Move to Jagran APP

370 लाभुकों पर दर्ज होगा मुकदमा

समस्तीपुर। इंदिरा आवास योजना की राशि उठाव कर निर्माण नहीं करने वाले लाभुकों के विरूद्ध अब जल्द ही नीलाम वाद दायर किया जाएगा।

By Edited By: Published: Mon, 28 Nov 2016 03:00 AM (IST)Updated: Mon, 28 Nov 2016 03:00 AM (IST)
370 लाभुकों पर दर्ज होगा मुकदमा

समस्तीपुर। इंदिरा आवास योजना की राशि उठाव कर निर्माण नहीं करने वाले लाभुकों के विरूद्ध अब जल्द ही नीलाम वाद दायर किया जाएगा। चार वित्तीय वर्षों में राशि उठाव कर अब तक निर्माण कार्य पूर्ण नहीं करने वाले 370 लाभार्थियों को लाल नोटिस जारी की जा चुकी है। अब इनके विरूद्ध निलाम वाद दायर करने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। इस आशय की जानकारी प्रभारी बीडीओ अंचलाधिकारी शशि भूषण प्रसाद ¨सह ने दी। सभी को चार वित्तीय वर्षों 2010-11, 2011-12, 2012-13 एवं 2013-14 का लाभार्थी बताते हुए कहा कि इन वर्षों में सभी 16 पंचायतों में कुल 3599 लाभार्थियों को इंदिरा आवास योजना के लिए स्वीकृत किया गया था। जिसमें से अब तक केवल 1060 आवास का पूर्ण निर्माण हुआ है। जबकि 2539 आवास आज भी अपूर्ण है। जिसमें से 2041 के विरूद्ध उजला तथा 370 के विरूद्ध लाल नोटिस जारी की जा चुकी है।

loksabha election banner

पंचायतवार योजना की स्थिति

पंचायत स्वीकृत पूर्ण उजला लाल

आवास नोटिस नोटिस

मो.नगर पूरब 190 56 158 15

सोनुपुर दक्षिण 229 100 128 17

ठाहर बसढिया 147 23 110 27

भिरहा दक्षिण 217 43 66 03

जहांगीरपुर दक्षिण 174 35 85 44

मो. नगर पश्चिम 214 109 71 27

रहुआ 139 56 55 11

भरवारी 143 25 164 00

जहांगीरपुर उत्तर 165 33 87 18

चकथात पश्चिम 231 70 153 28

भिरहा पूरब 376 118 252 78

हरिपुर 190 55 207 16

मोतीपुर 156 35 85 08

चकथात पूरब 603 199 208 26

सोनुपुर उत्तर 214 34 80 15

भिरहा पश्चिम 211 69 108 37

3599 1060 2041 370


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.