Move to Jagran APP

मैट्रिक परीक्षा में शामिल होंगे 67445 परीक्षार्थी

रोहतास। जिला प्रशासन इंटर परीक्षा को कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के अल

By Edited By: Published: Mon, 20 Feb 2017 03:08 AM (IST)Updated: Mon, 20 Feb 2017 03:08 AM (IST)
मैट्रिक परीक्षा में शामिल होंगे 67445 परीक्षार्थी
मैट्रिक परीक्षा में शामिल होंगे 67445 परीक्षार्थी

रोहतास। जिला प्रशासन इंटर परीक्षा को कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के अलावा अब मैट्रिक परीक्षा की तैयारी में भी जुट गया है। एक मार्च से होने वाली मैट्रिक परीक्षा में 67 हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा केंद्र निर्धारण व तिथि तय होते ही परीक्षार्थी सेंटर वाले शहर में आशियाना तलाशना शुरू कर दिए हैं। मकान से लेकर लॉज व होटल तक की बु¨कग शुरू हो गई है। छात्राओं के लिए गृह अनुमंडल तो छात्रों के लिए दूसरे अनुमंडल में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

loksabha election banner

प्रशासन कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न कराने की तैयारियों को फाइनल टच देने में जुट गया है। इस बार 67 हजार से अधिक परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे। जिसमें 32653 छात्र व 34792 छात्राएं शामिल होंगी। परीक्षार्थियों की संख्या को देखते हुए 51 केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें 25 केंद्रों पर छात्रा, 21 केंद्रों पर छात्र, जबकि पांच केंद्रों पर छात्र व छात्रा दोनों परीक्षा देंगी। सासाराम अनुमंडल में 25, डेहरी में 15 व बिक्रमगंज में 11 सेंटर शामिल हैं।

इन केंद्रों पर होगी परीक्षा-

सासाराम अनुमंडल :

सिर्फ छात्रा वाले सेंटर

केंद्र नाम प्रथम पाली द्वितीय पाली

श्रीशंकर कॉलेज 752 714

श्रीशंकर हाई स्कूल 808 773

जीएस रेसिडेंसियल 288 350

शेरशाह कॉलेज 1198 1105

राजेंद्र विद्यालय 405 391

रोहतास महिला कॉलेज 749 714

संत माइकल पब्लिक स्कूल 388 408

उवि रामेश्वरगंज 574 516

बुद्धा मिशन स्कूल 327 343

ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल 470 402

अक्युमिनस पब्लिक स्कूल 341 301

ईश्वरचंद विद्यासागर स्कूल 265 243

डेहरी अनुमंडल :

राष्ट्रीय हाई स्कूल डिलियां 747 709

हाई स्कूल डेहरी 739 750

महिला कॉलेज 742 720

रामकिशोर ¨सह कॉलेज 879 808

सनबीम पब्लिक स्कूल 291 265

बिक्रमगंज अनुमंडल :

हाई स्कूल बिक्रमगंज 1109 1060

डॉ. एन झा महिला कॉलेज 740 764

डीएवी पब्लिक स्कूल सेमरा 839 740

डीएवी पब्लिक स्कूल तेंदूनी 550 612

¨वदया पब्लिक स्कूल 565 536

आइटीएस महिला कॉलेज 879 919

हाई स्कूल तेंदूनी 692 685

छात्रों के लिए

सासाराम अनुमंडल:

रोहतास लॉ कॉलेज 269 225

स्कॉटीश सेंट्रल स्कूल 436 466

एबीआर फाउंडेशन 1069 1033

शेरशाह सूरी इंटर स्कूल 985 1012

बाल विकास विद्यालय 941 971

एसपी जैन कॉलेज 1078 1071

प्रज्ञा निकेतन पब्लिक 710 658

रमा जैन गर्ल हाई स्कूल 751 895

संत शिवानंद एकेडमी 369 386

दुर्गा हाई सकूल शिवसागर 1260 1288

डेहरी अनुमंडल :

आरआर जैन गर्ल हाई स्कूल 669 734

हाई स्कूल प्रेमनगर 792 710

अल्पसंख्यक बालिका उवि डालमियागनर 362 384

मॉडल स्कूल डालमियानगर 378 361

बाब गणिनाथ महाविद्यालय 794 765

डीएवी पब्लिक स्कूल कटार 850 752

हाई स्कूल डालमियानगर 702 709

सुदामा हाई स्कूल सिधौली 762 686

छेदीराम गर्ल हाई स्कूल मधुरामपुर 436 438

बिक्रमगंज अनुमंडल :

एएस कॉलेज बिक्रमगंज 909 848

प्रज्ञा पुंज पब्लिक स्कूल 255 339

छात्र- छात्रा संयुक्त :

हाई स्कूल चौखंडी पथ सासाराम 397 (छात्रा) 508(छात्र)

संत पॉल स्कूल सासाराम 884 (छात्रा) 801 (छात्र)

संत अन्ना उवि बुढ़न 552 (छात्र) 403 (छात्रा)

जवाहर लाल नेहरू कॉलेज डेहरी 899 (छात्र) 968(छात्रा)

डीपीएस पब्लिक स्कूल बिक्रमगंज 385 (छात्र) 346(छात्रा)

कुल :

अनुमंडल छात्र छात्रा

सासाराम 17734 14509

डेहरी 12183 7618

बिक्रमगंज 2736 12665


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.