Move to Jagran APP

तो फर्जी हस्ताक्षर कर निकाली गई राशि

समस्तीपुर। पूर्व मध्य रेल अंतर्गत समस्तीपुर और सोनपुर मंडल के अलग-अलग स्टेशन के लिए इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन बरौनी से चला डीजल टैंक लॉरी लापता को लेकर रेलवे ने उ'चस्तरीय जांच शुरू कर दी है।

By Edited By: Published: Thu, 27 Oct 2016 03:02 AM (IST)Updated: Thu, 27 Oct 2016 03:02 AM (IST)
तो फर्जी हस्ताक्षर कर निकाली गई राशि

समस्तीपुर। पूर्व मध्य रेल अंतर्गत समस्तीपुर और सोनपुर मंडल के अलग-अलग स्टेशन के लिए इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन बरौनी से चला डीजल टैंक लॉरी लापता को लेकर रेलवे ने उच्चस्तरीय जांच शुरू कर दी है। रेलवे के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इस मामले में डीलरों ने संबंधित अधिकारियों का फर्जी हस्ताक्षर कर भुगतेय राशि निकाल ली। जबकि, जांच में आइओसी द्वारा जारी रसीद रेलवे के पास उपलब्ध भी नहीं कराई गई। मामले का खुलासा होते ही रेलवे में हड़कंप मच गया। इसमें रेल अधिकारियों की लापरवाही का मामला सामने आया है। पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के चीफ मैकेनिकल इंजीनियर ने इसकी उच्चस्तरीय जांच शुरू की है। इसमें मंडल के 25 रेल डिपो की जांच शुरू कराई जा रही है। इसमें सहरसा, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, नरकटियागंज, झंझारपुर, छपरा, दानापुर, मुगलसराय, पटराटो आदि शामिल है।

loksabha election banner

उच्च स्तरीय जांच की प्रक्रिया तेज

टैंकलॉरी से गायब डीजल मामले में पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के चीफ मैकेनिकल इंजीनियर अनिल शर्मा की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में आईओसी से आरसीडी के लिए भेजी गई डीजल पर मुख्य रूप से चर्चा हुई। साथ ही जल्द से जल्द पूरी जांच रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया गया। मौके पर पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के चीफ मोटिव पावर इंजीनियर यूएफ कोजूर, डिप्टी सीएमपीई राजीव कुमार, डिप्टी सीएमपीई एसके राय, सीनियर डीएमई केके ¨सह, डीएमइ नितीन कुमार, एचसी भट्ट, एससी मिश्रा, एएमई दानापुर आदित्य उज्जवल, एएमई समस्तीपुर रबिश कुमार, एसएसई एमपी यादव, बीपी ¨सह, बी तिवारी, बीएन राम, एसएन मिश्रा, सीएलआई धनबाद एमके ¨सह, सीएलआई नरकटियागंज एनके उपाध्याय, एसएसई मुगलसराय एसएस नेगी, बीएलआई मुगलसराय योगेन्द्र यादव, रवि कुमार, रामधन चौधरी, एसएसई उपेन्द्र प्रसाद रजक, सीएलआई मुजफ्फरपुर सुधीर कुमार, सोनपुर सीएलआई दिनेश पासवान, ओएस अखौरी विरेंद्र कुमार ¨सहा, एसएसई दानापुर एनपी ¨सह, बीएलआई बरौनी नरेश मरांडी, एसएसई मुगलसराय आरपी ¨सह, एसएसई धनबाद एनके ख्वसास शामिल रहे।

टैंक लॉरी ड्राइवर ने फर्जी हस्ताक्षर व मोहर लगाकर जमा की रसीद

सहरसा डीजल लॉबी के मुख्य लोको निरीक्षक सतीश चंद्र झा ने रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट सहरसा को 13 टैंक लॉरी द्वारा डीजल नहीं देने पर प्राथमिकी दर्ज के लिए लिखित शिकायत की है। आरपीएफ द्वारा जांच टीम गठित करते हुए जांच शुरू कर दी है। मुख्य लोको निरीक्षक ने बताया कि आरसीडी सहरसा के नाम आईओसीएल बरौनी द्वारा एचएसडी ऑयल की 13 टैंक लॉरी भेजी गई थी। जिसमें अलग-अलग ट्रांसपोर्टर से अलग-अलग ड्राइवर द्वारा टैंक लॉरी को रवाना किया गया था। सभी टैंकलॉरी आईओसीएल बरौनी से आरसीडी सहरसा के लिए चला। लेकिन, आरसीडी सहरसा के बदले सभी टैंक लॉरी के ड्राइवर द्वारा प्रत्येक चालान पर फर्जी हस्ताक्षर एवं मोहर लगा कर आईओस एल बरौनी को चलान जमा कर दिया गया। जिस कारण करोड़ों रुपये रेल राजस्व की क्षति हुई है। मुख्य लोको निरीक्षक ने अलग-अलग टैंक लॉरी पर चंद्रशेखर, बबलू, रेवती, अमरजीत कुमार, विनय कुमार, शंभू, दिलीप कुमार, जीतू, गुड्डू कुमार, जितेन्द्र कुमार, अजय के नाम पर प्राथमिकी दर्ज करने की लिखित शिकायत की है।

