Move to Jagran APP

ट्रेड यूनियनों की हड़ताल का रहा व्यापक असर

सहरसा। श्रम कानूनों के उल्लंघन, सरकार की मजदूर विरोधी नीति, देशी- विदेशी कॉरपोरेट घरानों व पूंजिपति

By Edited By: Published: Wed, 02 Sep 2015 06:05 PM (IST)Updated: Wed, 02 Sep 2015 06:05 PM (IST)
ट्रेड यूनियनों की हड़ताल का रहा व्यापक असर

सहरसा। श्रम कानूनों के उल्लंघन, सरकार की मजदूर विरोधी नीति, देशी- विदेशी कॉरपोरेट घरानों व पूंजिपतियों के पक्ष में कानूनों में मजदूर विरोधी परिवर्तन पर रोक, समान काम का समान वेतन, संविदा एवं आउटसोर्सिंग पर रोक समेत अन्य मांगों के समर्थन में बुधवार को आहूत देशव्यापी हड़ताल का सहरसा में व्यापक असर रहा। हड़ताल के कारण स्टेट बैंक को छोड़कर सभी बैंक, बीमा, डाक विभाग समेत अन्य सरकारी व अर्धसरकारी कार्यालयों का कामकाज पूरी तरह ठप रहा। सरकारी कर्मियों की हड़ताल के कारण समाहरणालय, विकास भवन समेत प्रखंड व अंचल कार्यालयों में सन्नाटा पसरा रहा। दूसरी ओर असंगठित क्षेत्र के मजदूरों द्वारा सीटू, इंटक, एक्टू समेत अन्य संगठनों के बैनर तले सैकड़ों मजदूर सुबह से ही सड़क पर आ गये। इनलोगों ने जगह- जगह सड़क जाम कर आवागमन बाधित रखा गया। बाद में बंद समर्थकों ने समाहरणालय पर प्रदर्शन कर सभा किया।

loksabha election banner

-------------------------

सड़क जाम के कारण चार घंटे तक ठप रहा जिले का आवागमन

सीटू से संबद्ध मजदूर संगठन बीएसएआर यूनियन, मिड डे मील वर्कर्स रसोईया यूनियन, राजमिस्त्री- पेंटर, दैनिक मजदूर यूनियन, पेशनर्स एसोसिएशन, फुटपाथ- दुकानदार, झुग्गी- झोपड़ी संघ, साईकिल मिस्त्री संघ, बिहार राज्य किसान सभा, बिहार प्रांतीय खेतिहर मजदूर यूनियन, जनवादी महिला समिति समेत अन्य संगठनों द्वारा सुबह सात बजे से सहरसा- मधेपुरा एनएच 107 को डुमरैल चौक के समीप, कहरा कुटी, सर्वा ढाला, पशुपालन कालोनी व कचहरी ढाला चौक को ग्यारह बजे तक जाम रखा। जिले के इन सभी प्रवेश मार्ग बंद रहने के कारण लोगों को बेहद परेशानी हुई। बाद में इनलोगों ने शंकर चौक को भी घंटो जाम कर दिया, तथा वहां से विभिन्न कार्यालयों में हड़ताली कर्मचारियों के साथ एकजुटता प्रदर्शित करते हुए समाहरणालय पर प्रदर्शन व सभा किया। हड़ताल व प्रदर्शन का नेतृत्व मिड डे मील वर्कर्स यूनियन के राज्याध्यक्ष विनोद कुमार, जिला संयोजक व्यास प्रसाद यादव, सीटू नेता दुखी शर्मा, मो. नसीर, मो. शमीम, बीएसएआरयूनियन के पतंजलि यादव, सचिव दिनेश कुमार, रामाशीष, अध्यक्ष राजीव कुमार, आंगनबाड़ी सेविका- सहायिका संघ की अध्यक्ष गुड़िया कुमारी, एटक नेता भवेश यादव, इंटक नेता सत्यनारायण चौधरी, पेंशनर संघ के रामाकांत राय, इन्दूभूषण यादव, अराजपत्रित कर्मचारी संघ के शैलेन्द्र यादव, बलराम पासवान आदि कर रहे थे। इन मजदूर संगठन के समर्थन किसान नेता रंधीर कुमार, राजेन्द्र महतो, गणेश प्रसाद सुमन, सुभाष ¨सह सुमन, ललन यादव, खेतिहर मजदूर यूनियन के विक्की राम, एक्टू नेता मुकेश यादव, कृष्णदयाल, रामचन्द्र महतो, इन्द्रदेव प्रसाद इन्दू आदि ने भी एकजुटता प्रदर्शित किया।

--------------------------------------

बैंक हड़ताल के कारण प्रभावित हुआ सौ करोड़ का कारोबार

इस राष्ट्रव्यापी हड़ताल में भारतीय स्टेट बैंक को छोडकर सभी बैंकों में हड़ताल रहा। सेन्ट्रल बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, यूकों बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, यूनियन बैंक, यूनाईटेड बैंक, कैनरा बैंक, डाक विभाग, भारतीय जीवन बीमा कार्यालय समेत अन्य कार्यालयों में दिनभर ताला लटका रहा। अग्रणी बैंक प्रबंधक गोपाल लाल दास ने बताया कि इस हड़ताल के कारण तकरीबन एक सौ करोड़ का व्यवसाय प्रभावित हुआ है। सेन्ट्रल बैंक में हड़ताल का नेतृत्व संघ के सहायक मंडल सचिव राघवेन्द्र नारायण ¨सह, अशोक कुमार ¨सह, रवि कुमार, प्रवीण कुमार, अर्जुन कुमार, राजू रजक, नारायण दास व मुकेश कुमार कर रहे थे। बैंक ऑफ इंडिया में सर्वेश्वर प्रसाद ¨सह, सैयद उमैर अशरफ, शंकर कुमार गुप्ता, अर्चिता, प्रियंका रानी, मंटू कुमार, बीएन ¨सह, हीरा लाल बाल्मिकी, डाक घर में प्रमंडलीय सचिव सिद्धार्थ गौतम, सचिव अमरेन्द्र कुमार अमर, अनिल कुमार खां, रामेश्वर यादव, रामपरीक्षित ¨सह, धीरेन्द्र कुमार, भरत मिश्र, राजकुमार ठाकुर, कंचन कुमारी, नंदिनी कुमारी, कनकलता कुमारी, शरद कुमार, अशोक यादव, विजय कुमार, मनोज कुमार यादव, आदि कर रहे थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.