Move to Jagran APP

अब बर्दाश्त नहीं होगी पटोरी की उपेक्षा

समस्तीपुर। रेल से संबंधित समस्याओं के निदान के लिए पटोरी में आंदोलन का आगाज हो गया। रविवार को आम लो

By JagranEdited By: Published: Sun, 25 Jun 2017 11:27 PM (IST)Updated: Mon, 26 Jun 2017 01:52 AM (IST)
अब बर्दाश्त नहीं होगी पटोरी की उपेक्षा
अब बर्दाश्त नहीं होगी पटोरी की उपेक्षा

समस्तीपुर। रेल से संबंधित समस्याओं के निदान के लिए पटोरी में आंदोलन का आगाज हो गया। रविवार को आम लोगों ने एक दिवसीय धरना दिया। पूर्व पंसस रामार्चा प्रसाद राय के संयोजन में आयोजित इस कार्यक्रम के द्वारा विभागीय अधिकारियों को मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा गया। बाद में हाजीपुर और सोनपुर से आए अधिकारी और उनके प्रतिनिधि के आश्वासन पर आंदोलन समाप्त किया गया। धरना की पूर्व सूचना को ध्यान में रखते हुए काफी सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया था।

loksabha election banner

आरपीएफ के डीएसपी कुमार सुरेन्द्र शर्मा, इंस्पेक्टर महेन्द्र चौधरी, पटोरी प्रभारी रामसमुज, पटोरी थाना के एएसआई शंभू कुमार ¨सह, स्टेशन मास्टर संतोष कुमार आदि धरना स्थल पर पहुंचे। इन लोगों की उपस्थिति में डीएसपी ने धरनार्थियों को आश्वस्त किया कि वे उनकी मांग को उच्चाधिकारियों तक पहुंचाएंगे । रामार्चा की मांग पर उन्होंने मोबाईल द्वारा सोनपुर के डीआरएम अतुल्य सिन्हा से उनकी बात कराई।

डीआरएम ने धरनार्थियों को आश्वासन दिया कि वे ट्रेनों के विलम्ब से परिचालन को दुरुस्त कराएंगे तथा अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव के लिए मंत्रालय को उनकी मांगों की लिखित सूचना देंगे।

ज्ञात हो कि हाजीपुर-बछवारा भाया शाहपुर पटोरी रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन काफी विलम्ब से होता है और सभी गाड़ियों का ठहराव लगातार हो रही मांगों के बावजूद नहीं दिया गया है। इसी के विरोध में लोगों ने रविवार की सुबह शाहपुर पटोरी रेलवे स्टेशन पर आक्रोशपूर्ण धरना दिया। धरनार्थियों की मांगों में शाहपुर पटोरी रेलवे स्टेशन पर 12487 एवं 12488 जोगबनी-दिल्ली सीमांचल एक्सप्रेस, 12501 एवं 12502 गुवाहाटी-नई दिल्ली, नार्थ-ईस्ट एक्सप्रेस, 13205 एवं 13206 सहरसा-दानापुर, जनहित एक्सप्रेस, 15715 एवं 15716 किशनगंज-अजमेर शरीफ, गरीब नवाज एक्सप्रेस, 12555 एवं 12556 हावड़ा-दिल्ली, सुन्दरी एक्सप्रेस, 15933 एवं 15934 डिब्रूगढ़-अमृतसर, डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस, 15621 एवं 15622 गुवाहाटी-दिल्ली, कामाख्या एक्सप्रेस का ठहराव सुनिश्चित कराए जाने तथा इस रेलखंड से चलने वाले सभी एक्सप्रेस व पैसेन्जर ट्रेनों के नियमित परिचालन सुनिश्चित कराने की मांगी की गई।

मौके पर पूर्व रेल राजभाषा अधिकारी द्वारिका राय सुबोध, परमानन्द राय, केदारनाथ प्रसाद, दुखित महतो, विश्वनाथ चौधरी, गंगा दास, पोलाई ¨सह, राजेश्वर राम, सुधीर कुमार, रामकुमार ¨सह, रघुनंदन राय, प्रो. हलधर कुमार, सीमा देवी, मंजू देवी, जितेन्द्र राय हरिवंश राय, बैद्यनाथ साह, प्रो. रामबाबू राय मधुकर आदि उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.