Move to Jagran APP

पांच सौ जवान विभिन्न छठ घाटों पर तैनात

By Edited By: Published: Wed, 06 Nov 2013 09:09 PM (IST)Updated: Wed, 06 Nov 2013 09:10 PM (IST)
पांच सौ जवान विभिन्न छठ घाटों पर तैनात

कासं, छपरा : छठ पूजा में शांति व्यवस्था कायम रखने और असामाजिक तत्वों पर नियंत्रण रखने को लेकर पूजा के दौरान सभी चिन्हित घाटों पर करीब पांच सौ जवानों को तैनात किया गया है। इसके अलावे पुलिस पदाधिकारी सभी घाटों पर पेट्रोलिंग भी करते रहेंगे। जिले के तीनों अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को डीप सर्च मेटल डिटेक्टर व हैंड मेटल डिटेक्टर दिया गया है। घाटो पर डेंजर जोन को भी चिन्हित किया गया है जहां गोताखोर तैनात किये गये हैं। सभी चिन्हित घाटों का निरीक्षण जिलाधिकारी कुंदन कुमार व पुलिस कप्तान वरुण कुमार सिन्हा गुरुवार को करेंगे। पुलिस कप्तान ने जिलेवासियों से पूजा में शांति बनाये रखने व किसी भी संदिग्ध जानकारी को पुलिस तक शीघ्र पहुंचाने की अपील की है।

loksabha election banner

इस बात की जानकारी देते हुए पुलिस कप्तान वरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि छठ पूजा में विधि व्यवस्था को लेकर पांच सौ जवानों को तैनात किया गया है। इनमें से तीन सौ जिला पुलिस बल व दो सौ होमगार्ड के जवान तैनात किये गये हैं। इसके अलावे सैप के जवानों को भी कई घाटों पर लगाया गया है। एसपी ने बताया कि तीनों अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को डीप सर्च मेटल डिटेक्टर व हैंड मेटल डिटेक्टर उपलब्ध कराया गया है। इसमें से सदर एसडीपीओ को एक डीप सर्च मेटल डिटेक्टर व 15 हैंड मेटल डिटेक्टर दिया गया है। जबकि सोनपुर व मढ़ौरा एसडीपीओ को एक-एक डीप सर्च मेटल डिटेक्टर व पांच-पांच हैंड मेटल डिटेक्टर दिया गया है। उन्होंने बताया कि लगातार घाटों का निरीक्षण किया जा रहा है। सदर में 34, मढ़ौरा में 17 व सोनपुर मं 20 घाटों को चिन्हित किया गया है। उन्होंने बताया कि गुरुवार को वे जिलाधिकारी के साथ सभी घाटों का निरीक्षण करेंगे। घाटों पर डेंजर जोन भी डिटेक्ट किया गया है जहां गोताखोर प्रतिनियुक्त किये जा रहे हैं। एसपी ने बताया कि पटना में हुए आतंकी हमला को लेकर छठ पर्व के दौरान पूरे जिले में हाई अलर्ट कर दिया गया है। सभी पदाधिकारियों की छुट्टियां भी रद्द कर दी गयी है। सभी घाटों पर बिजली की पर्याप्त व्यवस्था किये जाने का निर्देश दिया गया है। वहीं ध्वनि विस्तारक यंत्र भी रहेंगे ताकि किसी भी बात की जानकारी लोगों तक पहुंचायी जा सके। उन्होने बताया कि समय-समय पर पुलिस पदाधिकारी घाटों पर पेट्रोलिंग करेंगे। घाटों पर प्रतिनियुक्त चौकीदारों की यह ड्यूटी रहेगी कि वे आसपास के क्षेत्रों में भी पैनी नजर रखें और किसी भी उड़ती हुई सूचना को संबंधित थाना को उपलब्ध करायें। उन्होंने जिलेवासियों से अपील की है कि वे शांतिपूर्वक व आपसी भाईचारे के साथ छठ पूजा संपन्न करें। कहीं भी कोई अप्रिय या कोई संदिग्ध वस्तु उन्हें अगर दिखती है तो वे शीघ्र ही इसकी जानकारी संबंधित थाना को उपलब्ध करायें। उन्होंने बताया कि छठ में विधि व्यवस्था को लेकर बुधवार की देर शाम पुलिस पदाधिकारियों व सभी थानाध्यक्षों के साथ विशेष बैठक की गयी और कई निर्देश दिये गये। उन्होंने बताया कि छठ पूजा के दौरान किसी भी थाना क्षेत्र में किसी भी तरह की घटनाएं होती है तो इसकी पूरी जवाबदेही थानाध्यक्ष की ही होगी। उन्होंने बताया कि इसके अलावे अपराधियों की धड़पकड़ व वारंटियों की गिरफ्तारी के भी निर्देश दिये हैं।

थानाध्यक्ष व सीओ ने किया घाटो का निरीक्षण

निसं, परसा : छठ पूजा को लेकर प्रशासनिक तैयारी प्रखंड में तेज हो गयी है। बुधवार को सीओ अरुण कुमार व थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने कई घाटों का निरीक्षण किया। इस दौरान गंडक नदी स्थित बलिगांव, बहलोलपुर, परसादी व परसौना में नाव पर सवार होकर पदाधिकारियों ने घाटों का मुआयना किया। पदाधिकारियों ने मौजूद मुखिया राजकिशोर राय व सरपंच उमेश शर्मा को पूरी सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने की बात कही। सीओ अरुण कुमार ने एक सप्ताह पूर्व गंडकी नदी में नौका दुर्घटना में डूब रहे लोगों के बचाने की पहल करने वाले गनौर सहनी व खेलावन राय को बेहतर कार्य के लिए लाइफ जैकेट प्रदान किया।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.