Move to Jagran APP

इजतमा को लेकर हुई शांति समिति की बैठक

क्षेत्र के शाहपुर बघौनी में इजतमा (धार्मिक सम्मेलन) को लेकर वैनी ओपी परिसर में शांति समिति की बैठक गुरुवार को हुई।

By JagranEdited By: Published: Fri, 21 Apr 2017 03:01 AM (IST)Updated: Fri, 21 Apr 2017 03:01 AM (IST)
इजतमा को लेकर हुई शांति समिति की बैठक
इजतमा को लेकर हुई शांति समिति की बैठक

समस्तीपुर। क्षेत्र के शाहपुर बघौनी में इजतमा (धार्मिक सम्मेलन) को लेकर वैनी ओपी परिसर में शांति समिति की बैठक गुरुवार को हुई। बैठक में मुख्य रूप से इजतमा में आने वाले लोगों के सुख सुविधा का ख्याल, आपसी भाईचारा के तहत एक दूसरे को मदद करने, स्वच्छता, पेयजल तथा मौसम के हिसाब से अग्निशमन, चिकित्सा सहित अन्य विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। महमदपुर कोआरी के मो. याकूब ने विषय प्रवेश कराते हुए बताया कि यह पूरी तरह धर्मिक सम्मेलन है। जिसमें लगभग पांच लाख से अधिक लोगों के भाग लेने की संभावना है। इसके लिए शाहपुर बघौनी के चौर में लगभग चार सौ एकड़ में इसकी व्यवस्था की गई है। इजतमा में दूसरे प्रदेशों के अलावा विदेशों से भी जायरिनों के आने की संभावना है। ऐसी संभावना भी जताई गई है कि इस सम्मेलन के दौरान हजार से ऊपर लड़के-लड़कियों का निकाह बिना दहेज के कराए जाएंगे। बेहतरीन व्यवस्था को लेकर सभी अपने-अपने काम में जुटे हुए हैं। प्रशासन भी चौकसी बरत रहा है। आइजी पुलिस उमाशंकर सुधांशु, पुलिस कप्तान नवल किशोर ¨सह सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने इजतमा स्थल का दौरा कर व्यवस्था का जायजा लिया। बैठक की अध्यक्षता पुलिस अवर निरीक्षक परमानंद राम ने की। मौके पर उप प्रमुख रामपुकार महतो, महमदपुर कोआरी के मुखिया शमशू जमा मुन्ना, सब्बीर अहमद, इकबाल जाफरी, महताब अहमद, संजीव कुमार ¨सह, राजद प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार राय, भाजपा नेता पंडित ध्रुव कुमार पाठक, जदयू सचिव गोपाल पटेल, मो. फकरूल होदा, लक्ष्मी साह, देवचंद्र झा, सरपंच पूनम देवी, मुन्ना शर्मा, सचिन कुमार, पप्पू ¨सह, सहायक अवर निरीक्षक विरेंद्र कुमार ¨सह, वशिष्ट मिश्र सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं दोनों समुदायों के गणमान्य लोग उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.