Move to Jagran APP

बिहारीपन का बोध व भारतीयता से उद्बोध से होगा विकास : मंत्री

सहरसा, जागरण संवाददाता : गणतंत्र दिवस के मौके पर सोमवार को जिले भर के सभी सरकारी व गैरसरकारी कार्याल

By Edited By: Published: Tue, 27 Jan 2015 06:27 PM (IST)Updated: Wed, 28 Jan 2015 03:33 AM (IST)
बिहारीपन का बोध व भारतीयता से उद्बोध से होगा विकास : मंत्री

सहरसा, जागरण संवाददाता : गणतंत्र दिवस के मौके पर सोमवार को जिले भर के सभी सरकारी व गैरसरकारी कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।

loksabha election banner

स्थानीय स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में बिहार सरकार के वित्त वाणिज्य सह प्रभारी मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव ने झंडोत्तोलन कर राष्ट्रीय ध्वज की सलामी ली। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों एवं स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुए कहा कि महान विभूतियों के प्रयास से हमारे देश में दुनिया का सबसे बेहतर संविधान का निर्माण तो हुआ, किंतु शांति और अमनचैन की कमी के कारण हम उस मुकाम पर नहीं पहुंच सके हैं, जहां तक हमें छलांग लगाना चाहिए था। जब तक हमारे अंदर बिहारीपन का बोध और भारतीयता का उद्बोध नहीं होगा, देश का सम्यक विकास नहीं हो सकता। श्री यादव ने कहा कि जब तक समाज के सबसे निचले पायदान पर खड़े लोगों तक विकास की रोशनी नहीं पहुंचेगी, आजादी का मकसद पूरा नहीं होगा। विकास के लिए जरुरी है कि जाति-धर्म के भेद में पड़कर मतों का विभाजन न करें। देश और राज्य के विकास के लिए हमें शिक्षा और ज्ञान को तबज्जो देना होगा। इससे पूर्व मंत्री ने परेड का भी निरीक्षण किया। इस मौके पर आयुक्त रामरूप सिंह, डीआइजी एनके सिंह, डीएम शशिभूषण कुमार, एसपी पंकज सिन्हा, डीडीसी हरेन्द्र नाथ दूबे सदर एसडीओ राजेश कुमार सिंह,विधायक डा. अब्दूल गफूर, डा. अरुण कुमार रत्‍‌नेश सादा सहित शहर के कई गणमान्य मौजूद रहे।

मुख्य समारोह के उपरांत प्रमंडलीय कार्यालय में आयुक्त रामरुप सिंह, पुलिस उपमहानिरीक्षक कार्यालय में डीआईजी एनके सिंह, व्यवहार न्यायालय में जिला एवं सत्र न्यायाधीश रुद्रप्रकाश मिश्रा, समाहरणालय में जिलाधिकारी शशिभूषण कुमार, पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी पंकज सिन्हा, उपभोक्ता न्यायालय में अध्यक्ष अजीत कुमार ओझा, विद्यिज्ञ संघ में अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, जिप कार्यालय में अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार यादव ने, अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ राजेश कुमार, एसडीपीओ कार्यालय में एसडीपीओ प्रेमसागर, सदर थाना में थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने झंडोत्तोलन किया।

------------------

सम्मानित हुए स्वतंत्रता सेनानी

सहरसा : स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में प्रभारी मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव ने जिले के स्वतंत्रता सेनानियों को अंगवस्त्र देकर व माला पहनाकर स्वागत किया। गणतंत्र दिवस के मौके पर बिहार शिक्षा परियोजना, केन्द्रीय विद्यालय, बाल विकास परियोजना, स्वच्छता अभियान, सामाजिक सुरक्षा, स्वास्थ्य विभाग, विकलांग विधवा वृद्ध कल्याण समिति, पशुपालन विभाग, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, जिला आपदा प्रबंधन, उत्पाद एवं मद्य निषेध एवं कृषि विभाग द्वारा झांकी निकाली गई। निर्णायक मंडल के निर्णय के अनुसार स्वास्थ्य विभाग, उत्पाद विभाग तथा विकलांग विद्यालय को क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.