Move to Jagran APP

कीचड़ में फंस गया जट्टाडीह चौक का फुटपाथ

समस्तीपुर। प्रखण्ड के सबसे दक्षिणी सीमा तथा बसढि़या चौक से सरायरंजन जानेवाली मुख्य सड़क के मध्य में

By Edited By: Published: Wed, 17 Jun 2015 10:52 PM (IST)Updated: Wed, 17 Jun 2015 10:52 PM (IST)
कीचड़ में फंस गया जट्टाडीह चौक का फुटपाथ

समस्तीपुर। प्रखण्ड के सबसे दक्षिणी सीमा तथा बसढि़या चौक से सरायरंजन जानेवाली मुख्य सड़क के मध्य में स्थित बैकुण्ठपुर ब्रहण्डा पंचायत का जट्टाडीह चौक का पूरा भाग किचड़ व धूल में बुरी तरह फंसकर घुटन महसुस कर रहा है। यहां न सड़क दिखता है और न ही फुटपाथ। दोनों की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि यहां के दुकानदार अपने को हीन ²ष्टि से देखने लगे है। वहीं सड़कों के विकास की बातें कर सीना चौड़ा करने वाली सरकार की असलियत की पोल खोल रहा है। यहां बरसात के दिनों में किसी दुकान के सामने खड़ा होना भी कठिन होता है। इस सड़क से गुजरनेवाले लोग परेशान हो जाते है। जबकि इस पथ की महत्ता इतनी अधिक है कि दल¨सहसराय के असीनचक, पगड़ा, चकबहाउद्दीन आदि गांवों के लोगों को सरायरंजन आने में बड़ी सुगमता होती है। हाल में इसका निर्माण दल¨सहसराय की ओर से किया जा रहा है। परन्तु वह जट्टाडीह चौक से एक किलोमीटर पीछे तक ही करने की योजना है। इस कारण इस सड़क को ठीक होने की लोगों को कोई आशा नही दिख रही है। बारिश में पूरा चौक जलमगन हो जाता है। लोग पानी और कीचड़ में फंसते हुए गुजर पाते हैं। वहीं फुटपाथ भी नहीं नजर आता हैं। जिससे पैदल जानेवाले गुजर सके। वर्तमान दशा भी कुछ कम नही है। सड़क तो बुरी तरह कीचड़ों में फंसा ही है। उपर से किनारे से चलने के लिए फुटपाथ की कोई व्यवस्था नहीं है। किनारे से चलने वाले लोग धुल और गडढ़ें से त्रस्त है।

loksabha election banner

कहते है स्थानीय लोगफोटो :: 17 एसएएम 03

पंचायत के मुखिया अरूण कुमार कहते हैं कि यह सड़क ग्राम पंचायत के अधीन नहीं है। इस कारण वे अपनी योजना में शामिल भी नहीं कर सकते हैं। गांव के विकासशील होने के लिए चौक-चौराहों का विकास जरूरी है। इसके विकास के लिए क्षेत्र के विधायक और सांसद की मदद की आवश्यकता है। लोगों ने इस समस्याओं को उनके यहां कई बार रखा। परन्तु अबतक इस ओर कारगर उपाय नहीं होने से चौक की सड़क व फुटपाथ गडढा बनता जा रहा है।

फोटो :: 17 एसएएम 04

रंजीत प्रसाद का कहना है कि जट्टाडीह चौक इस क्षेत्र का प्रमुख स्थान रहने के बावजूद यहां न फूटपाथ की व्यवस्था है और न ही अच्छी सड़क। उन्होंने कहा कि सड़क व फुटपाथ की उचांई बढे़ तो समस्या समाप्त हो जायेगी।

फोटो :: 17 एसएएम 05

मो. अहमद कहते है कि गांव का शानो शौकत चौक-चौराहे के उपर निर्भर है। परन्तु यहां की हालत देखकर गांव की प्रतिष्ठा डुबती नजर आ रही है। फुटपाथ और सड़क की दशा विधायक, सांसद को भी चुनौती दे रहा है।

फोटो :: 17 एसएएम 06

ग्रामीण बृजु कुमार कहते है कि चौक की उचांई बढ़े और फुटपाथ को सो¨लग लगाकर मजबूत किया जाय तो यहां की रौनक ही कुछ और होगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.