Move to Jagran APP

'सफेद' चोले में उर्वरक का काला 'खेल'

दलसिंहसराय, संस : दलसिंहसराय में नकली खाद फैक्ट्री के उदभेदन से एक बार फिर किसान सहम गए हैं। अनुमंडल

By Edited By: Published: Sun, 26 Oct 2014 01:00 AM (IST)Updated: Sun, 26 Oct 2014 01:00 AM (IST)
'सफेद' चोले में उर्वरक का काला 'खेल'

दलसिंहसराय, संस : दलसिंहसराय में नकली खाद फैक्ट्री के उदभेदन से एक बार फिर किसान सहम गए हैं। अनुमंडल कृषि पदाधिकारी कार्यालय के पास महीनों से चल रहे इस खेल में वैसे तो कई के चेहरे काले होने वाले हैं। पर इस खेल में कई 'सफेदपोशों' के संलिप्तता की बात भी सामने आ रही है। इस खेल की पोल तो शायद ही खुल पाती लेकिन बिल्ली के भाग्य से टूटे छींके ने किसानों की खेत को बंजर होने से बचा लिया। हालंाकि इससे पहले वहां से सैकड़ों बोरियां भी बाजार में बेची जा चुकी है। जो बिक कर किसानों के खेतों तक पहुंच चुकी है। विभागीय पदाधिकारियों के समक्ष सबसे अधिक इस घटना के मास्टरमाइंड की गिरफ्तारी को लेकर है। बिना उसकी गिरफ्तारी के इस कारोबार के तह तक पहुंचना मुश्किल है।

prime article banner

वैन की बरामदगी से खुली पोल

शहर में एक पिकअप वैन पर लदी पचास बोरी डीएपी मामले की जांच की गई तो प्रथम दृष्टया मामला फर्जी पाया गया। इसकी संभावना को देखते हुए कृषि विभाग के अधिकारियों ने चालक से चलान की मांग की गई। तो उसने उसे दिखाने में भी असमर्थता जतायी। पूछताछ में उसने ही सारे घटना की पोल खोल दी। बयान में उसने पुलिस को यह भी बताया कि उसे शहर के एक खाद व्यवसायी के पुत्र ने मंगाया था। जिसकी खेप आज उसे आवंटित की जा रही थी। पर यह संयोग था कि आज भी वह धरा गया। उसने यह भी बताया कि यह खेप सत्ता से जुड़े एक नेता के पुत्र को मुहैया करानी थी। इस बाबत एक आवेदन प्रखंड कृषि पदाधिकारी द्वारा नगर थानाध्यक्ष को दिया गया है।

किराए में चल रहा था खेल

मुख्यालय के चकशेखो मोहल्ला स्थित एक किराये के मकान में दो वर्षो से नकली खाद फैक्ट्री का संचालन आम आवाम को नहीं होना भी आश्चर्यजनक है। शहर के वार्ड नंबर पांच स्थित आवासीय नव निर्मित भवन में लगभग दो वर्षो से खाद निर्माण का कारोबार किया जा रहा था। जबकि 200 गज की दूरी पर ही कृषि बाजार समिति परिसर से अनुमंडल कृषि पदाधिकारी का कार्यालय संचालित होता है। ऐसे में इस खेल की सूचना विभागीय अधिकारियों तक कैसे नहंी पहुंची यह भी आश्चर्यजनक है। आमलोग इसके पीछे कहीं न कहीं संरक्षण की बात से भी इंकार नहंी कर रहे हैं।

पहले भी हो चुका है उद्भेदन

ऐसा नहीं है कि दलसिंहसराय क्षेत्र में नकली खाद के कारोबार व उसके निर्माण की यह पहली घटना पकड़ में आयी है। इसके पूर्व भी नवादा पंचायत के विद्यापतिनगर पथ सरदारगंज में नकली खाद निर्माण फैक्ट्री का उद्भेदन किया जा चुका है। गुप्त सूचना के आधार पर 16 दिसंबर 2013 को की गई इस छापेमारी में एक ट्रक पर लदे नकली खाद व अवैध फैक्ट्री से भारी मात्रा में नमक व उससे निर्मित नकली खाद, रंग, खाली बोरा, इलेक्ट्रॉनिक्स सिलाई मशीन एवं तराजू जब्त किया गया गया था। उस समय छापेमारी में मौजूद पदाधिकारियों ने जनता को विश्वास दिलाया था कि इस तरह के अवैध फैक्ट्रियों को क्षेत्र में पनपने नहीं दिया जाएगा।

-------------------

खाद के अवैध कारोबार व उसकी बिक्री पर रोक लगाने को लेकर प्रशासन कटिबद्ध है। कृषि पदाधिकारियों को इस बाबत निर्देश दिये जा चुके हैं। इसमें कोताही बर्दाश्त नहंी की जाएगी। इस तरह के किसानों के दुश्मन को बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

वरुण कुमार मिश्रा

एसडीओ, दलसिंहसराय


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.