Move to Jagran APP

मेरी नहीं, पंचायत वासियों की हुई जीत: लिली

सहरसा। बरहशेर पंचायत के निवर्तमान मुखिया मनोरंजन पांडेय की धर्मपत्नी नवनिर्वाचित मुखिया लिली प

By Edited By: Published: Mon, 30 May 2016 07:15 PM (IST)Updated: Mon, 30 May 2016 07:15 PM (IST)
मेरी नहीं, पंचायत वासियों की हुई जीत: लिली

सहरसा। बरहशेर पंचायत के निवर्तमान मुखिया मनोरंजन पांडेय की धर्मपत्नी नवनिर्वाचित मुखिया लिली पांडेय ने अपनी जीत पर खुशी का इजहार करते हुए कहा कि यह जीत मेरी नहीं बरहशेर पंचायतवासियों की जीत हुई है। प्रखंडवासियों का आशीर्वाद व स्नेह का ही परिणाम है कि आज मुझे आपसबों की सेवा करने का मौका मिला। पंचायतवासियों के इस सम्मान व आशीर्वाद को मैं अपना आदर्श मान आपके सेवा में सदैव तत्पर रहूंगी। उन्होंने कहा कि मेरे पति निवर्तमान मुखिया श्री मनोरंजन जी द्वारा किये गये पंचायत की विकास व स्थापित समाजिक सौहार्द को बेहतर बनाए रखने में प्रयासरत रहूंगी। उन्होंने कहा कि पंचायत का सर्वांगीण विकास कर पंचायती राज सपना को साकार करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। समर्थकों द्वारा जमकर अबीर-गुलाल उड़ाया गया। एक-दूसरे को मिठाई खिला खुशी का इजहार करते दिखे। लिली पांडेय को कुल 1617 मत प्राप्त हुआ। निकटतम प्रतिद्वंद्वी रहे किरण देवी को 1504 मत मिला। वहीं समिति सदस्य पद से दिलीप महतो विजयी घोषित हुए। इनको 820 मत मिला। निकटतम प्रतिद्वंद्वी रहे शिवेन्द्र कामत को 788 मत प्राप्त हुआ। जबकि सरपंच पद से विजयी घोषित हुए दुलारी देवी को 1976 मत प्राप्त हुआ। निकटतम प्रतिद्वंद्वी रही नीलम देवी को 959 मत प्राप्त हुआ।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.