Move to Jagran APP

चौथे दिन भी बाधित रहा मूल्यांकन कार्य

इंटरमीडिएट उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन का चौथे दिन भी बाधित रहा।

By JagranEdited By: Published: Sun, 19 Mar 2017 03:01 AM (IST)Updated: Sun, 19 Mar 2017 03:01 AM (IST)
चौथे दिन भी बाधित रहा मूल्यांकन कार्य
चौथे दिन भी बाधित रहा मूल्यांकन कार्य

समस्तीपुर। इंटरमीडिएट उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन का चौथे दिन भी बाधित रहा। वित्त शिक्षकों ने मूल्याकंन केन्द्र पर धरना दिया तथा नारेबाजी। समान काम के बदले समान वेतन नहीं मिलने तक मूल्यांकन कार्य से अलग रहने का संकल्प दोहराया। आंदोलन के कारण किसी केन्द्र पर मूल्याकंन का कार्य नहीं हुआ। इंटरमीडिएट शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ के डॉ. अनिल कुमार के नेतृत्व में आरएनआर कॉलेज मूल्यांकन केन्द्र पर परीक्षकों ने मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार करते हुए महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर धरना दिया। मांगें पूरी नहीं होने तक कार्यक्रम को जारी रखने का निर्णय लिया। कार्यक्रम का संचालन प्रो. शिव शंकर चौधरी ने की। इधर डॉ. परमानंद लाभ की अध्यक्षता में इंटरमीडिएट शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ जिला कार्यालय पर संगठन से जुडें शिक्षकों की बैठक हुई। जिसमें कार्यक्रम की सराहना करते हुए वक्ताओं ने वित्तरहित इंटर, डिग्री, माध्यमिक व नियोजित शिक्षकों को धन्यवाद दिया। कहा कि वेतनमान व समान काम के बदले समान वेतन की जैसी मुख्य मांगों की पूíत के लिए राज्य सरकार से समझौता होने तक कार्यक्रम को जारी रखने का निर्णय लिया। मौके पर प्रो. राहत हुसैन, प्रो. हरिश्चन्द्र राय, प्रो. कृष्ण कुमार मिश्रा, प्रो. वकील कुमार, प्रो. नंद किशोर ¨सह, प्रो. प्रेम सागर ठाकुर, प्रो. राजेन्द्र पंडित, प्रो. सुहैल अहमद, प्रो. हीरानंद झा, प्रो. कुमारी सरिता, प्रो. आरएन चौधरी, प्रो. हरिमोहन मिश्रा, प्रो. मनोज कुमार, प्रो. श्यामा कुमारी, प्रो. नालिन्दी सुमन आदि लोग मौजूद रहे। इधर आरएसबी इंटर स्कूल मूल्यांकन केन्द्र पर जिला उपाघ्यक्ष प्रो. रामश्रय यादव की अध्यक्षता में एक सभा हुई। जिसमें मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार करते हुए परीक्षकों ने सरकार की उपेक्षापूर्ण नीति पर विरोध जताया। मौके राघवेन्द्र ठाकुर, प्रो. हरिओम शाही, प्रो. नुरूल इस्लाम, प्रो. तुलाकांत चौधरी, प्रो. कौशलेश कुमार ठाकुर आदि लोग मौजूद रहे। इधर वित्तरहित शिक्षा संयुक्त मोर्चा के जुडें वित्तरहित व नियोजित शिक्षकों ने मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार किया। जिसके बाद मोर्चा के जिला प्रधान सचिव प्रो. उमेश कुमार की अध्यक्षता में सभा हुई। जिसमें वक्ताओं ने कहा कि बिहार सरकार संवेदन शून्य बताया। मौके पर प्रो. विपिन बिहारी, प्रो. दिनेश प्रसाद राय, प्रो. वेद नारायण राय, प्रो. श्याम किशोर आदि लोग मौजूद रहे। इधर राज्य स्तरीय स्नाकोत्तर व इंटर शिक्षक संगठन जिला इकाई की बैठक हुई जिसमें इंटरमीडिएट वाíषक 2017 की व्यवहृत बार कोड उत्तरपुस्तिकओं के मूल्यांकन में बिहार परीक्षा समिति की विज्ञप्ति की अनदेखी किए जाने को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। साथ ही लोगों ने संबंधित पदाधिकारी से यथोचित कार्यवाही के लिए ज्ञापन दिया। मौके पर संगठन के जिला सचिव डॉ. रणविजय कुमार, चंदन कुमार, ललितेश्वर प्रसाद, डॉ. अशोक कुमार, मुरलीधर राय, कुंदन कुमार, संतोष कुमार, पंचदेव कुमार, ललित घोष, सुशील कुमार ¨सह, जितेन्द्र कुमार, सूर्य नारायण ¨सह, सुजित कुमार झा, सुमित कुमार, जगन्नाथ मंडल, राकेश कुमार, ओमप्रकाश कुमार आदि लोग मौजूद रहे। व्याखाता मंच के प्रदेश अध्यक्ष प्रो. गणेश प्रसाद यादव की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें आंदोलन कर रहे विभिन्न शिक्षक संगठन के जुडें शिक्षकों को आंदोलन को सफल बनाने की अपील की गई। मौके पर डा. अजहर इमाम, डॉ. गोपी रमण झा, प्रो. चन्द्रवीर , प्रो. महेश प्रसाद, प्रो. गीता प्रसाद, प्रो. मोती लाल आदि लोग मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.