Move to Jagran APP

जिले के 34 पीआरएस हुए बर्खास्त

सहरसा। पंचायत रोजगार सेवकों द्वारा लगातार कार्य में ढिलाई बरतने और अनाधिकृत तरीके से हड़ताल कर मनरेग

By Edited By: Published: Fri, 03 Jul 2015 06:27 PM (IST)Updated: Fri, 03 Jul 2015 06:27 PM (IST)
जिले के 34 पीआरएस हुए बर्खास्त

सहरसा। पंचायत रोजगार सेवकों द्वारा लगातार कार्य में ढिलाई बरतने और अनाधिकृत तरीके से हड़ताल कर मनरेगा कार्य को बाधित करने के आरोप में जिला प्रशासन ने जिले के 34 पीआरएस का अनुबंध रद कर दिया है। ग्रामीण विकास विभाग ने एमआईएस इंट्री के आधार पर जिले के 37 रोजगार सेवकों द्वारा चालू वित्तीय वर्ष में एक भी मजदूरों को काम उपलब्ध नहीं करवा पाने के कारण चिह्नित कर कार्रवाई का निर्देश जिला प्रशासन को दिया था। इसमें महिषी प्रखंड के बघवा और पतरघट प्रखंड के धबौली दक्षिणी पंचायत में नये पीआरएस के योगदान करने के कारण इन्हें कार्रवाई से छूट दी गई। जबकि पतरघट प्रखंड के किसनपुर व जम्हरा पंचायत में एक ही रोजगार सेवक प्रभार में है। जिसके कारण कुल 34 पीआरएस पर कार्रवाई हुई।

loksabha election banner

----------------

किन- किन पंचायतों के पीआरएस पर हुई कार्रवाई

चालू वित्तीय वर्ष में एक भी मजदूरों के काम की मांग मनरेगा के साईट पर नहीं दिखनेवाले पंचायत को ग्रामीण विकास विभाग ने चिह्नित किया है और उसके पीआरएस का अनुबंध रद करने का आदेश दिया था। जो निम्न है

---------

प्रखंड पंचायत पीआरएस का नाम

1.नवहट्टा- मुरादपुर- चंदन मिश्रा

साहपुर- प्रवीण हेम्ब्रम

2.सिमरी

बख्तियारपुर - भटौनी- पवन कुमार

कठडूमर- जवाहर दास

खम्हौती- कपिल कुमार झा

सोनपुरा- गोपाल कुमार सिंह

3.सोनवर्षा-रघुनाथपुर- श्यामानंद कुमार

साहपुर- राजीव कुमार साह

सरौनी मधेपुरा- मनोज कुमार

4.सत्तरकटैया- पंचगछिया-लक्ष्मण कुमार

पटोरी- मो. खुर्शीद आलम

पुरीख- घुरन तांती

सिहौल- शुभंकर ठाकुर

5. बनमा

इटहरी :-घोड़दौड़- संतोष कुमार झा

जमालनगर- अनिल कुमार दास

सहुरिया- रोजी कुमारी

6. पतरघट:- धबौली पूर्वी-मनीष गुप्ता

धबौली पश्चिमी- विक्रम

गोलमा पूर्वी- प्रभात कुमार झा

गोलमा पश्चिमी- मिथिलेश कुमार पन्ना

किसनुपर/ जम्हरा- सर्वज्ञ कुमार

पतरघट- जयकुमार सिंह यादव

7. महिषी:- ऐना- ब्रजेश कुमार

घोघेपुर- राहुल कुमार रोशन

महिसरहो- कृत्यांनद कुमार

महिषी दक्षिणी- अब्दूल सलाम राईन

राजनपुर- प्रमोद राम

सिरवार-वीरवार- संजय कुमार पासवान

तेलहर- ब्रजभूषण प्रसाद

8. कहरा - अमरपुर- विनोद पासवान

बनगांव उत्तरी- रंजीत कुमार रजक

चैनपुर- रोशन कुमार झा

मोहम्मदपुर- राजीव रंजन

---------------

'विभाग द्वारा चिह्नित 37 रोजगार सेवकों को निर्देशानुसार स्पष्टीकरण पूछकर 34 के अनुबंद रद करने की कार्रवाई की गई है। इनलोगों पर वित्तीय वर्ष 2015-16 में एक भी मजदूरों को कार्य नहीं दिए जाने का आरोप है।

हरेन्द्र नाथ दूबे

डीडीसी, सहरसा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.