुरेश सिंह, उमाशंकर मंडल, रामप्रताप सिंह, अंजली देवी, विरेन्द्र राय भी व्रतियों को शुभकामनाएं दीं।

जिले में घाटों पर सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था रही। पुलिस घाटों का निरीक्षण करती रही। डीएम आवास से घाटों की सुरक्षा पर नजर रखी गई। नगर पंचायत के करीब आधे दर्जन से अधिक घाटों पर दंडाधिकारी के साथ सशस्त्र बल तैनाती रही। घाटों पर अग्णिशमन दस्ता, गोताखोर, एम्बुलेंस, डाक्टरों की टीम मौजूद रही। इस दौरान डीएम विनोद नारायण सिंह के अलावा एसपी सुनील कुमार, एसडीओ लाल बाबू सिंह, मिड डे मील प्रभारी कुमार पंकज, सिबगतुल्ला, मो. जहांगीर आदि मौजूद थे।

इनसेट------

अरमान ने भी की सूर्य अराधना

पिपराही : छठ महापर्व की महिमा जाति व धर्म से उपर उठ गया। प्रखंड के हरपुर रैन निवासी मुस्लिम समुदाय के अरमान मंसूरी ने भी भगवान भास्कर की अराधना की। उनका मानना है कि इस पर्व को करने से उनकी अब तक की सारी मन्नतें पूरी हुई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.