Move to Jagran APP

चोर पुलिस का खेल, चोर पास पुलिस फेल

सब हेडिंग-- 2014 से बढ़ी चोरी की घटनाओं में हर वर्ष हो रहा इजाफा --------------------

By JagranEdited By: Published: Wed, 26 Apr 2017 03:00 AM (IST)Updated: Wed, 26 Apr 2017 03:00 AM (IST)
चोर पुलिस का खेल, चोर पास पुलिस फेल
चोर पुलिस का खेल, चोर पास पुलिस फेल

पूर्णिया[राजीव कुमार]। चोर पुलिस के खेल में अब तक चोर पास और पुलिस फेल नजर आई है। हाल के चार वर्षों के दौरान जिले में घटी चोरी की घटनाओं के आंकड़े इस बात की गवाही दे रहे हैं कि भले ही पुलिस ने बरस दर बरस चोरी करने वाले चोरों पर ¨शकजा कसने के लिए कई कदम उठाए हों, लेकिन हर वर्ष चोरी की घटनाओं में काफी वृद्धि हुई है। पूर्णिया जिले में जहां वर्ष 2013 में जिले के थानों में 289 चोरी की घटनाएं थानों में दर्ज की गई इसमें 144 मामले वाहन चोरी के दर्ज कराये गए तो 145 मामले घरों में चोरी के थे। 2014 में तो चोरों ने चोरी की घटनाओं के सारे रिकार्ड ध्वस्त कर दिए। इस वर्ष 443 चोरी के मामले थाने में दर्ज कराए गए जो अब तक सर्वाधिक है। इस वर्ष 220 वाहन चोरी और 223 घरों में सामान्य चोरी के मामले दर्ज किए गए। वर्ष 2015 में इसमें कमी आई और चोरी का आंकड़ा इस वर्ष 409 तक पहुंचा और इसमें 230 वाहन चोरी तथा 179 घरों में चोरी के मामले दर्ज किए गए। 2016 में इस आकंड़े में मामूली वृद्धि पाई गई। 2016 में चोरी के 417 मामले जिले के थानों में दर्ज किए गए जिसमें 261 वाहन चोरी और 156 घरों में चोरी के मामले दर्ज किए गए।

loksabha election banner

-------इनसेट-----

सूने पड़े घरों में चोरी की घटी वारदातें

पुलिस सूने पड़े घरों में चोरी की लगातार घट रही घटनाओं पर रोक लगाने में तो सफल रही मगर वाहन चोरी की घटनाओं में लगातार वृद्धि जारी है। वर्ष 2013 में जहां 144 वाहन चोरी की घटनाएं घटी थीं, वहीं 2014 में वाहन चोरी का आंकड़ा 220 और वर्ष 2015 में यह आंकड़ा 230 तक का पहुंच गया। 2016 में तो वाहन चोरी का यह आंकड़ा 261 तक पहुंच गया। घरों में घटी चोरी की घटनाओं में भले ही पुलिस दबिश के बाद कमी आई है। 2013 में 145 घरों में चोरी के मामले थाने में दर्ज कराए गए थे। 2014 में यह आंकड़ा भले ही बढ़कर 223 तक पहुंच गया लेकिन 2015 में फिर इसमें कमी आई और आंकड़ा 179 तक घटकर पहुंच गया। 2016 में इसमें और कमी आई और यह आंकड़ा 156 तक पहुंच कर रह गया है।

चोरों की गिरफ्तारी में 2015 सापेक्ष मिली अधिक सफलता

पुलिस ने चोरी रोकने के लिए उठाए गए कदम के तहत 2015 में जहां 137 चोरों को चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा, वहीं 2016 में चोरी के मामले में 169 आरोपित जेल भेजे गए। इसमें वाहन चोरी करने वाले गिरोह के 36 सदस्य भी शामिल हैं। पुलिस ने जिन वाहन चोरों को पकड़ा उनमें सभी के वाहन चोरी के तार बंगाल से लेकर नेपाल तक जुड़े होने की बात सामने आई।

---------------

------

पूर्णिया जिले के थानों में थानावार चोरी के दर्ज मामले

------------------------

थाना - वर्ष 2016 - वर्ष 2015 - वर्ष 2014 - वर्ष 2013

------------------------

केहाट - 46 90 45 46

-----------------------

सदर 64 57 64 44

------------------------

मरंगा 31 23 17 17

------------------------

मुफस्सिल 20 04 14 04

------------------------

धमदाहा 13 11 13 09

------------------------

केनगर 10 08

10 06

------------------------

मधुबनी ओपी 18 15 06 10

-----------------------

सहायक खजांची 90 61 64 34

---------------------

कसबा 16 19 08 10

-----------------------

रूपौली 10 09 11 03

--------------------------------------

कोट के लिए

चोरी की घटनाओं में काफी कमी आई है, वर्ष 2013 के बाद पहली बार 2016 में 156 घरों में ही चोरी के मामले थाने में दर्ज हुए जबकि 2015 में यह आंकड़ा 179 तो 2014 में 223 का था। चोर गिरोहों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार काम कर रही है

निशांत कुमार तिवारी, एसपी

-----------


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.