Move to Jagran APP

धंसे पुल के एप्रोच पथ से दुर्घटना की आशंका

सहरसा। सलखुआ-सिमरी बख्तियारपुर मुख्य मार्ग के विभिन्न स्थानों पर सड़क के दोनों तरफ दर्जनों रेनकट हो ज

By Edited By: Published: Thu, 08 Oct 2015 06:32 PM (IST)Updated: Thu, 08 Oct 2015 06:32 PM (IST)
धंसे पुल के एप्रोच पथ  से दुर्घटना की आशंका

सहरसा। सलखुआ-सिमरी बख्तियारपुर मुख्य मार्ग के विभिन्न स्थानों पर सड़क के दोनों तरफ दर्जनों रेनकट हो जाने से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। नवनिर्मित पुल का धंसा एप्रोच पथ किसी भी समय बड़े दुर्घटना का गवाह बन सकता है। इस मार्ग पर जगह जगह सड़क उबड़-खाबड़ हो जाने से छोटी छोटी दुर्घटना आम बात हो गई है।

loksabha election banner

इस सड़क पर सलखुआ बाजार से थोड़ी दूरी पर अवस्थित वर्षों पुराना जर्जर स्क्रूपाईल पुल से मोबारकपुर गांव के पास बने पुल तक सड़क के दोनों तरफ रेनकट व पुल के धंसे एप्रोच पथ राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। सबसे बुरा हाल कुछ ही दिन पूर्व बनी भोजहा बहियार के समीप उच्च स्तरीय पुल के एप्रोच पथ का है। जिसके धंस जाने से साईकिल, मोटरसाइकिल चालक दुर्घटना के शिकार होते रहते हैं। पुल के दोनों भाग पक्की एप्रोच पथ होकर गुजरने वाले अनजान मोटरसाइकिल सवार खासकर दुर्घटना के शिकार हो ही जाते हैं। ऐसा लगता है कि विभाग व प्रशासन की नजर तब खुलेगी जब कभी कोई बड़ा हादसा होगा। रात में अक्सर अंजान मोटरसाइकिल सवार पुल के पास दुर्घटनाग्रस्त होकर जख्मी हो जाते हैं। वहीं रखरखाव के अभाव में सड़क में जगह-जगह रेनकट से सड़क जर्जर होने लगी है। सलखुआ बाजार, माठा चौक के बीच स्क्रूपाईल पुल के समीप सड़क में रेनकट है जो मौत को आमंत्रित दे रहा है। हल्की बारिश होने पर ही सड़क निर्माण में गुणवत्ता की पोल खुलने लगती है। यह सड़क सिर्फ सलखुआ प्रखंड को ही नहीं जोड़ती है बल्कि इससे बनमा ईटहरी प्रखंड समेत सोनवर्षा राज एनएच 107 सिमरीबख्तियारपुर को भी पूरी तरह से जोड़ती है। जिससे प्रतिदिन हजारों लोगों की आवाजाही होती है परंतु इसओर कोई ध्यान देनेवाला नहीं है।-------------------

क्या कहते हैं राहगीर व वाहन चालक---------------

राहगीर व वाहन चालक मुन्ना कुमार, पिन्टू कुमार, भिखन सादा, संजय यादव, रामपुकार यादव, मनोहर यादव, गोबिन्द घोष, संतोष रजक, छत्री सादा आदि का कहना है कि प्रशासन व विभाग द्वारा इस सड़क में रेनकट व धसे एप्रोच पथ की मरम्मत अविलम्ब नहीं कराया जाएगा तो कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है। फिलहाल नवनिर्मित पुल का जर्जर धंसे एप्रोच पथ खतरनाक स्थिति में पहुंच गई है। लोगों ने शीघ्र मरम्मत कराने की मांग की है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.