Move to Jagran APP

सीसीटीवी से होगी निगहबनी, बनेगी बॉयोमिट्रिक हाजिरी

रोहतास। 23 जुलाई को होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) की काउंटडाउन शुरू हो ग

By JagranEdited By: Published: Thu, 20 Jul 2017 03:06 AM (IST)Updated: Thu, 20 Jul 2017 03:06 AM (IST)
सीसीटीवी से होगी निगहबनी, बनेगी बॉयोमिट्रिक हाजिरी
सीसीटीवी से होगी निगहबनी, बनेगी बॉयोमिट्रिक हाजिरी

रोहतास। 23 जुलाई को होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) की काउंटडाउन शुरू हो गई है। इस बार की परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की बॉयोमिट्रिक हाजिरी बनेगी, यही नहीं वे पूरी तरह से सीसीटीवी व वीडियो कैमरा की भी नजर में रहेंगे। परीक्षा को ले केंद्राधीक्षकों की बैठक बुधवार को शेरशाह सूरी इंटर स्तरीय विद्यालय में डीईओ महेंद्र पोद्दार ने की। जिसमें कदाचारमुक्त परीक्षा से संबंधित पाठ पढ़ाया।

loksabha election banner

डीईओ ने बताया कि 23 जुलाई को जिले के 20 केंद्रों पर दो पाली में होने वाली परीक्षा को ले संबंधित केंद्राधीक्षकों की बैठक आज की गई। जिसमें उन्हें परीक्षा समिति से जारी निर्देश से अवगत कराया गया। कहा कि इस बार परीक्षार्थियों की हाजिरी बॉयोमिट्रिक बनेगी। इस दौरान परीक्षार्थियों के ¨फगर ¨प्रट ले उनकी उपस्थिति दर्ज कराई जाएगी। इसके अलावा सभी केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी व वीडियो कैमरा की उपलब्धता रहेगी, ताकि परीक्षार्थियों की सारी गतिविधियों पर नजर रखी जा सके। वहीं केंद्राधीक्षकों ने तैयारी व वीक्षकों की सूची सौंपी गई, जिसे डीईओ द्वारा अनुमोदित कर तैनाती के लिए परीक्षा इकाई को सौंप दिया। परीक्षा को ले 21 जुलाई को डीएम की उपस्थिति में समीक्षा बैठक होगी, जिसमें दंडाधिकारियों व सुरक्षा बलों की तैनाती का कार्य पूरा किया जाएगा।

डीईओ के मुताबिक प्रथम पाली कक्षा एक से पांचवीं तक के लिए सुबह 10 से 12.30 व दूसरी पाली कक्षा छह से आठवीं तक के लिए दोपहर बाद 2 से 4.30 बजे तक होगी। जिसमें में 16850 परीक्षार्थी शामिल होंगे। जिसके लिए सासाराम में 13 व डेहरी में सात केंद्र बनाए गए हैं। पहली पाली में 3262 व दूसरी में 13388 परीक्षार्थी भाग लेंगे। वहीं बुधवार को भी कई अभ्यर्थियों द्वारा वेबसाइट से एडमिट कार्ड लोड करने का भी कार्य किया गया। स्थानीय स्तर पर परीक्षा केंद्र होने से शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के लिए राहत की बात है। बैठक में सभी केंद्रों के केंद्राधीक्षक समेत अन्य अधिकारी भी शामिल थे।

इन केंद्रों पर होगी परीक्षा :

केंद्र प्रथम पाली द्वितीय

सासाराम :

श्रीशंकर कॉलेज तकिया 500 500

श्रीशंकर इंटर स्कूल तकिया 630 800

रोहतास विधि महाविद्यालय ------ 300

शेरशाह कॉलेज ----- 1000

शेरशाह सूरी इंटर स्तरीय विद्यालय ---- 900

उच्च विद्यालय चौखंडी पथ ---- 400

बाल विकास विद्यालय ----- 700

संत पाल स्कूल ----- 500

रोहतास महिला कॉलेज ----- 400

एसपी जैन कॉलेज ------ 888

रामा जैन गर्ल हाई स्कूल 600 600

संत शिवानंद अकादमी 400 400

उमावि रामेश्वरगंज 600 700

डेहरी :

राष्ट्रीय उच्च विद्यालय डिलियां 732 800

हाई स्कूल डेहरी ------ 800

रामा जैन हाई स्कूल ----- 400

जवाहर लाल नेहरू कॉलेज ----- 900

महिला कॉलेज डालमियानगर ---- 700

रामकिशोर ¨सह इंटर कॉलेज डा. नगर ----- 700

उवि डालमियानगर ----- 1000


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.