Move to Jagran APP

सहरसा ने जीती जंग, रेल ओवरब्रिज का शिलान्यास आज

By Edited By: Published: Fri, 21 Feb 2014 08:15 PM (IST)Updated: Fri, 21 Feb 2014 08:19 PM (IST)
सहरसा ने जीती जंग, रेल ओवरब्रिज का शिलान्यास आज

जागरण संवाददाता, सहरसा : बंगाली बाजार में रेल ओवरब्रिज के निर्माण को लेकर जाम की समस्या से हलकान शहरवासियों द्वारा लड़ी गई लंबी लड़ाई का फल अब साकार होने जा रहा है। शनिवार को रेल राज्यमंत्री अधीर रंजन चौधरी व जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद शरद यादव ओवरब्रिज के निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे। इस ब्रिज का निर्माण रेलवे एवं बिहार सरकार द्वारा 50-50 प्रतिशत कास्ट शेयरिंग के आधार पर किया जाना है।

loksabha election banner

गौरतलब है कि इससे पहले दो बार ओवरब्रिज के निर्माण का शिलान्यास किया गया। किंतु ओवरब्रिज का निर्माण नहीं हो सका। इसको लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों, राजनीतिक पार्टियों एवं सामाजिक संगठनों को लंबी लड़ाई लड़नी पड़ी। इसके बाद ओवरब्रिज के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ है।

शिलान्यास को लेकर शुक्रवार को समस्तीपुर रेल मंडल निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता एके सिंह, सहायक मुख्य अभियंता आलोक झा, डीईएन सौरभ मिश्रा, कार्यपालक अभियंता अरुण कुमार ने तैयारियों का जायजा लिया। शिलान्यास समारोह में खगड़िया के सांसद दिनेश चंद्र यादव, स्थानीय विधायक डॉ. आलोक रंजन, विधान पार्षद मु. इसराइल राइन, संजीव कुमार सिंह, वीरकेश्वर सिंह, पूर्व मध्य रेलवे के जीएम मधुरेश कुमार, डीआरएम अरुण मल्लिक सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहेंगे।

डीआरएम ने बताया कि दोपहर ढाई बजे ओवरब्रिज निर्माण का शिलान्यास किया जाएगा। इसके बाद मंत्री, सांसद व अन्य जनप्रतिनिधि सभा को संबोधित करेंगे। जीआरपी थाने के समीप मुख्य मंच बनाया गया है।

-----------------------

इनसेट-

हेडिंग-तीसरी बार होगा शिलान्यास

सहरसा : बंगाली बाजार में शनिवार को ओवरब्रिज निर्माण कार्य का तीसरी बार शिलान्यास होगा। पूर्व में तत्कालीन रेल राज्यमंत्री दिग्विजय सिंह एवं रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव द्वारा ओवरब्रिज का शिलान्यास किया गया था। मगर कार्य प्रारंभ भी नहीं हो पाया। लगातार आंदोलन व सांसद शरद की पहल पर ओवरब्रिज के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ है। रेलवे की तैयारी को देखकर लोगों को इस बार निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद है।

------------------------

इनसेट-

हेडिंग- 600 मीटर का होगा ओवरब्रिज

सहरसा : रेल निर्माण विभाग द्वारा बनाए गए संभावित नक्शे के अनुसार ओवरब्रिज 600 मीटर लंबा होगा। ब्रिज की चौड़ाई साढ़े सात मीटर और ऊंचाई आठ फुट होगी। ओवरब्रिज का एक छोर धर्मशाला रोड व दूसरा छोर पूरब बाजार के पेट्रोल पंप तक जाएगा। डीबी रोड, सब्जी मार्केट रोड व प्रशांत मोड़ पर सड़क को ओवरब्रिज से जोड़ने के लिए तीन-तीन मीटर की सड़क बनाई जाएगी। डिप्टी चीफ इंजीनियर ने बताया कि शिलान्यास के बाद बंगाली बाजार में मिट्टी की जांच की जाएगी। जांच के बाद प्रस्तावित नक्शे में फेरबदल भी संभव है।

------------------------

इनसेट-

हेडिंग- वीडियो कांफ्रेसिंग से तीन आरओबी का होगा शिलान्यास

सहरसा : रेल राज्यमंत्री सहरसा में ओवरब्रिज का शिलान्यास करने के उपरांत वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से लेहरियासराय-दरभंगा रेल खंड में समपार संख्या 25 पर, परसौनी-सीतामढ़ी रेल खंड के समपार संख्या 56 पर एवं मतारी-गोमो रेल खंड में आरओबी का शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा छौड़ादानी-रक्सौल रेल खंड में अमान परिवर्तन के बाद बड़ी रेल लाइन पर ट्रेनों के परिचालन विस्तार का शुभारंभ करेंगे।

------------------------

इनसेट-

हेडिंग-एलसीडी से होगा प्रसारण

सहरसा : रेल राज्यमंत्री द्वारा सहरसा के अतिरिक्त अन्य जगहों पर वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से अन्य परियोजनाओं का शिलान्यास किए जाने के कारण मंच के समीप वीडियो कैमरे व एलसीडी लगाई जाएंगी। कार्यक्रम का प्रसारण एलसीडी टीवी के माध्यम से किया जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.