Move to Jagran APP

तीन स्वतंत्र प्रत्याशियों ने भरेपचे

समस्तीपुर। 17-समस्तीपुर स्थानीय प्राधिकार बिहार विधान परिषद क्षेत्र नामांकन के अंतिम दिन तीन स्वतंत्

By Edited By: Published: Thu, 18 Jun 2015 10:46 PM (IST)Updated: Thu, 18 Jun 2015 10:46 PM (IST)
तीन स्वतंत्र प्रत्याशियों ने भरेपचे

समस्तीपुर। 17-समस्तीपुर स्थानीय प्राधिकार बिहार विधान परिषद क्षेत्र नामांकन के अंतिम दिन तीन स्वतंत्र प्रत्याशियों ने नामजदगी के पर्चे दाखिल किए। जिला निर्वाचन पदाधिकारी के यहां नामांकन पत्र दाखिल करने वालों में विभूतिपुर थाना के पछियारी टभका निवासी राजीव रंजन, दल¨सहसराय चकबहाउद्दीन के कौसर अख्तर खलील, मुफस्सिल थाने के बिक्रमपुर बांदे राजेन्द्र साह शामिल है।

loksabha election banner

----------

कौसर है एमएससी

स्वतंत्र प्रत्याशी कौसर अख्तर खलील एमएससी पास है। पास में नगद दस हजार रुपये है। बैंक खाता में पांच हजार रुपये है। पचास हजार की एलआईसी पॉलिसी है।

--------

ट्रक ऑनर हैं राजेन्द्र

स्वतंत्र प्रत्याशी राजेन्द्र साह ट्रक ऑनर हैं। पास में नगद पचास हजार रुपये रखते हैं। पत्नी के पास नगद दस हजार रुपये है। छह लाख की एलआईसी है। दस ग्राम सोना है तथा होंडा मोटरसाइकिल से चलते हैं। पत्नी के पास 250 ग्राम सोना है तथा 100 ग्राम चांदी है। इनके पर 10 लाख 97 हजार 343 रुपये की चल संपत्ति है। पत्नी के पास 9 लाख 74 हजार 904 रुपये की चल संपत्ति है। 79 लाख 50 हजार रुपये की अचल संपत्ति है। सीजेएम कोर्ट म ं मारपीट का मामला लंबित है। बीआरबी कॉलेज से बीएससी हैं।

------------

अकुत संपत्ति के स्वामी है राजीव

स्वतंत्र प्रत्याशी राजीव रंजन के पास अकूत संपत्ति है। अपने पास एक करोड़ 32 लाख26 हजार 236 रुपये है। पत्नी के पास एक लाख 13 हजार 89 रुपये की चल संपत्ति है। साल्ट लेक कोलकता में दो तीन मंजिला मकान है। दोनों की कीमत सात करोड़ है। पटना के बेल्डर सीटी में 35 फ्लैट है। दो फॉरच्यूनर तथा दो स्कार्पियो है। एक त्रिमूर्ति कंस्ट्रक्शन कंपनी है। जिसपर पांच करोड़ का लोन है। सभी गाड़िया फाइनेंसर से ली गई है। बीएससी पास हैं। वैसे इनपर कई मामले भी दर्ज हैं। विधाननगर कोलकता में दर्ज मामले में पहला केस अमानत में ख्यानत तथा धोखधड़ी का है।

----------------------आठ प्रत्याशियों ने पेश की दावेदारी

बिहार विधान परिषद का नामांकन गुरुवार को सामाप्त हो गया। आठ प्रत्याशियों ने अब तक अपनी दावेदारी पेश की है। नामांकन दाखिल करने वालों में स्वतंत्र प्रत्याशी श्वेता यादव, राजद प्रत्याशी रोमा भारती, वामपंथी की ओर से नीलम देवी, राजग की ओर से हरिनारायण चौधरी, स्वतंत्र प्रत्याशी सुनीता ¨सह, राजेन्द्र साह, राजीव रंजन, कौसर अख्तर खलील शामिल हैं। स्क्रूटनी 19 जून को होगा। प्रत्याशियों के नाम वापसी की तिथि 22 जून रखी गई है। मतदान 7 जुलाई को तथा मतगणना 10 जुलाई को होगी। मतदान सुबह 8 बजे से 4 बजे तक होना है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.