Move to Jagran APP

प्रखंडों में धूमधाम से मनाया गया 71वां स्वतंत्रता दिवस

पूर्णिया। प्रखंड क्षेत्र में देश का 71वां स्वाधीनता दिवस पूरे धूमधाम से मनाया गया। बच्चे भी अपने विद्या

By JagranEdited By: Published: Thu, 17 Aug 2017 03:00 AM (IST)Updated: Thu, 17 Aug 2017 03:00 AM (IST)
प्रखंडों में धूमधाम से मनाया गया 71वां स्वतंत्रता दिवस
प्रखंडों में धूमधाम से मनाया गया 71वां स्वतंत्रता दिवस

पूर्णिया। प्रखंड क्षेत्र में देश का 71वां स्वाधीनता दिवस पूरे धूमधाम से मनाया गया। बच्चे भी अपने विद्यालयों में प्रभात फेरी व झांकियां निकाली। प्रखंड कार्यालय में प्रखंड प्रमुख संतोष कुमार राय ने बीडीओ राजकुमार प्रभाकर, सीओ जितेंद्र ¨सह के उपस्थिति में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। मुफस्सिल थाना में प्रभारी थानाध्यक्ष विधानचंद्र, चांदी पंचायत भवन में मुखिया सफिना खातून, डिमिया पंचायत में प्रदीप साह, रजीगंज में अनीता देवी, महाराजपुर में मुखिया श्यामा देवी उपस्थित थे।

loksabha election banner

संस, रूपौली सहयोगी के अनुसार : पूरे प्रखंड में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया । प्रखंड के सभी सरकारी गैर सरकारी संगठनों के बच्चों ने प्रभातफेरी के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं झांकियों का आयोजन किया गया। इस अवसर मुख्यालय के शहीद स्मारक पर वयोवृद्ध स्वतंत्रता सेनानी जगदीश यादव, सीडीपीओ कार्यालय में सुषमा कुमारी, रेफरल अस्पताल में डा. एससी पासवान, रूपौली थाना में थानाध्यक्ष संजीव कुमार, टीकापटी थाना में नंदकिशोर यादव, मोहनपुर ओपी में राजकिशोर मंडल झंडोत्तोलन किया।

संस, हरदा सहयोगी के अनुसार : स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सहायक थाना में थानाध्यक्ष देवराज राय, परमानंद सावित्री महाविद्यालय हरदा में सचिव परमानंद यादव, कन्या मध्य विद्यालय मजरा में प्रधानाध्यापक दिनेश पासवान, गोआसी मुखिया अफरोज आलम, गंगेली मुखिया जुली देवी, मजरा मुखिया बबली देवी, हरदा मुखिया कुमारी ¨पकी रानी सहित सभी सरकारी एवं गैर सरकारी प्रतिष्ठानों में संबंधित अधिकारी ने झंडोत्तोलन किया।

संस, जानकीनगर के अनुसार : पंचायतों में मुखिया, ग्राम कचहरियों में सरपंच थाना एवं पुलिस चौकी चकमका में थानाध्यक्ष शिवशंकरकुमार पंचायत भवन में मुखिया विरेंद्र प्रसाद यादव, टीएच स्कूल खूंट में प्रधानाध्यापक नरेंद्र कुमार यादव, ग्राम कचहरी में सरपंच सुदर्शन सम्राट, अमयरामचकला में मुखिया चन्दारानी सहित विभिन्न सरकारी प्रतिष्ठानों एवं गैर सरकारी संस्थाओं में धूमधाम से झंडोत्तोलन किया गया।

संस, बीकोठी सहयोगी के अनुसार: प्रखंड क्षेत्र में 70वीं स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शान से तिरंगा फहराया गया और झंडे को सलामी दी गई। प्रखंड परिसर में प्रखंड प्रमुख आशा देवी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और झंडे को सलामी दिया। मध्य विद्यालय प्रखंड कालोनी में अध्यक्ष, सुनीता देवी, पंचायत भवन में मुखिया पूनम देवी, बीआरसी भवन में बीईओ नागेश्वर मंडल, आदर्श मध्य विद्यालय बीकोठी में अध्यक्ष रीता देवी ने झंडा फहराया।

संस, डगरूआ सहयोगी के अनुसार। प्रखंड क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस मुख्यालय सहित कई संस्थानों में झंडातोलन कर मनाया गया। प्रखंड कार्यालय में प्रमुख रीतेश कुमार, थाना में थानाध्यक्ष मनीष कुमार, बीआरसी में बीईओ विनायक त्रिपाठी ने झंडा फहराया।

संस, धमदाहा सहयोगी के अनुसार : प्रखंड में झंडोतोलन की शुरूआत एसडीओ आवास से हुई जहां एसडीओ पवन कुमार मंडल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इसके बाद डीएसपी आवास पर डीएसपी एचएस फाखरी, शहीद स्मारक पर समाजसेवी आरतीनाथ ठाकुर, उच्च विद्यालय क्रीड़ा मैदान में एसडीओ पवन मंडल एवं डीएसपी एचएस फाखरी ने परेड की सलामी ली एवं झंडोत्तोलन किया। प्रखंड कार्यालय में प्रमुख रीना देवी ने झंडा फहराया।

संस, भवानीपुर सहयोगी के अनुसार: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रामलाल महाविद्यालय माधवनगर में प्राचार्य डा. दीपाली मंडल, प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवानीपुर में प्रमुख निशा देवी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर प्रकाश मिश्रा कॉपरेटिव बैंक में शाखा प्रबंधक ¨प्रस कुमार भारतीय स्टेट बैंक में शाखा प्रबंधक सूचित कुमार झा पंचायत भवन में मुखिया रीता देवी पशु चिकित्सालय में डॉक्टर विनय कुमार बलदेव उच्च विद्यालय मैं प्रभारी प्रधानाध्यापक विशेश्वर मंडल मांगीलाल कन्या उच्च विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापक अनिल कुमार बलदेव मध्य विद्यालय नए प्रभारी प्रधानाध्यापक दुर्गावती देवी ने झंडा फहराया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.