Move to Jagran APP

मिरचइया टोला में दो पक्षों के विवाद में दस गिरफ्तार

सारण। भगवान बाजार थाना क्षेत्र स्थित मिरचइया टोला में गुरुवार की रात दो पक्षों के बीच हुई मारपीट को

By Edited By: Published: Fri, 03 Jul 2015 08:57 PM (IST)Updated: Fri, 03 Jul 2015 08:57 PM (IST)
मिरचइया टोला में दो पक्षों के विवाद में दस गिरफ्तार

सारण। भगवान बाजार थाना क्षेत्र स्थित मिरचइया टोला में गुरुवार की रात दो पक्षों के बीच हुई मारपीट को असामाजिक तत्वों ने सांप्रदायिक रंग देने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस कप्तान सत्यवीर सिंह की मुस्तैदी के कारण मिरचइया टोला शीघ्र ही छावनी में तब्दील हो गया और उन असामाजिक तत्वों के नापाक मंसूबे पर पानी फिर गया। वस्तुत: यह दो युवकों के बीच का ही मामला था, लेकिन दो पक्षों में तब्दील हो गया और देखते ही देखते एक साथ रहने वाले दो समुदाय आमने-सामने हो गये। इस मारपीट में एक पक्ष से चार लोग तो दूसरे पक्ष से तीन महिलाओं समेत नौ लोग जख्मी हो गये। प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुल दस लोगों को गिरफ्तार कर लिया। एक पक्ष से जख्मी में कैसर अली, शाबिर अली उर्फ गूंगा, मो. फहीम व मो. फिरोज शामिल है। वहीं दूसरे पक्ष से रोहित कुमार, सूरज कुमार, राजा कुमार, आशीष कुमार उर्फ राजा, रिंकू कुमार, विपुल कुमार व ढेला देवी, सरस्वती देवी तथा रानी देवी जख्मी हुई। सभी जख्मी को सदर अस्पपताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई में सभी दसों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया।

loksabha election banner

इस विवाद का तात्कालिक कारण भले ही दो युवकों का विवाद रहा हो, लेकिन वस्तुस्थिति ये है कि इस मुहल्ले में इससे पूर्व भी विगत होली पर्व में मारपीट को ले तनाव की स्थिति बनी थी और उस समय भी दोनों समुदाय आमने-सामने हुए थे। पुलिस की तत्परता से उस समय भी मामला सलट गया, लेकिन इसकी पुनरावृत्ति एक वर्ष के भीतर ही हो गयी जो दुर्भाग्यपूर्ण ही है। बड़ी संगत मुहल्ला स्थित खाली जमीन पर मिरचइया टोला के लोगों द्वारा भी कूड़ा फेंका जाना स्थानीय लोगो को नागवार गुजर रहा था। इसको लेकर कई बार कहासुनी व बकझक हो चुकी थी। ये छोटी-छोटी बातें ही उस समय मारपीट का कारण बन गयी जब एक युवक को कुछ युवकों ने घेरकर पीट दिया। जिसको लेकर बात बिगड़ी और दोनों पक्ष आपस में भिड़ गये। देखते ही देखते दोनों पक्षों से कुल तेरह लोग जख्मी होकर सदर अस्पताल में भर्ती हो गये। जिनमें से दस को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

दोनों पक्षों से दर्ज करायी गयी प्राथमिकी

मिरचइया टोला में विवाद के बाद एक पक्ष से कैशर अली ने छह युवकों पर प्राथमिकी दर्ज कराकर उनके ऊपर मारपीट का आरोप लगाया। वहीं दूसरे पक्ष से एक महिला रानी देवी ने अपने फर्द बयान में वार्ड पार्षद नयाजुदीन समेत कुल 18 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है। उसने अपने प्राथमिकी में बताया है कि उसने अपने बेटे सूरज को मोबाइल रिचार्ज कराने के लिए भेजा था। रास्ते में वार्ड पार्षद समेत 18 लोगों ने उसे घेरकर पीटना शुरू कर दिया। बीच बचाव के दौरान दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गयी।

छावनी में तब्दील हुआ मिरचइया टोला

एसपी के निर्देश पर भगवान बाजार थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर महेश प्रसाद, नगर इंस्पेक्टर ओम प्रकाश समेत कई थानों की पुलिस वहां वज्र वाहन के साथ पहुंचे। देखते ही देखते प्रशासन के सभी आला अधिकारी वहां पहुंच गये और वह मुहल्ला छावनी में तब्दील हो गया। स्थिति पर नियंत्रण के लिए जिलाधिकारी, एसपी सत्यवीर सिंह, नप कार्यपालक अभियंता विजय कुमार उपाध्याय, सदर बीडीओ, सीओ समेत अन्य पदाधिकारी देर रात तक घटना स्थल पर मौजूद रहे। एसपी ने स्वयं कूड़ा फेंके जाने वाले स्थान का निरीक्षण कर दोषियों पर शीघ्र कार्रवाई की बात का आश्वासन दिया। एसपी के आश्वासन एवं घटना स्थल के निरीक्षण से स्थानीय लोगों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा और दूसरे पक्ष के लोग भी निर्भिक होकर सदर अस्पताल में अपना उपचार कराए।

घटना के दूसरे दिन भी पुलिस कर रही कैंप

मिरचइया टोला की तनावपूर्ण स्थिति को नियंत्रण में होने के बावजूद भी एहतियात के तौर पर दूसरे दिन भी पुलिस घटना स्थल पर कैंप कर रही है। पुलिस बल की मौजूदगी से जनजीवन सामान्य हो गया और बच्चे बूढ़े भी रोजाना की तरह अपने कार्यो में लग गये। पुलिस की एक टुकड़ी मिरचइया टोला तो दूसरी टुकड़ी बड़ी संगत दौलतगंज मुहल्ला में भी कैंप कर रही है। वहां महिला पुलिस बल की तैनाती की गयी जो कि वर्षा होने के दौरान भी मुस्तैदी से ड्यूटी करती नजर आयी।

सौहार्द बिगाड़ने वालों की होगी पहचान

भगवान बाजार थाना क्षेत्र के मिरचइया टोला मुहल्ला में दो गुटों के बीच हुए विवाद के दूसरे दिन शुक्रवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक की गयी। बैठक में सदर एसडीओ कयूम अंसारी ने कहा कि आपसी सौहार्द बिगाड़ने वाले लोगों की पहचान की जा रही है। वैसे लोगों के विरुद्ध प्रशासन अपने स्तर से कार्रवाई करेगा। बड़ी संगत के समीप कूड़ा फेंके जाने की बात सामने आने पर उन्होंने कहा कि उस स्थान पर कूड़ा फेंके जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। वहां पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है ताकि पुन: कोई विवाद नहीं हो। बैठक को एडीएम प्रवीण कुमार एवं डीएसपी ब्रज दास ने संबोधित करते हुए शांति समिति के सदस्यों से सुझाव मांगा। सदस्यों ने बैठक के दौरान अपनी-अपनी बातें प्रशासन के समक्ष रखी। इस अवसर पर सदर सीओ, सदर बीडीओ भगवान बाजार इंस्पेक्टर महेश प्रसाद, नगर इंस्पेक्टर ओम प्रकाश के अलावे यशवंत सिंह, मो. नईम, सुनीता गुप्ता, गिरीशचन्द्र श्रीवास्तव, ध्रुव कुमार मिश्र उर्फ मुन्ना पंडित, जयचंद प्रसाद, राजेश कुमार, केदार सिंह, अजय गुप्ता, योगेन्द्र राय सहित दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.