Move to Jagran APP

पैसेंजर ट्रेन के इंजन में लगी आग, मची भगदड़

By Edited By: Published: Thu, 28 Jun 2012 01:11 AM (IST)Updated: Thu, 28 Jun 2012 01:13 AM (IST)
पैसेंजर ट्रेन के इंजन में लगी आग, मची भगदड़

छपरा/मशरक (सारण), जाटी : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-थावे रेलखंड पर चलने वाली मीटर गेज की 52295 अप सवारी गाड़ी के इंजन में मंगलवार की रात अचानक आग लग गयी, जिससे यात्रियों में भगदड़ मच गया। कई यात्री चलती ट्रेन से कूदने लगे, लेकिन चालक की तत्परता से ट्रेन को वहीं रोक दिया गया और यात्रियों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया। आग के कारण इंजन पूरी तरह से जल गया है। दूसरे इंजन से ट्रेन को वापस राजापट्टी स्टेशन ले जाया गया और वहां से पुन: जले हुए इंजन को हटाकर सवारी गाड़ी को छपरा भेजा गया। ट्रेन के इंजन में आग लगने से रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

prime article banner

जानकारी के मुताबिक 52295 अप थावे-छपरा पैसेंजर ट्रेन मंगलवार की रात जैसे ही राजापट्टी स्टेशन से मशरक के लिए रवाना हुई, उसी समय राजापट्टी व मशरक स्टेशन के बीच उसके इंजन में आग लग गयी और इंजन धू-धू कर जलने लगा। यह देख ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्रियों में हड़कंप मच गया और वे इधर-उधर भागने लगे। कई यात्री चलती ट्रेन से कूद गए। उधर, इंजन में आग देख ट्रेन चालक ने किसी तरह ट्रेन को वही रोक दिया। चालक द्वारा तुरंत इसकी सूचना स्टेशन मास्टर को दी गयी। स्टेशन मास्टर ने तुरंत वाराणसी कंट्रोल को सूचित किया। अगलगी की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया। उसके बाद रेलवे के अधिकारी मेडिकल वैन, एआरटी वैन लेकर छपरा से प्रस्थान कर गए। उधर, यात्रियों व रेलकर्मियों ने पानी, मिट्टी व बालू फेंककर किसी प्रकार आग पर काबू पाया। तब तक फायर ब्रिगेड की भी गाड़ी वहां पहुंच गयी थी। बताया जाता है कि सवारी गाड़ी के इंजन का डीजल पाइप फटा हुआ था। जिसके चलते रिसाव होने के कारण इंजन में आग लगी थी। आग बुझाने के बाद दूसरे इंजन से उक्त ट्रेन को राजापट्टी स्टेशन पर वापस ले जाया गया। फिर, वहां जले हुए इंजन को हटाकर दूसरे इंजन से सवारी गाड़ी को छपरा भेजा गया। इस दौरान छपरा-थावे मीटर गेज रेलखंड पर करीब छह घंटे तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा। चीफ पीडब्ल्यूआई छपरा जंक्शन, सहायक सुरक्षा अधिकारी एके गुप्ता, आरपीएफ प्रभारी छपरा एसएन ठाकुर, मशरक आरपीएफ प्रभारी प्रमेन्द्र राय, मशरक थाना प्रभारी कामेश्वर राम भी दल-बल के साथ मौके पर पहुंच गए थे। आग पर काबू पाने के बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली।

माओवादियों की करतूत मान रहे लोग

मशरक (सारण), नि.सं.: मशरक थाना क्षेत्र के मशरक एवं राजापट्टी रेलवे स्टेशन के बीच 52295 अप पैसेंजर ट्रेन के इंजन में आग लगने की घटना को लोग माओवादियों की करतूत मान रहे हैं। लोगों में चर्चा है कि माओवादियों ने ट्रेन के इंजन में आग लगाकर अपने सक्रिय होने का एहसास कराया है। हालांकि इससे इन्कार नहीं किया जा सकता है, क्योंकि पिछली बार गोपालगंज एवं छपरा के सरहद पार राजापट्टी स्टेशन के उत्तरी छोर पर रेल पैट को उड़ाया गया था। लोग आग लगने की घटना को उसी से जोड़कर देख रहे हैं। लोगों में इस तरह की चर्चा जोरों पर है। हालांकि जीआरपी व स्थानीय पुलिस इससे इन्कार कर रही है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.