Move to Jagran APP

इसुआपुर में प्रशासन तैयार, आज जनता की बारी

सारण। चुनाव प्रचार में प्रत्याशियों द्वारा अपना सब कुछ दांव पर लगाने के बाद अब जनता की बारी है। च

By Edited By: Published: Sun, 29 May 2016 07:13 PM (IST)Updated: Sun, 29 May 2016 07:13 PM (IST)
इसुआपुर में प्रशासन तैयार, आज जनता की बारी

सारण। चुनाव प्रचार में प्रत्याशियों द्वारा अपना सब कुछ दांव पर लगाने के बाद अब जनता की बारी है। चुनाव निष्पक्ष ढंग से हो इसके लिए प्रशासन तैयार है। इसुआपुर प्रखण्ड के पंचायत चुनाव में सोमवार को मतदान होगा। प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। अब जनता की बारी है।

loksabha election banner

मतदान के लिए मतदाता जहां उत्साहित है वहीं प्रत्याशी भी फीलगुड में गांव की ओर कूच कर गए हैं। आज प्रखंड के खोभारी साह उच्च विद्यालय परिसर से मतदान कर्मी मतपत्रों और चुनाव सामग्री के साथ मतदान केंद्रों पर प्रस्थान कर गए हैं। इधर प्रत्याशी भी अपना अंतिम दांव आजमाने में जुट गए हैं। प्रखंड के 13 मुखिया पद के विरुद्ध 94 महिला और 109 पुरुष कुल 203 प्रत्याशी मैदान में है। 13 सरपंच पद के विरुद्ध 49 महिला 42 पुरुष यानी कुल 91 उम्मीदवार मैदान में हैं। 19 पंचायत समिति के पद 97 महिला और 96 पुरुष कुल 193 प्रत्याशी मैदान में हैं। साथ 2 जिला पार्षद के लिए कुल 18 प्रत्याशी अपना किस्मत आजमा रहे हैं। वार्ड के 185 पदों पर 532 तो पाच 221 प्रत्याशी कुल 1140 प्रत्याशियों के किस्मत को प्रखंड के 54996 पुरुष और 46018 महिला 2 अन्य कुल 101016 मतदाता 185 सामान्य और 5 सहायक मतदान केंद्र पर बैलट बॉक्स में बंद करेंगे।

--

छोड़े नहीं जाएंगे गड़बड़ी करने वाले

संवाद सूत्र, इसुआपुर (सारण) : चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की अनियमितता और शिकायतों के लिए जिला प्रशासन ने कई हेल्प लाईन नंबर जारी किये हैं। जिस पर चुनाव सम्बन्धी शिकायतों का निपटारा किया जायेगा। इसुआपुर के निर्वाची पदाधिकारी बीर बहादुर पाठक ने कहा कि चुनाव को स्वच्छ और निष्पक्ष संपन्न कराया जाएगा। गड़बड़ी करने वालों को बक्सा नहीं जायेगा।

-----------------

गड़बड़ी होने पर इन्हें बताएं

जिलाधिकारी 9473191267

एसपी छपरा 9431822989

एसडीओ मढ़ौरा 9473191270

डीएसपी मढ़ौरा 9431800074

बीडीओ इसुआपुर 9431818539

आरओ इसुआपुर 9431818178

थानाध्यक्ष इसुआपुर 9431822432


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.