आईओसी बरौनी से सहरसा भेजी गई गायब टैंकलॉरी

- 30 जून 2016 को विपत्र संख्या 688598435 से टैंक लॉरी संख्या बीआर 09एच 4655 से 20 केएल डीजल।

- 4 जुलाई 2016 को विपत्र संख्या 688689003 से टैंक लॉरी संख्या बीआर 09एच 4239 से 20 केएल डीजल।

- 19 जुलाई 2016 को विपत्र संख्या 689052386 से टैंक लॉरी संख्या बीआर 09एच 4653 से 20 केएल डीजल।

- 30 जुलाई 2016 को विपत्र संख्या 689312433 से टैंक लॉरी संख्या बीआर 09एच 6539 से 20 केएल डीजल।

- 1 अगस्त 2016 को विपत्र संख्या 689348864 से टैंक लॉरी संख्या बीआर 09ई 5925 से 20 केएल डीजल।

- 4 अगस्त 2016 को विपत्र संख्या 689422236 से टैंक लॉरी संख्या बीआर 09एच 6032 से 20 केएल डीजल।

- 17 अगस्त 2016 को विपत्र संख्या 689715142 से टैंक लॉरी संख्या बीआर 09जे 8032 से 20 केएल डीजल।

- 18 अगस्त 2016 को विपत्र संख्या 689737272 से टैंक लॉरी संख्या बीआर01जीबी 1900 से 20 केएल डीजल।

- 26 अगस्त 2016 को विपत्र संख्या 689931581 से टैंक लॉरी संख्या बीआर09एएम6576 से 20 केएल डीजल।

- 27 अगस्त 2016 को विपत्र संख्या 689964693 से टैंक लॉरी संख्या बीआर09एम 3769 से 20 केएल डीजल।

- 3 सितंबर 2016 को विपत्र संख्या 690120839 से टैंक लॉरी संख्या बीआर 09एच 8139 से 20 केएल डीजल।

- 8 सितंबर 2016 को विपत्र संख्या 690220989 से टैंक लॉरी संख्या बीआर 09एम 8674 से 20 केएल डीजल।

- 10 सितंबर 2016 को विपत्र संख्या 690279313 से टैंक लॉरी संख्या बीआर 09पी 8032 से 20 केएल डीजल।

- 30 जुलाई 2016 को विपत्र संख्या 689312433 से टैंक लॉरी संख्या बीआर 09एच 6539 से 20 केएल डीजल।

आइओसी से मुजफ्फरपुर भेजी गई गायब टैंकलॉरी का डीजल

- 29 अगस्त 2014 को विपत्र संख्या 672773641 से टैंकलॉरी डब्लूबी53ए 4615 से 20 केएल डीजल।

- 26 सितंबर 2014 को विपत्र संख्या 673364906 से टैंकलॉरी डब्लूबी53ए 4615 से 20 केएल डीजल।

- 26 अक्टूबर 2014 को विपत्र संख्या 674009183 से टैंकलॉरी एनएल 01जी 8258 से 18 केएल डीजल।

- 11 नवंबर 2014 को विपत्र संख्या 674372324 से टैंकलॉरी बीआर 09एम 6576 से 20 केएल डीजल।

- 18 नवंबर 2014 को विपत्र संख्या 674549694 से टैंकलॉरी बीआर 09एच 4734 से 20 केएल डीजल।

- 29 नवंबर 2014 को विपत्र संख्या 674810552 से टैंकलॉरी एनएल 01जी 8258 से 18 केएल डीजल।

- 19 जनवरी 2015 को विपत्र संख्या 675977708 से टैंकलॉरी बीआर 09एच 4734 से 20 केएल डीजल।

- 14 फरवरी 2015 को विपत्र संख्या 676602867 से टैंकलॉरी बीआर 09जीबी 1453 से 20 केएल डीजल।

- 17 फरवरी 2015 को विपत्र संख्या 676658962 से टैंकलॉरी एनएल 01जी 8258 से 18 केएल डीजल।

- 29 मई 2015 को विपत्र संख्या 679071231 से टैंकलॉरी बीआर 09एच 4734 से 20 केएल डीजल।

- 23 जून 2015 को विपत्र संख्या 679657131 से टैंकलॉरी बीआर 01जीसी 4553 से 18 केएल डीजल।

- 29 मई 2015 को विपत्र संख्या 679071231 से टैंकलॉरी बीआर 09एच 4734 से 20 केएल डीजल।

- 23 जून 2015 को विपत्र संख्या 679657131 से टैंकलॉरी बीआर 01जीसी 4553 से 20 केएल डीजल।

- 25 नवंबर 2015 को विपत्र संख्या 683178803 से टैंकलॉरी बीआर 09एच 4734 से 20 केएल डीजल।

- 27 अगस्त 2016 को विपत्र संख्या 689966611 से टैंकलॉरी बीआर 09एम 8032 से 18 केएल डीजल।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.