Move to Jagran APP

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 11755 पदों के लिए होगा मतदान

समस्तीपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी अंतिम चरण में है। पूरा प्रशासनिक महकमा इसकी तैयारी में

By Edited By: Published: Sat, 30 Jan 2016 11:53 PM (IST)Updated: Sat, 30 Jan 2016 11:53 PM (IST)
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 11755 पदों के लिए होगा मतदान

समस्तीपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी अंतिम चरण में है। पूरा प्रशासनिक महकमा इसकी तैयारी में लगा है। मतदाता सूची विखंडन के बाद अब आरक्षण रोस्टर की तैयारी का काम अंतिम चरण में है। जिले में 11755 पदों के लिए चुनाव होना है। इसके लिए 5500 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। जिला परिषद् सदस्य के 51, पंचायत समिति सदस्य, 522, मुखिया के 381, सरपंच के 381 ,पंच के 5210 तथा ग्राम पंचायत के सदस्य के 5210 पदों के लिए चुनाव होना है। वो¨टग का काम मतपेटिका व मतपत्र के जरिए कराया जाएगा। निर्वाचन कार्यो की महत्ता को देखते हुए विभिन्न कोषांगों का गठन जिला स्तर पर किया गया है। इन कोषांगों में वरीय पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी, सहयोगी पदाधिकारी एवं कर्मचारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है। प्रत्येक कोषांगों के पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों से यह अपेक्षा की गई है कि वे तत्काल प्रभाव से अपने-अपने कोषांग के लिए आवंटित कार्यो को प्रारम्भ कर ससमय सम्पादन सुनिश्चित करेंगे। कार्मिक कोषांग के वरीय पदाधिकारी अपर समाहत्र्ता, समस्तीपुर तथा नोडल पदाधिकारी राशिद कलीम अंसारी, स्थापना उप समाहत्र्ता, समस्तीपुर को बनाया गया है। इसका कार्यस्थल समाहरणालय का जिला सूचना-विज्ञान केन्द्र एवं जिला स्थापना प्रशाखा को बनाया गया है। सामग्री कोषांग के वरीय पदाधिकारी उप विकास आयुक्त, समस्तीपुर तथा नोडल पदाधिकारी नवनील कुमार, नजारत उप समाहत्र्ता, समस्तीपुर को बनाया गया है। इसका कार्यस्थल कन्या मध्य विद्यालय, काशीपुर में बनाया गया है। वाहन कोषांग के वरीय पदाधिकारी अपर समाहत्र्ता, समस्तीपुर तथा नोडल पदाधिकारी अरुण कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी, समस्तीपुर को बनाया गया हैं। इसका कार्यस्थल विकास भवन एवं पेटल मैदान, समस्तीपुर होगा। मतपत्र एवं पेपरसील कोषांग के वरीय पदाधिकारी कृत्या नन्द ¨सह, निदेशक लेखा प्रशासन एवं स्व नियोजन जिला ग्रामीण विकास अभिकरण समस्तीपुर तथा नोडल पदाधिकारी महेश कुमार दास, वरीय उप समाहत्र्ता समस्तीपुर को बनाया गया है। इसका कार्यस्थल जिला योजना कार्यालय, समस्तीपुर एवं जिला दण्डाधिकारी का न्यायालय कक्ष, समस्तीपुर को बनाया गया हैं। व्यय कोषांग के वरीय पदाधिकारी अपर समाहत्र्ता (विभागीय जांच) समस्तीपुर तथा नोडल पदाधिकारी सुभाष कुमार, कोषागार पदाधिकारी, समस्तीपुर को बनाया गया है। इसका कार्यस्थल जिला भविष्य निधि कार्यालय, समस्तीपुर में होगा। विधि व्यवस्था एवं जिला आदेश कोषांग के वरीय पदाधिकारी उप विकास आयुक्त, समस्तीपुर तथा नोडल पदाधिकारी मो. रिजवान, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय प्रशाखा, समस्तीपुर को बनाया गया है। इसका कार्यस्थल जिला गोपनीय प्रशाखा, समस्तीपुर में होगा। प्रेक्षक -सह- आवासन कोषांग के वरीय पदाधिकारी जिला आपूर्ति पदाधिकारी, समस्तीपुर तथा नोडल पदाधिकारी नवनील कुमार, नजारत उप समाहत्र्ता, समस्तीपुर को बनाया गया है। आदर्श आचार संहिता एवं जन शिकायत कोषांग के वरीय पदाधिकारी कृत्या नन्द ¨सह, निदेशक लेखा प्रशासन एवं स्व नियोजन जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, समस्तीपुर नोडल पदाधिकारी मोना झा, वरीय उप समाहत्र्ता को बनाया गया है तथा इसका कार्यस्थल डीआरडीए, समस्तीपुर में होगा। मीडिया एवं मतदाता जागरुकता कोषांग के वरीय पदाधिकारी उप विकास आयुक्त, समस्तीपुर तथा नोडल पदाधिकारी प्रमोद कुमार, जिला सूचना एवं जन जन सम्पर्क पदाधिकारी, समस्तीपुर को बनाया गया है। इसका कार्यस्थल सूचना भवन, समस्तीपुर में बनाया गया है। प्रशिक्षण कोषांग के वरीय पदाधिकारी अपर समाहत्र्ता (आपदा प्रबंधन), समस्तीपुर तथा नोडल पदाधिकारी शम्स जावेद अंसारी, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, समस्तीपुर को बनाया गया है तथा इसका कार्य स्थल भू-अर्जन कार्यालय, समस्तीपुर को बनाया गया है। हेल्प लाईन कोषांग के वरीय पदाधिकारी अपर समाहत्र्ता (विभागीय जांच) समस्तीपुर तथा नोडल पदाधिकारी प्रमोद कुमार, जिला जन संम्पर्क पदाधिकारी, समस्तीपुर को बनाया गया तथा कार्य स्थल जिला जन-सम्पर्क कार्यालय, समस्तीपुर में बनाया गया है। संचार योजना एवं एसएमएस अनुश्रवण एवं कम्प्यूटराइजेशन कोषांग के वरीय पदाधिकारी अपर समाहत्र्ता समस्तीपुर तथा नोडल पदाधिकारी आशुतोष नन्दन ¨सह, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी, समस्तीपुर को बनाया गया है तथा इसका कार्य स्थल समाहरणालय का पुस्तकालय कक्ष, समस्तीपुर में बनाया गया है। जिला पंचायत निर्वाचन प्रशाखा, समस्तीपुर के वरीय पदाधिकारी उप विकास आयुक्त, समस्तीपुर को तथा नोडल पदाधिकारी अरविन्द कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, समस्तीपुर को बनाया गया है। जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में सभी कोषांगों के वरीय पदाधिकारी एवं प्रभारी पदाधिकारी की बैठक जिला पदाधिकारी के प्रकोष्ठ में प्रत्येक वृहस्पतिवार को चार बजे अपराह्न में होगी जिसमें संबंधित पदाधिकारी अपने कोषांगों की तैयारी के संबंध में अद्यतन प्रतिवेदन के साथ भाग लेंगे।

loksabha election banner

-------------------------

पंचायत चुनाव में पदों की विवरणी

जिला परिषद् सदस्य - 51

पंचायत समिति सदस्य - 522

ग्राम पंचायत के मुखिया - 381

ग्राम कचहरी के सरपंच - 381

ग्राम कचहरी के पंच - 5210

ग्राम पंचायत के सदस्य - 5210

कुल पदों की संख्या - 11755

संभावित कुल मतदान केन्द्रों की संख्या - 5500


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.