Move to Jagran APP

पूर्णिया पूर्व के चार पंचायतों में नये चेहरे को मुखिया की कमान

पूर्णिया। प्रखंड के 14 पंचायतों के मतगणना के पहले दिन 4 पंचायत हरदा, कवैया, डिमिया छतरजान

By Edited By: Published: Sun, 29 May 2016 09:58 PM (IST)Updated: Sun, 29 May 2016 09:58 PM (IST)
पूर्णिया पूर्व के चार पंचायतों में नये चेहरे को मुखिया की कमान

पूर्णिया। प्रखंड के 14 पंचायतों के मतगणना के पहले दिन 4 पंचायत हरदा, कवैया, डिमिया छतरजान व बियारपुर पंचायत के मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य व पंच पद का मतगणना संपन्न हुई। घोषित नतीजों में मुखिया पद के लिए सभी पुराने चेहरे चुनाव हार चुके हैं। हरदा पंचायत से मुखिया पद के लिए ¨पकी रानी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी रानी राज को 97 मतों से पराजित किया। ¨पकी रानी को 837 व रानी राज को 740 मत प्राप्त हुआ। वहीं सरपंच पद से ज्योति देवी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी नूतन भारती को 497 मतों से पराजित किया। ज्योति रानी को 1365 मत व नूतन भारती को 868 मत प्राप्त हुआ। वहीं कबैया पंचायत से मुखिया पद के लिए फजलुर रहमान ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी पवन यादव को 68 मतों से पराजित किया। फजलुर रहमान को 1766 मत तथा पवन यादव को 1698 मत प्राप्त हुआ। सरपंच पद के लिए अब्दुल सत्तार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सचिदानंद यादव को 135 मतों से पराजित किया। अब्दुल सत्तार को 1785 मत व सचिदानंद यादव को 1655 मत प्राप्त हुआ। वहीं बियारपुर पंचायत से मुखिया पद से धीरेंद्र यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी मो. अशफाक को 586 मतों से पराजित किया। धीरेन्द्र यादव को 1237 मत व मो. अशफाक को 651 मत प्राप्त हुआ। सरपंच पद से हजरत अली ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी तेज नारायण यादव को 282 मतों से पराजित किया। वहीं डिमिया छतरजान पंचायत से मुखिया पद से प्रदीप साह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी शिव कुमार ¨सह को 1003 मतों से पराजित किया। प्रदीप साह को 2114 मत व शिव कुमार ¨सह को 1111 मत प्राप्त हुआ। डिमिया छतरजान के सरपंच पद से तारानंद ¨सह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी मिथिलेश ठाकुर को 200 मतों से पराजित किया। तारानंद ¨सह को 1271 मत व मिथिलेश ठाकुर को 1071 मत प्राप्त हुआ।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.